PM शौचालय योजना लिस्ट 2020, Pradhan Mantri Sochalay Yojana List 2020, पीएम योजना, प्रधानमंत्री योजना, पीएम शौचालय योजना, पीएम शौचालय योजना लिस्ट/सूची, पीएम शौचालय लिस्ट राजस्थान, राजस्थान शौचालय लिस्ट 2020, प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट कैसे देखें, pm shochalay yojana, pm shochalya list, rajasthan shochalay list 2020, shochalay list rajasthan 2020, sochalay list kaise dekhe, sochalay list rajasthan, pm sochalay yojana 2020-21

क्या हैं लेख में
शौचालय योजना
PM शौचालय योजना लिस्ट: प्रधानमंत्री शौचालय योजना खास तौर पर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के लिए चलाई गई योजना हैं। प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाता है जिनके घर में शौचालय नहीं बना हुआ हो। शौचालय योजना का एक ही उद्देश्य है कि घर-घर में शौचालय हो। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खुले में शौच जाते है ऐसे में बीमारियों का डर बना रहता हैं क्योंकि उनके घर में शौचालय नहीं होता। ऐसे में सरकार शौचालय योजना लेकर आई है जिसमें उन लोगों को शौचालय
बनवाने के लिए सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाता हैं।
Shochalay Schemes Benefits
प्रधानमंत्री शौचालय योजना में लाभार्थी को 12000 रूपये दिये जाते है एक शौचालय बनाने के लिए। प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आपको शौचालय योजना का फार्म अप्लाई करना होता है जो कि आपके तहसील एवं पंचायत स्तर पर भरा जाता है। शौचालय योजना का फार्म भरने के बाद आपका सर्वे किया जाता है जिसमें अगर आप पात्र पायें जाते है तो सरकार द्वारा आपको लाभ दिया जाता हैं। फार्म भरने के बाद सरकार द्वारा शौचालय योजना की लिस्ट/सूची निकाली जाती हैं। अगर आपका सूची या लिस्ट में नाम आता है तो आपको शौचालय योजना के तहत 12000 रूपये का लाभ मिल जाता हैं।
अब हम आपको बता देते है कि शौचालय योजना की लिस्ट कैसे देखें।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट – Pradhan Mantri Sochalay Yojana List
शौचालय योजना की सूची राज्यवार निकाली जाती है। प्रत्येक राज्य की लिस्ट अलग-अलग होती हैं। प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने शौचालय योजना की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हैं।
एस बी (शौचालय लाभार्थी) क्षेत्र वार (SBM Area Wise) पर क्लिक करना हैं।



अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिले आ जायेगें। अब आपको अपने जिले पर क्लिक करना है या जहां जिस भी जिले की आप सूची देखना चाहते हो उस पर क्लिक करें। हम आपको उदाहरण के लिए अलवर जिले पर क्लिक करके बता रहें।
जिले के सामने अधिक जानकारी लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।



अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको पंचायत समिति दिखाई देगी। आपकी जो भी पंचायत समिति हो उसके सामने ग्राम पंचायतार विस्तार लिखा हुआ दिखाई देगा।
बस आपको इस पर क्लिक करना हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान



अब आपके सामने एक ओर नया आप्शन आयेगा ग्राम पंचायत का नाम इसमें आपको अपनी ग्राम पंचायत लेनी हैं और उसके सामने कुल लाभार्थियों की संख्या दिखाई देगी।
उसके बगल में नीले रंग के ऑप्शन में आपको ग्रामवार विस्तार पर क्लिक करना हैं।



अब आपके सामने एक ओर नया ऑप्शन आयेगा
जिसमें आपको अपने गांव का नाम दिखाई देगा आपको उसके सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना हैं।



PM शौचालय योजना सूची
फाइनली आपके समने प्रधानमंत्री शौचालय योजना
राजस्थान की लाभार्थी सूची आ जायेगी। इसमें आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, 12000 रूपये मिले है या नहीं, भुगतान तिथि, बैंक का नाम और बैंक खाता संख्या दिखाई देगी।



अगर आपका नाम प्रधानमंत्री शौचालय योजना राजस्थान की सूची में है तो आपको सरकार द्वारा 12000 रूपये का लाभ आपके बैंक खाते में दे दिया जायेगा। हम बस आपको शौचालय योजना की सूची कैसे देखते है यह बता रहे हैं। इस प्रकार अगर आपके घर में भी शौचालय बना हुआ नहीं है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई योजना pm शौचालय योजना का लाभ उठा सकते हों।
ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक साइट पर जायें या सम्बन्धित विभाग में ही सम्पर्क करें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- राजस्थान जन आधार योजना 2020
- 9.55 करोड किसानो के बैंक खाते में डाले गए 19100 करोड रूपये
- नऐ सिरे से करवाऐ स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन – मिलेंगे सालाना 6000 रूपये
- PM Kisan में करें अपना नाम सही – ऐसे मिलेगें 2000 रूपये
शौचालय योजना की ऑफिशियल साइट – http://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | Click |
प्रधानमंत्री योजनाए किसानों और श्रमिकों | क्लिक |
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना | Click |
इंदिरा गांधी आवास योजना | क्लिक |
Barmer
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
Hi
Amazing! This blog looks just like my old one!
It’s on a entirely different topic but it has pretty
much the same layout and design. Excellent choice of colors!
Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your site is great, as well as the content!
Woh I like your articles, saved to bookmarks! .
I real lucky to find this website on bing, just what I was looking for : D also saved to fav.
Name vivek modi at post mangobandar pin code 811305 bihar