sso id kaise banaye, एसएसओ आईडी कैसे बनती है, राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगइन, How to creat SSO id
दोस्तो आज हम बात करेंगे एसएसओ आई डी के बारे में, कि SSO ID Kaise Banaye एसएसओ आई डी सरकार ने क्यों चलाई और अगर आप राजस्थान के निवासी हो और किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए एसएसओ आई डी कितनी आवश्यक है।
SSO ID Kaise Banaye
एसएसओ आईडी का पूरा नाम है Single Sign On ID यानि कि एक ही प्लेटफार्म पर सभी कुछ उपलब्ध होना। दोस्तो राजस्थान सरकार ने एसएसओ आई डी के जरिये जितने भी सरकारी योजनायें, जितने भी सरकारी फार्म, खादय सुरक्षा, श्रमिक कार्ड, जन आधार कार्ड आदि पोपूलर सेवाओं को एसएसओ आई से जोडा गया। SSO ID आपको मल्टीपल सर्विस उपलब्ध करावाती है। जिसके लिए राजस्थान सरकार को इसके लिए स्मार्ट गर्वनेन्स अवार्ड द्वारा 2017 में सम्मानित भी किया गया। SSO ID मेंं वो सभी कार्य होते है जो एक ई मित्र सर्विस प्रोवाइड करवाता है यानि आप एसएसओ आई डी बनाकर जो काम ई मित्र से होते है वो सभी काम आप अपनी खुद की SSO ID बनाकर भी कर सकते हों।

SSO ID से होने वाले फायदे
- सबसे बडा फायदा है कि आपको फ्री में ई मित्र/E-mitra मिल जाता है यानि आप ई मित्र पर जो भी वर्क किया जाता है वो सब आप SSO ID से कर सकते हो।
- आप सरकारी फार्म यानि ऑनलाइन फार्म भी भर सकते हो क्योंकि राजस्थान में सभी सरकारी भर्तीयों के फार्म SSO ID से ही भरे जाते है।
- आप राजस्थान की सबसे बडी सेवा/योजना भामाशाह कार्ड बना सकते हो और उसमें करेक्शन भी कर सकते हो।
- मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
- छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
- नल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल घर बैठे भर सकते हो।
- मोबाइल में रिचार्ज, मोबाइल पोस्टपेड बिल भुगतान भी कर सकते हो।
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
- जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर से मुलाकात बुक कर सकते हो।
- आप GST/ITR Filling कर सकते हो।
- SSO Id से और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।
SSO के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
दोस्तो एसएसओ आईडी बनाना बिल्कुल आसान है और एसएसओ आईडी आप अपने फोन से या कम्प्यूटर किसी से भी बना सकते हो। SSO ID बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड या ई आई डी ये तीनो में से आपके पास कोई भी एक का होना जरूरी है। क्योंकि एसएसओ आई डी में इनमें से किसी एक को रजिस्टर्ड करना अनिवार्य होता है हम आपको राय देंगे कि आप आधार कार्ड से एसएसओ आई डी बनाओं। SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। उसके बाद नीचे बताये गये अनुसार करना है। साइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Registration पर क्लिक करना होगा।



रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपकेे सामने नई विन्डो ओपन होगी, आप अपने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड या फिर अपनी गूगल की आई डी यानि अपनी ई मेल आई डी से भी लॉगिन कर सकते हो। मान लो कि आपने आधार कार्ड से लॉगिन करना है।



How to Creat New SSO ID
आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नम्बर पूछा जायेगा आपको अपना आधार नम्बर डालना होगा। आधार नम्बर डालने के बाद आपके बास दो ऑप्शन आयेगें एक तो ओटीपी का और दूसरा आधार बायोमेट्रिक आप कोई भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें, आप ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है उसी पर ओटीपी आयेगा।



आप ओटीपी डाल देना उसके बाद आपसे नया पासवर्ड मांगेगा आपको वो पासवर्ड डालना होगा जो आपको याद रहे। फिर अपना मोबाइल नम्बर और लास्ट में कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ नीचे दिखाये गये इमेज के अनुसार पेज शो होगा। अब आपको सभी ऑप्शन को भरना होगा फिर आपको Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। बस अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है अब आप अपने ऑनलाइन फार्म, भामाशाह कार्ड, बिल भुगतान कुछ भी कर सकते हो और ई-मित्र की सभी सुविधाओं को घर बैठे यूज कर सकते हो।



SSO New Update
प्यारे मित्रों एसएसओ आईडी में दी जाने वाली सर्विसेज में कुछ सर्विसों में अपडेट आई हैं। यानि इसमें बहुत सी योजनओं को और शामिल किया गया हैं। जैसे उदाहरण के लिए पहले भामाशाह कार्ड राजस्थान में चलता था लेकिन अब इस कार्ड को बन्द करके जन आधार कार्ड चला दिया गया हैं। तो सीधी सी बात हैं भामाशाह का ऑप्शन हटाकर अब जन आधार योजना का नया ऑप्शन लगा दिया हैं। सरकार समय-समय पर अपने काम को लेकर अपडेट करती रहती हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं।
बिना ईमित्र के करें अपना काम
अगर आप स्टूडेन्ट हों और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हो तो सीधी सी बात हैं आपकों नौकरी के लिए फार्म भी भरना होता हैं। आप अभी तक यह फार्म ईमित्र पर जाकर ही ऑनलाइन करवाते हों। लेकिन क्या आपको पता हैं कि आप खुद भी घर बैठे अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों। जी हां दोस्तों आप हमारे द्वारा बतायें गये तरीके अपनी खुद की आईडी बना सकते हों और ईमित्र की लगभग सभी सर्विसों का लाभ उठा सकते हों। इसमें एक समस्या भी हैं अब वो क्या हैं। इसमें आपकों लिमिट मिलती हैं यानि आप एक सर्विस को एक महिने में लगभग 4-5 बार ही इस्तेमाल कर सकते हों।
यह भी पढ़े
वीडियों में जानकारी के लिए यहां देखें
Thank you ever so for you blog post.Thanks Again. Really Great.
I am so grateful for your article.Much thanks again. Really Great.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
nice and useful content for every users
Hello
Nice
Mathar khan
any problem agar ho to 8302709871 con. num.
sorry