राजस्थान जन आधार योजना पूरी जानकारी – Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana

राजस्थान जन आधार योजना पूरी जानकारी – Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana, जन आधार, जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड योजना, जन आधार योजना, राजस्थान जन आधार योजना, जन आधार योजना राजस्थान, राजस्थान जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड राजस्थान, जन आधार कार्ड नई योजना, जन आधार के लाभ, जन आधार कैसे बनवायें, जन आधार कार्ड कैसे बनेगा, jan adhar card, jan aadhar card yojna, jan aadhar yojana, jan aadhar yojana rajasthan, jan aadhar yojana

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana: राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब राजस्थान वासियों के लिए नया कार्ड लाने जा रही है, जिसका नाम है जन आधार कार्ड योजना। जन आधार कार्ड पुराने कार्ड यानि भामाशाह कार्ड की तर्ज पर लाया जा रहा है।

राजस्थान में पहले भामाशाह कार्ड चला करता है जिसमें परिवार की सबसे बड़ी महिला को मुखिया बनाया गया और परिवार के सभी सदस्यों को भामाशाह कार्ड में जोड़ा गया। राजस्थान में जितनी भी सरकारी योजनाऐं जैसे पेंशन योजना, छात्रवृति योजना, श्रमिक कार्ड योजना और बहुत सी योजनाओं को एक ही कार्ड से जोड़ा गया।

अब सरकार नया कार्ड जन आधार कार्ड ला रही है। यह आपको पता ही है जब भी कोई नई योजना या नई सर्विस लाई जाती है वो पहले वाले से ज्यादा अच्छी होती है तो ऐसे में राजस्थान में अब जन आधार कार्ड लाया जा रहा है और सीधी सी बात है इसमें और भी बहुत सी सरकारी योजनाओं को जोड़ा जायेगा। यानि अब आपको पहले से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिलेगा।

राजस्थान जन आधार योजना पूरी जानकारी - Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana
Rajasthan Jan Aadhar Yojana

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana के लाभ

तो चलिए अब जान लेते हैं कि इस नये वाले जन आधार से आमजन को क्‍या-क्‍या फायदे लाभ मिलेगा।

  • अब राशन कार्ड बन्द हो जायेगा केवल जन आधार कार्ड से ही राशन का काम हो जायेगा।
  • पहले हर साल जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था अब नहीं बनेगा।
  • जन आधार कार्ड योजना से राजस्थान में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्यों का नाम आटो एड हो जायेगा यानि बार-बार नाम एड या जोड़ने की जरूरत नहीं होगी।
  • जन आधार कार्ड एक परिवार की एक पहचान बनेगा यानि एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान
  • ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड से मिलेगा।
  • सभी नगद लाभ या ट्रांसफर किये गये लाभ का रूपया भी आसानी से मिलेगा।

योजना की मुख्य बातें

प्‍यारे दोस्‍तों इस कार्ड से कुछ महत्‍वपूर्ण बातें भी जुड़ी हैं उन्‍हें हम जानने की को‍शिश करेगें।

  • जन आधार कार्ड परिवार की महिला के नाम से बनेगा जिसमें भामाशाह कार्ड की तरह महिला को मुखिया बनाया जायेगा।
  • अगर परिवार में महिला नहीं है तो पुरूष के नाम से भी जन आधार कार्ड बनाया जा सकता है जैसा कि भामाशाह कार्ड में होता था।
  • जन आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जायेगा।
  • जन आधार कार्ड में आपको 10 अंक का पंजीयन नम्बर दिया जायेगा।
  • जिसका भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उसे जन आधार कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है।
  • जन आधार कार्ड वर्तमान सरकार की पहली वर्षगांठ पर लॉन्च हो सकता है।

जन आधार कार्ड कैसे बनवायें

चलो यह भी जान लेते हैं कि यह कार्ड कैसे बनेगा।

  • जन आधार कार्ड जिस परिवार का भामाशाह कार्ड बना हुआ है उसका नहीं बनेगा।
  • उस परिवार को मोबाइल नम्बर पर SMS मैसेज या फोन करके 10 अंक का पंजीयन नम्बर भेजा जायेगा।
  • जिस परिवार का भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है उसे ही नया कार्ड जन आधार कार्ड बनवाना होगा।
  • जन आधार आप ई-मित्र या एसएसओ आईडी (SSO ID) से डाउनलोड कर सकते हो बिना किसी टोकन के।
  • जन आधार कार्ड आपके घर भेजा जायेगा जैसे भामाशाह कार्ड भेजा गया था नगर परिषद, ग्राम पंचायत, सरपंच या पार्षद के द्वारा आपको दे दिया जायेगा।
  • आप खुद भी जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो।

प्‍यारे मित्रों जो यह कार्ड हैं अब यह ईमित्रों के माध्‍यम से आजमन के पास पहुंचाये जा रहे हैं। कहीं पर पार्षद और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच के द्वारा यह कार्ड वितरण किये जा रहे हैं। आपके पास सरकार मैसेज भेज देगी और मैसेज उस व्‍यक्ति का नाम व पता आ जायेगा। इससे आपको पूरा पता लग जायेगा कि आपको कार्ड कहां से प्राप्‍त करना हैं।

Rajasthan State Aadhar Portal – http://aadhaar.rajasthan.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *