अल्पकालीन फसली ऋण सूचना कैसे देखें – Short Term Crop Loan Rajasthan

Short Term Crop Loan Rajasthan, अल्पकालीन फसली ऋण सूचना कैसे देखें – KCC, किसान लोन कैसे चैक करें, अल्पकालीन फसल ऋण सूची

छोटी अवधि के लिए लिया गया लोन अल्पकालीन फसली ऋण (Short Term Crop Loan Rajasthan) कहलाता हैं। फसल ऋण को अल्पावधि ऋण भी कहा जाता हैं। इस तरह से किसान जरूरत पढ़ने पर जैसे जुताई, बुवाई, निराई, प्रत्यारोपण, बीजों, उर्वरकों, कीटनाशकों आदि से खेत में पैदावार बढ़ाने के लिए छोटी अवधि का लोन लेता है। इन्हें ही अल्पावधि ऋण या अल्पकालीन फसली ऋण कहा जाता हैं।

अब हम आपकों यह बतायेगें कि किसान फसल के लिए जो लोन या ऋण लेता है उसकी सूचना कैसे प्राप्त करें। यह सूचना आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से आसानी से प्राप्त कर सकते हों और यह बिल्कुल आसान हैं।

अल्‍पकालीन फसली ऋण के फायदे

इस अल्‍पकालीन फसली ऋण से किसानो को फायदा ही फायदा हैं। क्‍योकि किसान इस योजना के तहत अपनी फसल पर लोन ले सकता हें। जिससे वो साहूकारो के अधिक ब्‍याज दर वाले ऋण से बच सकता हैं। किसान इस ऋण से अपनी फसल की समय पर बुवाई कर सकता हैं। इसके तहत किसान को सरकार खरीफ व रबी की फसल की बुवाई करने के लिए ऋण प्रदान करेगी जिससे वो साहूकारो से ऋण लिए बिना अपनी फसल की बुवाई कर सके।

अल्पकालीन फसली ऋण सूचना कैसे देखें - Short Term Crop Loan Rajasthan
फसल ऋण माफी सूचना

Short Term Crop Loan Rajasthan

किसान को अल्पकालीन ऋण या छोटी अवधि का लोन लेने के लिए सम्बन्धित विभाग में फार्म भरना होता हैं। यह लोन लेने के लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होना जरूरी हैं।

अब मान लो कि आपने फसली ऋण के लिए अप्लाई तो कर दिया लेकिन उसकी लिस्ट कैसे देखें की आपका फसली ऋण जारी हुआ हैं या नहीं। Short Term Crop Loan की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान जन सूचना का पोर्टल खुल जायेगा। यहां दो ऑप्शन दिखाई देगें।

  • स्वयं की अल्पकालीन फसली ऋण राशि की सूचना प्राप्त करें
  • बैंक, ब्रांच एवं पैक्स वार वितरित अल्पकालीन फसली ऋण सूचना प्राप्त करें

अगर आप खुद का स्टेटस देखना चाहते हो कि आपको फसली ऋण मिला है या नहीं

तो आपको पहले वाले ऑप्शन यानि स्वयं की अल्पकालीन फसली ऋण (Short Term Crop Loan Rajasthan) राशि की सूचना प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नम्बर पूछा जायेगा। जब आप छोटी अवधि के लोन/कर्ज के लिए फार्म भरते हो या अप्लाई करते हो तो आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर दिये जाते हैं। बस उस रजिस्ट्रेशन नम्बर को यहां डालना है और उपर आपको अपनी बैंक का नाम यानि जिले का नाम सलेक्ट करना हैं और नीचे खोजे पर क्लिक करना हैं। फिर आपकी पूरी सूचना आ जायेगी।

लोन मिला है या नहीं कैसे चैक करें

अब मान लो कि आपको खुद का और अपने मिलने वालों की पूरी सूचना देखनी है तो आपको दिये गये लिंक पर करना हैं। अब आपको दूसरे नम्बर वाला ऑप्शन यानि बैंक, ब्रांच एवं पैक्स वार वितरित अल्पकालीन फसली ऋण सूचना प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।

list of Short Term Crop Loan Rajasthan jan suchna portal
अल्पकालीन फसली ऋण
  • अब आपके सामने राजस्थान के पूरे जिले (बैंक का नाम) आ जायेगें।
  • जिसमें कुल पंजीकरण, पैक्स द्वारा स्वीकृति, शाखा द्वारा स्वीकृति, ऋण स्वीकृत, Documentation Completed, DMR Created, नया किसान पंजीकरण, स्वीकृति राशि रूपये, विवरण यह सभी जानकारी आ जायेगी।
  • अब आपको अपने जिले यानि बैंक के सामने लॉस्ट में नीले रंग में अधिक जानकारी मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद शाखा के अनुसार यानि आपके गांव के अनुसार लिस्ट आयेगी उसमें भी लॉस्ट में अधिक जानकारी पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पैक्स का नाम आयेगा उसके सामने भी अधिक जानकारी पर क्लिक करें।
Short Term Crop Loan List
राजस्थान फसली ऋण सूचना

फाइनली अब आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जायेगी। इसमें आपको अपने जिले (बैंक का नाम), शाखा का नाम, पैक्स का नाम, आवेदन संख्या, किसान का नाम, पिता का नाम, बैंक खाता संख्या, स्वीकृति राशि यानि आपका कितना लोन स्वीकृत हुआ है और लॉस्ट में स्थिति दिखाई देगी। इस तरीके से आप राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण की सूचना प्राप्त कर सकते हों।

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2022 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म
Free Smart Phone Yojana Rajasthan – महिलाओं को मिलेगें फ्री में स्मार्टफोन
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *