SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें

SSO ID Kaise Banaye – एसएसओ आईडी कैसे बनाई जाती है – मोबाइल फोन से एसएसओ आईडी कैसे बनाते हैं – SSO ID Registration Kaise Kare – SSO ID Rajasthan Login – SSO ID Kaise Banaye Mobile se – SSO ID कैसे बनाये – राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशनSSO Portal

सरकार ने आम नागरिकों के लिए बहुत सी सर्विस चलाई जिनमें कुछ फेमस सर्विस की बात करें तो जैसे सीएससी केन्द्र (CSC Centre), ई-मित्र केन्द्र (e-Mitra Centre) आदि। आज हम ऐसी एक सर्विस के बारे में जानेगें जिसका नाम हैं SSO ID. तो अगर आप भी राजस्थान के निवासी हो और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको एसएसओ आईडी की जरूरत होती हैं राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के अन्दर जो भी वैकेन्सी निकालती हैं तो उसमें ज्यादातर एसएसओ के द्वारा ही फार्म भरवाती हैं और राजस्थान में जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ आप लेना चाहते हों तो आपको एसएसओ आईडी की ही जरूरत होती हैं।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगें कि एसएसओ आईडी कैसे बनायें (SSO ID Kaise Banaye) और यह आपके क्या-क्या काम आ सकती हैं।

SSO ID Kaise Banaye

अगर आप राजस्थान में रहते हों और आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हों तो उसके लिए आपको एसएसओ आईडी की जरूरत होती हैं इसके अलावा अगर आप राजस्थान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको नौकरी के आवेदन करने के लिए भी एसएसओ आईडी की जरूरत होती हैं।

SSO ID Kaise Banaye - मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
SSO ID Kaise Banaye

एसएसओ आईडी का पूरा नाम Single Sign On ID यानि एक ही प्लेटफार्म पर सभी कुछ उपलब्ध होना। राजस्थान सरकार ने मल्टीपल सर्विस को एसएसओ आईडी के साथ ही जोड़ दिया हैं और जितनी भी सरकारी योजनायें, जितने भी सरकारी नौकरी के फार्म, खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कार्ड, जन आधार कार्ड, चिरंजीवी योजना, मनरेगा योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि पोपूलर सेवाओं को भी एसएसओ आईडी के साथ जोड़ा गया हैं। राजस्थान सरकार को इसके लिए 2017 में स्मार्ट गर्वनेन्स अवार्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

इसके अलावा SSO ID में वो सभी कार्य भी होते हैं जो एक ई-मित्र केन्द्र सर्विस प्रोवाइड करवाता हैं यानि आप स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर जो काम ई-मित्र (e-Mitra) करता हैं वो अब आप स्वयं भी कर सकते हों।

SSO ID Kaise Banaye

एसएसओ आईडी बनाने का उद्देश्य

आज के युवा जहां आगे बढ़-चढ़कर पढाई करने में लगे हुये हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे युवाओं को सरकारी नौकरी के आवेदन करने के लिए किसी ना किसी वेबसाइट की जरूरत होती हैं अब आपको तरह-तरह की वेबसाइटों के चक्कर में नहीं पड़ना हैं क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा अब एक ही साइट पर सभी नौकरी के आवेदन डाल दिये गये हैं उस साइट का नाम हैं एसएसओ पोर्टल। अब आप स्वयं एसएसओ पार्टल पर जाकर खुद की एसएसओ आईडी बनाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हों।

वहीं अगर योजनाओं की बात करें तो पहले राजस्थान के नागरिकों को पच्चास तरह की साइटों पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने होते थे, तो ऐसे में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था क्योंकि सभी साइटों पर अलग-अलग तरीके होते थे लेकिन अब एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) के आने के बाद यह सभी काम बड़े आसान हो गये हैं यानि अब आप एक ही साइट पर राजस्थान में चलने वाली ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हों।

सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ

छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना – 15000 रू कृषि विषय लेने पर

SSO ID से होने वाले फायदे/SSO ID Kaise Banaye

प्‍यारे दोस्‍तों यह एक ऑनलाइन पोर्टल हैं जिसमें आप स्‍वयं घर पर रहकर ही अपने ऑनलाइन काम कर सकते हों। ज्‍यादातर राजस्‍थान में होने वाले ऑनलाइन काम एस एस ओ से ही किये जाते हैं।

  • सबसे बडा फायदा है क‍ि आपको फ्री में ई म‍ित्र/E-mitra म‍िल जाता है यानि आप ई म‍ित्र पर जो भी वर्क क‍िया जाता है वो सब आप SSO ID से कर सकते हो।
  • आप सरकारी फार्म यानि ऑनलाइन फार्म भी भर सकते हो क्‍योंकि राजस्‍थान में सभी सरकारी भर्तीयों के फार्म SSO ID से ही भरे जाते है।
  • आप राजस्‍थान की सबसे बडी सेवा/योजना जन आधार कार्ड बना सकते हो और उसमें करेक्‍शन भी कर सकते हो।
  • मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
  • छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
  • नल, ब‍िजली ब‍िल, टेलीफोन ब‍िल घर बैठे भर सकते हो।
  • मोबाइल में र‍िचार्ज, मोबाइल पोस्‍टपेड ब‍िल भुगतान भी कर सकते हो।
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
  • जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्‍टर से मुलाकात बुक कर सकते हो।
  • आप GST/ITR Filling कर सकते हो।
  • SSO Id से और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।

SSO ID से होने वाले फायदे

  • (Employment Exchange) रोजगार का रजिस्ट्रेशन स्वयं कर सकते हों और भत्ते के लिए अप्लाई कर सकते हों।
  • श्रमिक कार्ड (Labour Card) के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति का आवेदन कर सकते हों।
  • दुकान (Business Registration) का रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसएसओ आईडी ही काम आती हैं।
  • खोये हुये दस्तावेजों की FIR कर सकते हों।
  • बिजली के नये कनेक्शन की फाइल लगा सकते हों।
  • इंदिरा गॉंधी अरबन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हों।
  • इंदिरा रसोई योजना के लिए आवेदन कर सकते हों।
  • बेरोजगार व्यक्ति जॉब सर्च कर सकता हैं।
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अप्लाई कर सकते हों।
  • नल के कनेक्शन की फाइल लगा सकते हों।
  • राज सम्पर्क पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज भी कर सकते हो।
  • यूनिर्वसिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हों।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के आवेदन
  • महात्मा गॉंधी आयुष्मान भारत योजना के लिए अप्लाई करके लाभ ले सकते हों।
  • और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ SSO ID बनाकर ले सकते हों।

SSO के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें

दोस्‍तो एसएसओ आईडी बनाना ब‍िल्‍कुल आसान है और एसएसओ आईडी आप अपने फोन से या कम्‍प्‍यूटर क‍िसी से भी बना सकते हो। SSO ID बनाने के ल‍िए आपके पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड या ई आई डी ये तीनो में से आपके पास कोई भी एक का होना जरूरी है। क्‍योंकि एसएसओ आई डी में इनमें से क‍िसी एक को रजिस्‍टर्ड करना अनिवार्य होता है हम आपको राय देंगे क‍ि आप आधार कार्ड से एसएसओ आई डी बनाओं। SSO ID बनाने के ल‍िए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। उसके बाद नीचे बताये गये अनुसार करना है। साइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Registration पर क्लिक करना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज होगा।
  • यहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें जैसे Citizen, Udhyog, Govt. Employee, Jan Aadhar, Bhamashah और Google.

नोट:- इसमें तीन ऑप्शन दिखाई गये हैं तो हम आपको बता देते हैं कि यह क्या-क्या काम आते हैं।

Different Type of SSO ID Kaise Banaye

1-Citizen: इसका मतलब है कि राजस्थान या देश के किसी भी राज्य में रहने वाला एक आम नागरिक को सिटीजन सर्विस का ही उपयोग करके अपनी एसएसओ आईडी बना सकता हैं।

2-Udhyog: इसमें जैसा कि आपको नाम से ही पता लग पा रहा हैं कि यह ऑप्शन उद्योग वालों के लिए हैं।

3-Govt. Employee: इस वाले ऑप्शन में जो राजस्थान के सरकारी कर्मचारी हैं वो इस ऑप्शन पर टिक करके अपनी आईडी बनायेगें।

  • तो अगर आप एक आम नागरिक (देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति) हो तो आपको सिटीजन (Citizen) वाले ऑप्शन पर टिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन और दिखाई देगें।
  • अब आपके पास इनमें से जो भी आप उस पर क्लिक करके अपनी एसएसओ आईडी बना सकते हों।
  • जन आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड के द्वारा केवल राजस्थान के नागरिक/लोग ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई व‍िन्‍डो ओपन होगी, आप अपने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड या फ‍िर अपनी गूगल की आई डी यानि अपनी ई मेल आई डी से भी लॉगिन कर सकते हो। मान लो क‍ि आपने आधार कार्ड से लॉगिन करना है।

