RTE Free Admission 2020 Rajasthan – प्राईवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे ले, rte free admission online form 2020, rte rajasthan 2020 form

क्या हैं लेख में
RTE Free Admission 2020
RTE: हमारे राजस्थान में हर साल प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन होते हैं लेकिन पेरेन्टस को इसकी जानकारी नहीं होती हैं और वो अपने बच्चों काे स्कूल में निशुल्क प्रवेश नहीं दिला पाते हैं। तो आज हम आपके लिए RTE Admission की पूरी जानकारी लेकर आये हैं और हम आपको यह भी बतायेगें कि RTE के तहत फ्री में अपने बच्चों को कैसे पढ़ाये और उनका फ्री में एडमिशन कैसे कराये। एडमिशन फार्म भरने के बाद इसमें 4 से 5 प्रोसेस होते हैं-
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन फार्म भरना होता हैं।
- उसके बाद आप विद्यालय में प्रवेश की स्थिति देखनी होती हैं।
- फिर निशुल्क एडमिशन वाले बच्चों का लॉटरी परिणाम जारी किया जाता है।
- उसके बाद अभ्यर्थी का प्राथमिकता क्रम के अनुसान प्रवेश हो जाता हैं।
तो हम आपको सबसे पहले यह बता देते हैं कि आरटीई होता क्या हैं।
RTE क्या होता हैं और फ्री में पढ़ाई क्यों कराई जाती हैं
देश के सभी राज्यों में प्राईवेट स्कूल RTE के तहत एडमिशन लेती हैं। दरअसल सरकार ऐसे बच्चों को फ्री पढ़ाती है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होती हैं यानि जो माता-पिता अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते। लेकिन राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए आरटीई (RTE) चलाई हुई हैं जिससे माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। चलिए अब कुछ प्वांइट जान लेते है-
- आरटीई देश के सभी राज्यों में चलाई जाती हैं।
- सभी विद्यालयों के पास 25% का RTE का कोटा होता हैं।
- प्रत्येक स्कूल को आरटीई के तहत 25 प्रतिशत एडमिशन दिखाना होता हैं।
- स्कूल बच्चें को LKG से आठवीं तक निशुल्क पढ़ाती हैं।
अब हम आपको आरटीई के जो पात्रता होती होती हैं वो बता देते हैं।
RTE Free Admission पात्रता
सरकार ने निशुल्क एडमिशन के लिए कुछ पात्रता भी रखी हैं। अगर आप इन सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप अपने बच्चें को फ्री में एडमिशन दिला सकते हाें।
- पैरेन्टस/बालक गैर सरकारी विद्यालय के आस-पास के परिक्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए।
- शहरी क्षेत्रों के लिए आपके वार्ड में ही स्कूल होनी चाहिए।
- अगर आपके वार्ड में स्कूल नहीं हैं तो आप अपने आस-पास वाले वार्ड में भी फ्री एडमिशन करवा सकते हों।
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आपकी ग्राम पंचायत में ही स्कूल होनी चाहिए।
- ग्राम पंचायत के बाहर वाली स्कूल में एडमिशन के लिए आप पात्र नहीं होगें।
- बालक दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्त समूह से होना चाहिए।
- अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
अगर आपके वार्ड में या आपकी ग्राम पंचायत में कोई भी प्राईवेट स्कूल नहीं हैं तो आप अपने आस-पास कोई भी स्कूल में निशुल्क प्रवेश ले सकते हों और अगर आपके वार्ड में पहले से ही या आपकी ग्राम पंचायत में पहले से ही कोई स्कूल हैं और जब भी आप किसी दूसरे वार्ड की या दूसरी ग्राम पंचायत की स्कूल में बच्चें RTE के तहत प्रवेश दिलाते हो तो सबसे पहले प्राथमिकता वार्ड अथवा ग्राम पंचायत के विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों को दी जायेगी और अगर उस स्कूल में आरटीई के तहत सीटे खाली रह गई है तो आपके बच्चें का भी एडमिशन ले लिया जायेगा।
असुविधाग्रस्त समूह में कौनसे बच्चे आते हैं?
चलिए अब हम आपको असुविधाग्रस्त समूह में जो बालक आते है उनके बारे में समझाने की कोशिश करते हैं।
- बालक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का होना चाहिए।
- अनाथ बालक भी इसके लिए पात्र हैं।
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसल से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
- युद्ध विधवा के बालक भी पात्र होगें।
- नि:शक्त बालक जो निशक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हो।
- पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग (OBC) के वो बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम हैं।
- अगर आप SC,ST,OBC में नहीं आते तो आप BPL परिवार से होने चाहिए यानि आपका बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
चलिए अब हम आपको यह भी बता देे है कि कौनसी कक्षा में कितने साल के बच्चें का एडमिशन होता हैं।
प्रवेश के लिए बच्चें की आयु कक्षा के हिसाब से क्या होनी चाहिए
अभिभावक या माता-पिता अगर अपने बच्चें को विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिलाना चाहते है उसके बच्चें की आयु भी सरकार ने निर्धारित की है और बालक की आयु के हिसाब से ही कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। निशुल्क एडमिशन विद्यालय की शुरूआत की चार क्लास तक ही दिया जाता हैं यानि LKG से पहली कक्षा तक ही प्रवेश दिया जायेगा। ऐसा नहीं कि आप कक्षा दूसरी और तीसरी में प्रवेश दिला दो।
प्रथम कक्षा से पहले 3 कक्षाये होती है जिसको हम LKG-UKG बोलते हैं तो हमने नीचे आपको चार्ट बनाकर बताया हैं।
कक्षा में प्रवेश | आयु |
(PP3+) Nursary | 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम |
(PP4+) LKG | 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम |
(PP5+) UKG | 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक लेकिन 6 वर्ष से कम |
First | 5 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम |
सीधे शब्दों में एन्ट्री लेवल कक्षा वो होती जिसमें बच्चें का आप एडमिशन करवाते हों।
RTE Free Admission Documents
विद्यालय में निशुल्क प्रवेश के लिए आपको बच्चें के कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होते हैं।
- निवास प्रमाण पत्र जो भी आपके पास उदाहरण के लिए आधार कार्ड बच्चें का या माता-पिता का (आप बच्चें का ही लगाना)
- बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- SC, ST OBC के लिए जाति प्रमाण पत्र
- अगर आप Gen में है तो BPL राशन कार्ड।
- आय-प्रमाण पत्र
यह सभी दस्तावेज की जरूरत आपको तब होगी जब आपके बच्चें का RTE के तहत निशुल्क एडमिशन हो जायेगा। फार्म भरने समय आप केवल बच्चें का या माता-पिता का आधार कार्ड लगाकर Form Online कर सकते हों।
RTE Free Admission Last Date
आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया चालू हो चुकी हैं। 9 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक RTE के तहत फ्री एडमिशन होगें। प्यारे मित्रों कोरोना के कारण अबकि बार सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया हैं। ऐसे में आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया भी स्थगित की गई थी। लेकिन अब एडमिशन चालू हो चुके हैं। आपको बता दे कि हर साल फरवरी और मार्च में ही RTE Admission होते थें। RTE तारीख व लॉटरी के बारे में हमने नीचे चार्ट बताया हुआ हैं। आप इस चार्ट में देखकर तारीखों का पता कर सकते हैं।



नोट:- RTE के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हम आपको अगली पोस्ट के माध्यम से बता देगें।
अगर आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप फोटो करेगें आपके बच्चें का एडमिशन जरूर हो जायेगा।
RTE School List in Rajasthan – जिलेवार स्कूल लिस्ट 2020
For More Information RTE Portal Click Here
Gujarat me kab suru hone wala he plz
Ahmedabad Gujarat me kb shuru hoga
Hm up se h form kb fill hoga plz call me
RTE ke through 6 th class mein admission ho jayega kya
Pls reply
no only first