प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना पूरी जानकारी – Sukanya Samriddhi Yojana Hindi सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे ले, सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या योजना, समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर, सुकन्या योजना 2022, सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, Sukanya Samriddhi yojana, pm sukanya yojana, pradhan mantri sukanya yojana
PM Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana: हैलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होंगे। दोस्तो आज बात करेगें सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में। सुकन्या समृद्धि योजना केवल बालिकाओं के लिए चलाई गई योजना है। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ सत्र 2015 में किया गया था।
अगर आपके भी घर लडकी है और वह 10 साल से छोटी है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हो। लडकी के अच्छे भविष्य के लिए इस सुकन्या समृद्धि योजना को चलाया गया है। अगर आपके लडकी है तो और आपकी इनकम कम है यानि आप ज्यादा नहीं कमाते और आपको अपनी बेटी के भविष्य की चिन्ता है, उसकी शादी करनी है, तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते हो।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केन्द्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओं-बेटी पढाओं स्कीम के तहत लांच किया गया है। इसमें ब्याज दर 9.2 फीसदी है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना: इस योजना से बालिका के जन्म से लेकर शादी करने तक परिजनों को आर्थिक सहायता और मजबूती मिलती है। यह योजना बालिकाओं के जन्म दर को प्रोत्साहन देने में भी मदद करेगी और इससे घटते लिंगानुपात पर रोक लगेगी। इस योजना से बेटी को पढाई व शादी के लिए पैसे की टेंशन दूर होने में मदद मिलेगी।
पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं
योजना के अन्तर्गत आप अपनी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले आप खाता खुलवा सकते हो। सुकन्या समृद्धि योजना में आप खाता 250 रूपये कम से कम में खुलवा सकते हो और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपये में भी आप खाता खुलवा सकते हो।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कहां खोले
Sukanya Yojana के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंको की अधिकृत शाखा में खाता खुलवा सकते है। आपके आस पास जो भी नजदीक हो आप वहां खाता खुलवा सकते हो। ब्याज दोनों का बराबर ही है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु दस्तावेज
- सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- जमाकर्ता यानि माता-पिता का पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड इनमें से जो भी हो आपके पास।
- जमाकर्ता यानि माता-पिता का पते का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड आदि।
PM सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कितने रूपये में खुलवायें
- खाता खोलने के लिए कम से कम 250 रूपये देने होते है।
- अधिकतम आप 1.5 लाख रूपये तक खाता खुलवा सकते हो।
Pradhan Mantri Sukanya Samridhi Scheme में पैसे जमा कैसे होगें
- आप रूपये नगद यानि कैश जमा कर सकते हो।
- चैक से या डिमांड ड्राफट से भी रूपये जमा सक सकते हो।
- नेट बैकिंग से भी पैसा जमा करवा सकते हो।
सुकन्या समृद्धि योजना के रूपये कब मिलेगें (अकाउन्ट मैच्योर कब होगा)
- जब आपकी बच्ची की उम्र 21 वर्ष हो जायेगी तब आपका खाता मैच्योर हो जायेगा।
- जब आप लडकी की शादी करों 18 के बाद तब भी आप खाता मैच्योर करवा सकते हो।
सुकन्या समृद्धि योजना से होने वाले लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना बहुत से लाभ आपका पैसा इकटठा भी हो जायेगा और आपको पता भी नहीं लगेगा।
- इसमें आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना।
- ब्याज दर 9.2 फीसदी तक मिलता है।
- पीएफ से अधिक ब्याज सुविधा।
- इसें जमा होने वाली राशि पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती का लाभ भी मिलता है।
- अगर आप 1000 रूपये महिने से खाता खोलने पर आपको 6,07,128 रूपये मिलेंगे।
- जब आपकी बच्ची शादी के लायक हो जायेगी तो उसको लगभग 6 लाख रूपये तैयार मिलते है और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।
Sukanya Samridhi Yojana के महत्वपूर्ण तथ्य
- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में एक हजार से लेकर एक लाख पचास हजार रूपये जमा करा सकते हो।
- यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हो।
- 21 साल के बाद खाता बंद हो जाएगा और आपको मिल जायेगा।
- अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जायेगा।
- अकाउंट में अगर पेमेंट लेट हुई तो 50 रूपये की पैनल्टी लगाई जायेगी।
- पोस्ट ऑफिस के अलावा कई सरकारी व निजी बैंक भी इस योजना के तहत खाता खोल रही है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जायेगी।
- आप अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हो।
- जुडवां बच्ची होने पर उसका प्रूफ दिखाकर तीसरा खाता खोल सकते हो।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत आप खाते को कहीं भी ट्रांसफर करा सकते हो।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर
ब्याज दर हमनें आपको चार्ट के रूप में समझाने की कोशिश कर रहे है।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शर्त
खाता खुलवाने के लिए कुछ शर्ते भी है जो आपको फोलो करनी होगी।
- अगर खाताधारक की शादी खाता खोलने के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है तो खाते में रकम जमा नहीं कराई जा सकती।
- अगर खाता 21 साल पूरा होने से पहले बंद कराया जा रहा है तो खाताधारक को यह एफिडेविट देना होगा कि खाता बंद करने के समय उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता सिर्फ भारतीय नागररिक का खोला जा सकता है, जो यहीं रह रहा हो और मैच्योरिटी के वक्त भी यही रह रहा हो, यदि बाद में बच्ची कहीं विदेश में रहने चले जाते है और वहां की नागरिकता ले लेते है, तो रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जायेगा।
प्यारे दोस्तो अब आपको पता लग गया होगा की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, अगर फिर भी आपके कुछ सवाल है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हो।
ज्यादा जानकारी के अधिकारिक साइट पर जायें। https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna
FAQ’s सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े कुछ सवाल
Q-1. सुकन्या योजना काे सरकार ने क्यों चलाया ?
सुकन्या योजना को सरकार ने गरीब लोगों की बेटीयों के लिए चलाया हैं ताकि बेटियों का भविष्य उज्जवल हो सके।
Q-2. सुकन्या योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी के नाम से बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा।
Q-3. सुकन्या योजना में खाता खुलवाने के बाद क्या करना होगा?
Sukanya Yojana में खाता खुलवाने के बाद आपको उसी बैंक के खाते में कुछ राशि जमा करवानी होगी जो कि महिने में 1000 से शुरूआत होती हैं।
Hey very cool site!! Man .. Excellent .. Amazing .. I’ll bookmark your website and take the feeds also…I’m happy to find a lot of useful info here in the post, we need work out more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .
One thought on “सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसका लाभ कैसे ले, Apply Online”
Kanhaiyagupta..madhu Sukanya mein bhi paise Nahin Aaya sar aapse vinati hai ki aap Hamen Itna Hosla de rahe ho sar Sukanya Samriddhi Yojana Khata Hai Sar Kanhaiya madhu.ladkiyan
U b I bank chacharaha.
Maine apni beti Ka per month 5000 jma krna suru kia hai uski age 6year hai..uska Kitna amount banega..
सर सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने कितने पैसे देने पड़ेंगे यह बताइए सर महीने वाइस कितने पैसे देने पड़ेंगे
अच्छी जानकारी है सबको खुलवाना चाहिए खाता इस योजना मे अपनी बेटी के लिए इस योजना को तो हम एलआईसी की कन्या दान पोलोसी कह सकते है ।
Very good
Kanhaiya Gupta Madhu Sukanya Khata Koi Paisa Nahin Aaya sar
Very good