SSO ID Kaise Banaye

How to Creat New SSO ID

आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नम्‍बर पूछा जायेगा आपको अपना आधार नम्‍बर डालना होगा। आधार नम्‍बर डालने के बाद आपके बास दो ऑप्‍शन आयेगें एक तो ओटीपी का और दूसरा आधार बायोमेट्रिक आप कोई भी एक ऑप्‍शन पर क्लिक करें, आप ओटीपी के ऑप्‍शन पर क्लिक करना और फ‍िर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर जो आधार कार्ड से रजिस्‍टर्ड है उसी पर ओटीपी आयेगा।

आप ओटीपी डाल देना उसके बाद आपसे नया पासवर्ड मांगेगा आपको वो पासवर्ड डालना होगा जो आपको याद रहे। फ‍िर अपना मोबाइल नम्‍बर और लास्‍ट में कैप्‍चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ नीचे द‍िखाये गये इमेज के अनुसार पेज शो होगा। अब आपको सभी ऑप्‍शन को भरना होगा फ‍िर आपको Update के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। बस अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है अब आप अपने ऑनलाइन फार्म, भामाशाह कार्ड, ब‍िल भुगतान कुछ भी कर सकते हो और ई-म‍ित्र की सभी सुविधाओं को घर बैठे यूज कर सकते हो।

Gmail Se SSO ID Kaise Banaye

  • Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देश का कोई भी नागरिक/व्यक्ति अपनी एसएसओ आईडी बना सकता हैं।
  • तो चलिए गूगल वाला सबसे सरल ऑप्शन हैं इसके द्वारा SSO ID कैसे बनाई जाती हैं वो बताते हैं।
  • अब आपको Google वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

SSO ID Kaise Banaye

  • गूगल पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपसे लॉगिन करने के लिए पूछा जायेगा तो अब आपको अपनी मेल आई डी (G-Mail ID वो ही हैं जिससे आपकी प्ले स्टोर की आईडी बनी हुई हैं/अगर आपके पास मेल आईडी नहीं है तो आपको पहले मेल आईडी बनानी होगी) यहां डालनी हैं।
  • मेल आईडी डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपनी G-MAIL ID का पासवर्ड डालना हैं।
  • पासवर्ड डालने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां सबसे उपर आपका यूजर नेम (Digital Identity, SSO ID/Username) आयेगा जो कि ईमेल आईडी ही हैं आप चाहे तो इसे चेन्ज भी कर सकते हों।
  • उसके बाद आपको नीचे पासवर्ड डालने हैं पासवर्ड में आपको एक बड़ा अक्षर अंग्रेजी का, गणित की संख्या और स्पेशल कैरेक्टर (@/#/$) लगाना हैं वैसे हमने नीचे ईमेज में भी बताया हुआ हैं।
  • अब वापस उसी पासवर्ड को नीचे टाइप करना हैं।
  • उसके बाद नीचे दो ऑप्शन आयेगें मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी आपको इन दोनों में से किसी एक को टाइप करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Register पर क्लिक करना हैं।
  • रजिस्टर्ड पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने मैसेज आ जायेगा कि आपका Registration Successful हो चुका हैं यानि आपकी एसएसओ आईडी (SSO ID) बन चुकी हैं।
  • अब आपको OK पर क्लिक करना हैं।

SSO ID Login Kaise Kare

उपर जितने भी स्टेप बताये उसके अनुसार अब आपकी SSO ID बन चुकी हैं और आपको User Name और Password भी मिल चुका हैं।

  • अब आपके सामने Login को पेज ओपन हो जायेगा यहां अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना हैं।
  • अब आपको नीचे वाले कॉलम में कैप्चा कोड़ डालना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Login के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल पेज ओपन हो जायेगा।

SSO ID Profile Update

  • अब आपके सामने आपकी एसएसओ प्रोफाइल आ जायेगी।
  • SSO ID को काम में लेने से पहले आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी हैं।
  • अब आपको सबसे पहले अपना नाम (First Name & Last Name) डालना हैं।
  • उसके बाद अब आपको अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) डालनी हैं।
  • अब आपको फोन नम्बर, ईमेल, और अपने आधार नम्बर को वेरिफाई करना हैं।
  • फोन नम्बर डालने के लिए आपको पेन्सिल वाले बटन पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे ईमेज में बताया हुआ हैं।
  • पेन्सिल बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फोन नम्बर डालना हैं और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके फोन में OTP आ गया होगा उसे यहां डालकर Validate OTP पर क्लिक करके अपने नम्बर को Verify करना हैं।
  • इसी प्रकार आपको ईमेल आईडी और आधार नम्बर को भी वेरिफाई करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Update बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) ओपन हो जायेगा।

दोस्तों अब फाइनली आपकी एसएसओ आईडी (SSO ID) बनकर तैयार हो चुकी हैं अब आपको SSO Portal पर कुछ एप दिखाई देगी, आप इन सभी एप को अपनी एसएसओ आईडी से काम में ले सकते हों और जो भी सर्विस आपको काम में लेनी हैं वो आप ले सकते हों। इसमें आपको e emitra की एप भी दिखाई देगी आप इस पर क्लिक करके ई मित्र द्वारा दी जा रही सभी सर्विस को यूज कर सकते हों।

बिना ईमित्र के करें अपना काम

अगर आप स्‍टूडेन्‍ट हों और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हो तो सीधी सी बात हैं आपकों नौकरी के लिए फार्म भी भरना होता हैं। आप अभी तक यह फार्म ईमित्र पर जाकर ही ऑनलाइन करवाते हों। लेकिन क्‍या आपको पता हैं कि आप खुद भी घर बैठे अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों। जी हां दोस्‍तों आप हमारे द्वारा बतायें गये तरीके अपनी खुद की आईडी बना सकते हों और ईमित्र की लगभग सभी सर्विसों का लाभ उठा सकते हों। इसमें एक समस्‍या भी हैं अब वो क्‍या हैं। इसमें आपकों लिमिट मिलती हैं यानि आप एक सर्विस को एक महिने में लगभग 4-5 बार ही इस्‍तेमाल कर सकते हों।

Rajasthan SSO ID Help Desk Number

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर अगर आपको एसएसओ आईडी बनाने या पोर्टल की सर्विस से रिलेटेड कोई समस्या आती हैं तो एसएसओ का हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री भी दिया गया हैं आप इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हों।

यह भी पढ़े

जन सूचना पोर्टल राजस्थान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्‍थान
पालनहार योजना राजस्थान
श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म

FAQs – SSO ID के बारे में जानकारी

प्रश्‍न 1 – एसएसओआईडी कौन-कौन बना सकता हैं?
sso id कोई भी बना सकता हैं और बनाना बिल्‍कुल आसान हैं।

प्रश्‍न 2 – एसएस ओ आईडी कैसे बनाये? (SSO ID Kaise Banaye)
दोस्‍तों एस एस ओ आईडी आप अपने कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप या फिर अपने मोबाइल फोन से भी बना सकते हों।

प्रश्‍न 3- यह क्‍या-क्‍या काम आती है?
यह आईडी बनने के बाद आपके सामने एक पोर्टल ओपन होता हैं जिससे आप सरकारी नौकरी के फार्म, जन आधार कार्ड, ईमित्र की सभी सेवायें जैसे नल व बिजली के बिल जमा करना, छात्रवृत्ति के फार्म और बहुत से प्रकार के काम स्‍वयं कर सकते हों

प्रश्‍न 4 – एस एस ओ आईडी कहां से बनायें?
एस एस ओ आईडी बनाने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जायें अगर आपको खुद से आईडी बनाना नहीं आता हैं तो आप किसी भी सायबर कैफे या फिर ईमित्र की दुकान पर भी जाकर अपनी sso id बनवा सकते हों।

प्रश्न 5 – क्या SSO ID से ही छात्रवृत्ति मिलेगी?
जी हां दोस्तों आपको छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए एसएस ओ आईडी बनवानी ही पड़ेगी तभी आप छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों।

प्रश्न 6 – एसएसओ आईडी कैसे खोलें?
SSO ID खोलने के लिए आपको SSO Portal पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद आपको लॉगिन करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

प्रश्न 7 – sso id kya hoti hai एस एस ओ आई डी क्या होती हैं?
एस एस ओ आईडी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई हैं जो कि राजस्थान मे मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम में आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *