उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021, उज्ज्वला योजना लिस्ट, उज्ज्वला योजना सूची
Pradhan Mantri Free Gas Connection Yojana
उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आजतक बहुत सी योजनाओं को शुरू किया है इनमें से ही एक योजना है जो महिलाओं के लिए चलाई गई हैं। ताकि देश की महिलाओं को खाना बनाने में कोई परिशानी ना हों। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Scheme) हैं।
इस स्कीम की शुरूआत 1 मई 2016 को श्रीमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गई थी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक ही नारा हैं स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन। उज्ज्वला योजना एक तरह की सामाजिक कल्याण योजना हैं। इस योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया हैं। महिलायें जब रसोई घर में खाना बनाती है, सब्जी बनाती हैं तो उन्हें धुऐं का सामना ना करना पड़े।
इससे पहले जब गांव की औरतें जब खाना बनाती थी तो उन्हें चूल्हे का सहारा लेना पड़ता है और चूल्हे में आपको पता ही है कि लकड़ियां, गोबर के उपले आदि से खाना बनाया जाता हैं। ऐसे में लकड़ियां और उपले जलाने पर खाफी प्रदूषण होता है और यह प्रदूषण महिलाओं और बच्चों के लिए भी हानिकारक होता हैं। इसलिए सरकार ने इन सभी मुद्दों को नजर में रखते हुये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की हैं।
गाय भैंस है तो मिलेगा 60000 रूपये
होली से पहले किसानों के खाते में आयेगें 4000 रूपये
उद्देश्य
PM Ujjwala Yojana का उद्देश्य है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को खाना बनाने के लिए स्वस्थ ईंधन देना हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में सिलेण्डर दिया जाता हैं। जिसका कोई भी रूपया नहीं लिया जाता हैं।
फ्री सिलेण्डर के साथ-साथ एक गैस कलेक्शन भी दिया जाता हैं। आपको पता ही है अभी ग्रामीण इलाकों में चूल्हें पर ही सबकुछ काम किया जाता है। जिससे बहुत धुआं भी निकलता है, इस धुऐं से लोगों के बीच स्वास्थ्य सबंधित खतरा बना रहता हैं। लेकिन अब महिलाओं को सरकार द्वारा तोहफा दे दिया गया हैं। इस तोहफे का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjawala Scheme) रखा गया।
- Kisan Credit Card – केसीसी पर कैसे मिलेगा लाखों का फायदा
- किसान कर्ज माफी योजना 2022 – Kisan Karj Mafi List Madhya Pradesh
PM Ujjwala Yojana योजना की पात्रता
सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता भी रखी है जिन्हें आपकों पूरा करना होत हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिला के नाम से ही दिया जायेगा।
- आपके पास बैंक खाता भी होना चाहिए जो राष्ट्रीयकृत होना चाहिए।
- जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसके घर में पहले से ही गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आपके पास बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) होना चाहिए।
- आवेदक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
उज्जवला योजना हेतु दस्तावेज
PMUY स्कीम का लाभ या गैस कनेक्शन लेने के लिए सरकार ने कुछ दस्तावेज भी रखे हुये है जिन्हें आपकाे लगाना होगा।
- बीपीएल राशन कार्ड
- आपके बीपीएल प्रमाण पत्र भी होना चाहिए जो कि पंचायत प्रधान या नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा अधिकृत हो।
- पहचान पत्र या आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
- 18 वर्ष है या नहीं इसके लिए आधार कार्ड
महत्वपूर्ण बातें PMUY
फ्री गैस कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विचार करना चाहिए।
- स्कीम के तहत बीपीएल परिवारों को 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाना।
- उज्ज्वला योजना के तहत आवेदक को 1600 रूपये की वितीय सहायता प्रदान किया जाना।
- जो भी कनेक्शन दिया जायेगा वो महिला लाभार्थियों के नाम से दिया जायेगा।
- गैस चूल्हा और सिलेण्डर भरवाने की लागत के लिए EMI की सुविधा भी सरकार प्रदान करती हैं।
- फ्री में सिलेण्डर दिया जाता हैं।
- सिलेण्डर खाली होने पर आपको दोबारा भरवाने के लिए पैसे देने होगें।
- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस योजना का कार्यान्वयन कर रहा हैं।
- आप जो भी सिलेण्डर भरवाओगें उस पर आपको सब्सिड़ी भी दी जायेगी।
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – PM Ujjwala Yojana Apply Online 2021
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने आस-पास कोई एलपीजी कम्पनी जो कि गैस कनेक्शन
देती है उस कम्पनी में जाना होगा। कनेक्शन लेने के लिए महिला को ही जाना होगा हां आप अपने पति को भी साथ ले सकती हो लेकिन साइन सा अगूंठा निशानी तो आपको ही लगानी होगी। अपने साथ बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाकर ले जाये। फोटोकॉपी दो-दो करवाकर लेकर जाना है। गैस कम्पनी आपको फार्म देगी उसे सही तरह से भरकर जमा करवाना हैं।
अगर आपको फार्म भरना नहीं आता तो आप किसी की मदद भी ले सकते हों। जब आप फार्म जमा करवाओं तो परिवार के सभी सदस्यों का विवरण वाले दस्तावेज भी जमा करवाने हैं। गैस कनेक्शन लेते समय अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप जब अगला सिलेण्डर भरवाओगें तो उस पर जो सब्सिड़ी मिलती है उसमें से भी आप अपना पैसा कटवा सकते हों।
हमने आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) हिन्दी और अंग्रेजी के दोनों फार्म दे रहे हैं आप अपनी सुविधानुसार फार्म को डाउनलोड करके और प्रिन्ट आउट निकलवाकर भी ले सकते हैं। वैसे आपको गैस कम्पनी भी निशुल्क फार्म देती हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।
यह भी पढ़े:-
PM मुद्रा लोन योजना | View here |
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना | View here |
किसान मानधन योजना | View here |
PMUY Official site | https://pmuy.gov.in/ |
Other Site PM Ujjwala Scheme | https://www.india.gov.in/ |
हमारे गांव सभा की स्थायी पात्र ता कि सूची उपलब्ध नहीं है व्यवस्था कैसे होगा कृपया बताएं।
हमारे गाँव पंचायत कि प्रधानमंत्री आवास सूची पोर्टल पर नहीं दिखता है जिससे आवास नहीं दिया जा सकता। समाधान करने के लिए उचित राय दे
Sir, me, 1.yeres.se,paresan, hu, nahe koye
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
Just a smiling visitant here to share the love (:, btw outstanding pattern. “The price one pays for pursuing a profession, or calling, is an intimate knowledge of its ugly side.” by James Arthur Baldwin.
Mai soni devi mera pradhanmantri ujjwala ke taht canecsn nhi ho rha hai
Kya kre ki ho jaye
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है
Fekuji gas free deke, LPG subsidy utha diya
तुकाराम मिठाराम राठोड
कब की बन्द हो चुकी है योजना फेक न्यूज