राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट – Rajasthan Sarkari Yojana List

राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट – Rajasthan Sarkari Yojana List – Rajasthan All Govt Scheme – सरकारी योजना – राजस्‍थान सरकारी योजना सूची – Sarkari Yojana List

जैसा कि दोस्‍तों आपको पता हैं कि सभी राज्‍य सरकार अपने-अपने राज्‍य में अपने हिसाब से जरूरत मंदों के लिए योजनाऐं निकालती रहती हैं। ताकि जो लोग परेशान हैं या फिर जो लोगों को योजनाओं की जरूरत हैं उन सभी व्‍यक्तियों को सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सरकारी योजनाओं के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं जो राजस्‍थान सरकार ने अपने राज्‍य के लोगों के लिए चलाई गई हैं। हम आपको राजस्‍थान की सभी सरकारी योजनाओं की लिस्‍ट बतायेगें जिसमें राज्‍य सरकार और केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के सूची हैं।

Table of Contents

Rajasthan Sarkari Yojana List

हम आपको राजस्‍थान में चलने वाली सभी योजनाओं की सूची बताने जा रहे हैं जिसमें गरीब लोगों के लिए योजनाऐं, बूढें/वृद्ध लोगों के लिए योजना, महिलाओं के लिए योजनाऐं, बच्‍चों के लिए योजनाऐं, छात्र-छात्राओं के लिए योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक कार्ड योजना जैसी बड़ी-बड़ी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी देगें। सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने निकटतम ई-मित्र केन्‍द्र या सम्‍बन्धित विभाग में जाकर आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट - Rajasthan Sarkari Yojana List
All Govt Yojana Rajasthan

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाऐं

प्‍यारे दोस्‍तों भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की सूची जो कि पूरे भारत में लागू की गई हैं और राजस्‍थान में भी यह सभी योजनायें लागू हैं।

यह तो हुई PM द्वारा चलाई गई योजना अब नीचे आपको सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा चलाई योजनाओं के बारें बताते हैं।

सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख योजनाऐं

पात्र लोगों को सामाजिक न्‍याय विभाग के अन्‍तर्गत पेंशन के रूप में अनुदान दिया जाता हैं। जिसमें वृद्ध लोगों को पेंशन, विधवा महिलाओं के लिए पेंशन, दिव्‍यांगजनों के लिए पेंशन और किसानों के लिए पेंशन जैसी योजनायें हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित योजनाऐं

  • इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना
  • इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • Indra गांधी राष्‍ट्रीय निशक्‍त जन पेंशन योजना
  • मुख्‍यमंत्री वृद्धजन सम्‍मान पेंशन योजना
  • मुख्‍यमंत्री एकलनारी सम्‍मान पेंशन योजना
  • Mukhyamantri विशेष योग्‍यजन सम्‍मान पेंशन योजना
  • पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना
  • राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्‍त वृद्धजन कृषक सम्‍मान पेंशन योजना

यह तो हुई सामाजिक सुरक्षा के द्वारा दी जाने वाली योजनाऐं हैं, तो चलिए अब आपको शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताते हैं।

शिक्षा विभाग से संबंधित योजनायें

  • उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उत्‍तर मैंट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • डॉ अम्‍बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • मुख्‍यमंत्री सर्वजन उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • केन्‍द्रीय प्रवर्तिक बुक बैंक योजना
  • छात्रावास योजना
  • आवासीय योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क कोचिंग योजना
  • अनुप्रति योजना

छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा यह सभी प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते हैं जो भी पात्र छात्र-छात्रायें हैं वो सभी लाभ ले सकते हैं, तो चलिए अब महिलाओं के लिए कौन-कौनसी योजना सरकार ने चलाई हुई हैं वो भी जान लेते हैं।

महिला एवं बाल कल्‍याण से संबंधित योजनाऐं

  • विधवा पुनर्विवाह उपहार योजना
  • सहयोग एंव उपहार योजना
  • संभाग स्‍तरीय नारी निकेतन/राज्‍य महिला सदन
  • उज्‍जवला योजना
  • स्‍वाधर गृ‍ह योजना
  • विशेष योग्‍यजन अनुप्रति योजना
  • आस्‍था योजना
  • विशेष योग्‍यजन राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार योजना
  • पोलियों करेक्‍शन कैम्‍प योजना
  • विशेष योग्‍यजन खेल-कूद योजना
  • स्‍वरोजगार एवं प्रशिक्षण योजना विशेष योग्‍यजनों के लिए
  • विशेष योग्‍यजन सुखद दाम्‍पत्‍य जीवन योजना

सामाजिक उत्‍थान एवं संरक्षण से संबंधित योजनाऐं

  • डॉ सविता बेन अम्‍बेडकर अन्‍तर्जातीय विवाह योजना
  • अम्‍बेडकर पुरस्‍कार योजना
  • अंत्‍येष्टि अनुदान योजना

देवनारायण योजना

  • देवनारायण योजना के अन्‍तर्गत उत्‍तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • छात्रा स्‍कूटी वितरण एवं प्रोत्‍साहन योजना (देवनारायण योजना)
  • संयुक्‍त सहायता अनुदान योजना
  • विशेष योग्‍यजन छात्रवृत्ति योजना
  • मुख्‍यमंत्री विशेष योग्‍यजन स्‍वरोजगार योजना
  • विशेष योग्‍यजन चिन्हिकरण योजना

तो चलिए अब हम आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के अन्‍तर्गत दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी बता देते हैं।

सिंचाई विभाग की प्रमुख योजनाऐं

  • असफल कूप क्षतिपूर्ति सहायता योजना
  • डिग्‍गी फव्‍वारा सिंचाई योजना
  • फव्‍वारा सिंचाई योजना
  • पाइप लाइन योजना
  • नलकूप/बोरवैल एवं पम्‍पसैट योजना
  • बूंद-बूंद सिंचाई योजना

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाऐं

श्र‍म विभाग की प्रमुख योजना

श्रम विभाग के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ पाने के लिए आपको लेबर कार्ड बनवाना होगा जिसे आप मजदूर कार्ड/मजदूर डायरी / श्रमिक कार्ड के नाम से जानते हों। श्रमिक कार्ड वालों को श्रम विभाग के द्वारा लगभर 7-8 योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं। मजदूर श्रमिक कार्ड लिस्‍ट यहां देखें

तो चलिए अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जान लेते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रमुख योजनाऐं

आयोजना विभाग की प्रमुख योजनाऐं

नाबार्ड की प्रमुख योजना

  • डेयरी उद्यमिता विकास योजना

पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाऐं

जो लोग पुशपालन करते हैं यानि गाय भैंस आदि रखने वालों के लिए भी सरकार ने योजनाऐं चलाई हुई जिनका लाभ भी आप ले सकते हों।

  • उष्‍ट्र विकास योजना
  • सिलेक्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम फॉर एच जी एम
  • जैनेटिक इन्‍प्रूवमेंट ऑफ सिरोही गोट

Rajasthan Sarkari Yojana List

बालिका शिक्षा फाउण्‍डेशन की प्रमुख योजनाऐं

  • गार्गी पुरस्‍कार योजना

मत्‍स्‍य पालन विभाग की प्रमुख योजनाएं

  • मत्‍स्‍य बीज पालन क्षेत्र का विकास
  • मछलियों का प्रजनन एवं पालन योजना

कृषि विभाग की प्रमुख योजनाएं

  • मुख्‍यमंत्री जल स्‍वावलम्‍बन अभियान
  • सौर पम्‍प कृषि कनेक्‍शन योजना
  • महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले मंडी कल्‍याण योजना
  • मुख्‍यमंत्री बीज स्‍वावलम्‍बन योजना (MBSY)

उच्‍च शिक्षा विभाग की प्रमुख योजनाऐं

  • मुख्‍यमंत्री उच्‍च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

रोजगार योजना

  • मुख्‍यमंत्री युवा संबंल बेरोजगारी भत्‍ता योजना

राजस्‍थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की प्रमुख योजनाऐं

  • राजस्‍थान कौशल विकास योजना
  • नियमित कौशल प्रशिक्षण योजना
  • दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना
  • रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ELSTP)

उद्योग विभाग की प्रमुख योजनाएं

जो लोग खुद का काम करना चाहते है, जैसे महिलायें घर में रहकर ही अपना खुद का काम करना चाहती हैं तो सरकार ने उद्योग विभाग की ओर से भी योजनायें चलाई हुई है, जिनका लाभ आप अगर पात्र हैं तो ले सकते हों।

  • महात्‍मा गांधी बुनकर बीमा योजना
  • आर्टीजन (हस्‍तशिल्‍प) परिचय पत्र योजना
  • मुख्‍यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्‍साहन योजना

को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की प्रमुख योजनाएं

  • राजस्‍थान ज्ञान सागर योजना
  • सहकारी किसान कार्ड योजना
  • सहकार सुगम क्रेडिट कार्ड योजना
  • सहकार स्‍वरोजगार योजना
  • जनमंगल आवास ऋण योजना
  • कृषक मित्र योजना
  • सहकार प्रभा योजना
  • नकद ऋण वितरण योजना
  • विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना
  • महिला विकास ऋण योजना
  • ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना
  • ग्रामीण आवास योजना
  • बेबी ब्‍लेकेंट योजना

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाऐं

राजस्‍थान राशन कार्ड योजना एवं सूची

मनरेगा

प्‍यारे मित्रों जो-जो इन योजनाओं में पात्रता रखता हैं वो इन योजनओं लाभ ले। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने निकटम ई-मित्र केन्‍द्र पर जाना होगा या फिर आपको सम्‍बन्धित विभाग में जाकर सम्‍पर्क करना होगा। आपको इन योजनओं का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज लगाने होगें। याद रहे सरकार समय-समय पर योजनाओं में बदलाव भी करती रहती हैं इसलिए सभी योजनओं का अन्तिम फैसला भी सम्‍बन्धित विभाग का ही होगा।

अधिक जानकारी के लिए जन सूचना पोर्टल पर जायें – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *