Soil Health Card Scheme – मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, Soil Health Card Scheme, सॉइल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम 2022 आवेदन कैसे करें

बात करेगें किसानों को लेकर, जैसा कि आपको पता है कि सरकार आये दिन किसानों को लेकर कोई ना कोई योजना निकालती रहती हैं क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश के किसानों की वजह से ही देश के सभी लोगों को खाने के लिए अन्न व अन्य खाने योग्य सामग्री प्राप्त होती है। किसान भाई खेती करेगें तभी तो देश के लोगों को खाने को मिलेगा, इसलिए सरकार सभी किसानों को के लिए फायदे वाली योजनाऐं लेकर आती रहती हैं। अब ऐसे में ही सरकार देश के युवा किसानों को लेकर बड़ी योजना लेकर आई हैं जिसका नाम हैं Soil Health Card Scheme। देश के युवा किसानों को सरकार 3.75 लाख रूपये देगी। यह रूपये कैसे मिलेगें तो आपको नीचे दिये गये निर्देशों को फोलो करना हैं।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्देश्य

केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के नये और जवान किसान यानि युवा किसानों के लिए नई योजना चलाई हैं। योजना का नाम Soil Health Card Scheme हैं। इस योजना के तहत देश के युवा किसानों को नया रोजगार मिलेगा। दरअसल (Because) सरकार का एक ही उद्देश्य है 2022 तक देश के किसानों की आय दुगुनी करना। इसी लक्ष्य को मध्यनजर रखते हुये सरकार आये दिन किसानों को बड़ी-बड़ी योजनाऐं लेकर आती रहती हैं। मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन योजना (Soil Health Card Scheme) से देश के युवा किसानों को रोजगार के अवसर मिलेगें। इस स्कीम से युवाओं में नया जोश और खुद का काम करने की जागरूकता जागेगी।

Soil Health Card Scheme – मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना

युवाओं रोजगार देने में सरकार उनकी मदद करेगी।

  • इस योजना से युवा किसानों को ग्रामीण स्तर पर मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना कर सकते हैं।
  • सरकार प्रयोगशाला बनाने के लिए 3.75 लाख रूपये देगी।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ कैसे ले

सरकार के मुताबिक यदि स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी समितियां, किसान समूह या किसान उत्पादक संगठन इस प्रयोगशाला को स्थापित करता है तो उन्हें भी यह सहायता मिलेगी।

  • दरअसल एक प्रयोग शाला खोलने में लगभग 5 लाख रूपये खर्चा आ सकता हैं।
  • सरकार आपको 75 फीसदी यानि 3.75 लाख रूपये की सहायता देगी।
  • मिटटी का नमूना, परिक्षण करने एवं सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 300 प्रति नमूना प्रदान किया जायेगा हैं।
  • किसान अगर लैब खोलने का इच्छुक है या अन्य संगठन इच्छुक है तो प्रयोगशाला खोल सकते हैं।
  • प्रयोग खोलने के लिए आप अपने जिले के उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक या उनके कार्यालय में प्रस्ताव दे सकते हैं।

ऐसे शुरू करें

आपको प्रयोगशाला में उपजाउ मिटटी की जांच करनी होती हैं। प्रयोगशाला आप दो तरीको से खोल सकते हों।

1) पहला तो आप प्रयोगशाला के लिए एक दुकान किराये पर लो उसमें खुद की प्रयोगशाला खोलो।

2) दूसरा आप ऐसी प्रयोगशाला भी खोल सकते हो जिसे आप कही पर भी ले जा सकते हो यानि आप यो भी कह सकते हो मोबाइल मृदा वैन।

  1. पहले वाले तरीके में आपकों ऐसी मिटटी को जांचना होगा जो किसी के द्वारा आपकी प्रयोगशाला में लायी जा रही हैं
  2. और उसके बाद जो रिपोर्ट आयेगी उसे आप या तो प्रिंट आउट निकाल या उसे ई-मेल के जरिए भी आप भेज सकते हों।
  3. मिटटी जांच प्रयोगशाला को आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हों। जब आपका विश्वास बढ़ता जायें।
  4. अगर आपका काम बढता जाये तो आप इसे आगे और बड़ा कर सकते हों।
  5. इसके अलावा आप कारोबारी खाद्य उद्योगों पर भी फोकस कर सकते हो।
  6. जो कम्पनियां बीज, जैव ईंधन, उर्वरक, कृषि मशीनरी आदि बनाती है आप इन कम्पनियाें को भी अपनी सर्विस दे सकते हों।

जरूरी सूचना

इस तरीके आप अपना खुद का रोजगार खोल सकते हो और आप खेती किसानी के अलावा अपना साइड बिजनेस भी चलाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हों। हमारा उद्देश्य केवल आपको योजना के बारे में बताना हैं अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीक में सम्बन्धित कृषि विभाग में सम्पर्क करना होगा और अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आवेदन कैसे करें

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना को अप्‍लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको नीचे दिये गये निर्देशों को फोलो करना होगा।

  • योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको Login का ऑप्‍शन दिखेगा इस पर क्लिक करना हैं।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना राज्‍य सलेक्‍ट करना हैं और फिर Continue पर क्लिक करना हैं।
Soil Health Card Scheme
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे की तरफ New Registration का ऑप्‍शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Soil Health Card Scheme Apply Online

अब आपको Organization Details, Language, User Details, login Account Details यह सभी जानकारी लेकर सब्मिट करना है। सभी जानकारी भरने के बाद आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड आ जायेगा इसे वापस होम पेज पर जाकर दोनों को डालकर आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों। इस प्रकार आप मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme) का लाभ ले सकते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *