राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट – Pension Yojana Beneficiary List सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी सूची, Social Security Pension Yojana Beneficiary List, पेंशन स्टेटस राजस्थान, pension status, pension yojana
Rajasthan Social Security Pension Yojana
सरकार ने आम जनता के लिए जो लोग गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए बहुत सी योजनाऍ चलाई हैं। इनमें से ही एक योजना हैं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना। जी हां दोस्तों इस पेंशन योजना के तहत तीन से चार प्रकार की पेंशन गरीब लोगों को दी जाती हैं। वैसे तो सभी राज्यों में पेंशन योजना वहां की सरकार ने अपने हिसाब से चलाई हुई हैं, लेकिन आज हम आपको राजस्थान पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको ईमित्र पर जाना होता हैं, जब आप आवेदन कर देते हो तो उसके बाद पेंशन विभाग की तरफ से पेंशन सूची/लिस्ट जारी की जाती हैं। वैसे तो अगर आपकी पेंशन अप्रूवल हो जाती हैं तो वो अपने आप ही आपके खाते में आने लग जाती हैं।
लेकिन जब भी आप अगर सूची में अपना नाम या फिर अपने मिलने वालों का देखना चाहते हों तो आप नीचे तक पोस्ट को पढ़ते रहे।
(लिस्ट) शौचालय सूची में नाम कैसे देखें
राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट
Pension Yojana Beneficiary List: आपने पेंशन योजना का फार्म भर दिया है या किसी ई-मित्र पर अप्लाई कर दिया और यह पता नहीं लगा पा रहे हो कि हमारी पेंशन चालू हुई है या नहीं तो हम आपको बतायेगें कि पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
राजस्थान पेंशन योजना चार प्रकार की होती हैं।
- वृद्धजन पेंशन योजना (Old Age Pension Yojana)
- अकेली नारी पेंशन योजना (widow Pension Yojana)
- विशेष योग्यजन पेंशन योजना (Viklang Pension Yojana)
- कृषक पेंशन योजना (Farmer Pension Yojana)
ये सभी प्रकार की कैटेगरी की पेंशन की लिस्ट भी एक ही साइट पर आपको मिल जायेगी।
पेंशन योजना का लाभ भी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग मिलता हैं। कुछ कैटेगरी में उम्र के हिसाब से पेंशन योजना का लाभ दिया जाता हैं। अब मान लो कि आपने पेंशन योजना का फार्म भर दिया चाहे किसी भी कैटेगरी का फार्म हो भरा हो और उसका स्टेटस नहीं पता लगा पा रहे हो कि पेंशन चालू हुई है या नहीं चाहे किसी भी कैटेगरी की पेंशन हो तो अब हम आपको बतायेगें कि राजस्थान पेंशन योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें।
पेंशन योजना की लाभार्थी लिस्ट आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से आसानी से देख सकते हों।
पेंशन योजना लाभार्थी सूची
राजस्थान पेंशन योजना का पूरा नाम (Social Security Pension Scheme) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हैं। प्यारे दोस्तों सूची देखने वाली साइट कई बार काम नहीं करती है तो हमने नीचे दो लिंक दिये हैं आप दोनों पर देखकर चैक करले इनमें से कोई एक जरूर ओपन होगी। राजस्थान पेंशन योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। अगर यह लिंक ओपन ना हो तो यहां क्लिक करें। क्योंकि कई साइटे बदलती रहती हैं। क्लिक करने के बाद आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की साइट पर आ जाओगें। यहां आपको उपर की तरफ Report का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है, उसके बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
अब आपको Beneficiary Report पर क्लिक करना है जैसा कि हमने आपको नीचे स्क्रीन पर बताया हैं।

अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की सूची आ जायेगी।
इसमें आपको दो प्रकार की पेंशन योजना शो होगी। पहली तो स्टेट पेंशन योजना और दूसरी सेन्टर पेंशन योजना। जिसमें आपको वृद्धजन पेंशन, अकेली नारी, विशेष योग्यजन पेंशन और किसान पेंशन योजना। सभी पेंशन कैटेगरी के नीचे आपको कुल लाभार्थियों की संख्या दिखाई देगी और लॉस्ट में कुल पेंशनर्स की संख्या दिखाई देगी।

Rajasthan Pension List 2021
- सबसे पहले अपने जिले पर क्लिक करों।
- अब Rural और Urban यानि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लिस्ट आयेगी।
- यहां आपको अपनी पंचायत समिति या तहसील चुननी हैं। हम आपको ग्रामीण की सूची दिखा रहे हैं।
- अब आपके सामने ग्राम पंचायत आ जायेगी।
- अगले पेज ओपन होने के बाद आपके सामने आपका गांव/ग्राम आयेगा। अपने गांव पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान की लाभार्थी सूची आ जोयगी।
इस सूची में आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, पेंशन स्कीम का नाम, कैटेगरी, जेन्डर और बीपीएल का प्रकार ये सभी जानकारी आपको राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में दिखाई देगी।

यह भी पढ़े:-
अगर आपका नाम इस पेंशन योजना की सूची में है तो समझो की आपको पेंशन का लाभ मिल रहा हैं। हमने सिर्फ आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सूची में नाम कैसे देखते है यह बताया है। अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा। अगर आपको कुछ समझ नहीं आये तो आप हमें कमेन्ट भी कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
मुझे फोन चाहिए9724668797
9602469410
Old pension online form send
How to apply for pension in modinagar up
MP kisan yojana ka list me name kaise jode
Registration ke bad likhata hai no data found
Sir,we haven’t received jandhan scheme rupees
Despite my all documents are Right,why?