अल्पकालीन फसली ऋण सूचना कैसे देखें – Short Term Crop Loan, KCC, किसान लोन कैसे चैक करें, अल्पकालीन फसल ऋण सूची
अल्पकालीन फसली ऋण
अल्पकालीन फसली ऋण: छोटी अवधि के लिए लिया गया लोन अल्पकालीन फसली ऋण कहलाता हैं। फसल ऋण को अल्पावधि ऋण भी कहा जाता हैं। इस तरह से किसान जरूरत पढ़ने पर जैसे जुताई, बुवाई, निराई, प्रत्यारोपण, बीजों, उर्वरकों, कीटनाशकों आदि से खेत में पैदावार बढ़ाने के लिए छोटी अवधि का लोन लेता है। इन्हें ही अल्पावधि ऋण या अल्पकालीन फसली ऋण कहा जाता हैं।
अब हम आपकों यह बतायेगें कि किसान फसल के लिए जो लोन या ऋण लेता है उसकी सूचना कैसे प्राप्त करें। यह सूचना आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से आसानी से प्राप्त कर सकते हों और यह बिल्कुल आसान हैं।
Short Term Crop Loan सूचना राजस्थान
किसान को अल्पकालीन ऋण या छोटी अवधि का लोन लेने के लिए सम्बन्धित विभाग में फार्म भरना होता हैं। यह लोन लेने के लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होना जरूरी हैं।
अब मान लो कि आपने फसली ऋण के लिए अप्लाई तो कर दिया लेकिन उसकी लिस्ट कैसे देखें की आपका फसली ऋण जारी हुआ हैं या नहीं। Short Term Crop Loan की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान जन सूचना का पोर्टल खुल जायेगा। यहां दो ऑप्शन दिखाई देगें।
- स्वयं की अल्पकालीन फसली ऋण राशि की सूचना प्राप्त करें
- बैंक, ब्रांच एवं पैक्स वार वितरित अल्पकालीन फसली ऋण सूचना प्राप्त करें
अगर आप खुद का स्टेटस देखना चाहते हो कि आपको फसली ऋण मिला है या नहीं
तो आपको पहले वाले ऑप्शन यानि स्वयं की अल्पकालीन फसली ऋण राशि की सूचना प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नम्बर पूछा जायेगा। जब आप छोटी अवधि के लोन/कर्ज के लिए फार्म भरते हो या अप्लाई करते हो तो आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर दिये जाते हैं। बस उस रजिस्ट्रेशन नम्बर को यहां डालना है और उपर आपको अपनी बैंक का नाम यानि जिले का नाम सलेक्ट करना हैं और नीचे खोजे पर क्लिक करना हैं। फिर आपकी पूरी सूचना आ जायेगी।
- एक परिवार एक नौकरी योजना 2020
- किसानों को मिली बड़ी सौगात – अगर आप किसान है तो जरूर देखें
- पालनहार योजना लाभार्थी सूची
- पीएम किसान योजना स्टेटस
लोन मिला है या नहीं कैसे चैक करें
अब मान लो कि आपको खुद का और अपने मिलने वालों की पूरी सूचना देखनी है तो आपको दिये गये लिंक पर करना हैं। अब आपको दूसरे नम्बर वाला ऑप्शन यानि बैंक, ब्रांच एवं पैक्स वार वितरित अल्पकालीन फसली ऋण सूचना प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने राजस्थान के पूरे जिले (बैंक का नाम) आ जायेगें।
- जिसमें कुल पंजीकरण, पैक्स द्वारा स्वीकृति, शाखा द्वारा स्वीकृति, ऋण स्वीकृत, Documentation Completed, DMR Created, नया किसान पंजीकरण, स्वीकृति राशि रूपये, विवरण यह सभी जानकारी आ जायेगी।
- अब आपको अपने जिले यानि बैंक के सामने लॉस्ट में नीले रंग में अधिक जानकारी मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद शाखा के अनुसार यानि आपके गांव के अनुसार लिस्ट आयेगी उसमें भी लॉस्ट में अधिक जानकारी पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पैक्स का नाम आयेगा उसके सामने भी अधिक जानकारी पर क्लिक करें।

फाइनली अब आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जायेगी। इसमें आपको अपने जिले (बैंक का नाम), शाखा का नाम, पैक्स का नाम, आवेदन संख्या, किसान का नाम, पिता का नाम, बैंक खाता संख्या, स्वीकृति राशि यानि आपका कितना लोन स्वीकृत हुआ है और लॉस्ट में स्थिति दिखाई देगी। इस तरीके से आप राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण की सूचना प्राप्त कर सकते हों।
जन सूचना पोर्टल | क्लिक |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | क्लिक |
किसान कर्ज माफी लिस्ट | क्लिक |
जन आधार योजना 2020 | क्लिक |
M किसान योजना | क्लिक |
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
My brother recommended I might like this website. He was totally right.
This post truly made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this info!
Thanks!
Rabi ka rin ku nhi diya ja rha hai sosayti mein