प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021 – PM Rojgar Yojana 2021 – Online apply, PM Scheme, Online apply, कैैसे करे ऑनलाइन आवेदन, PMRY loan Scheme
देंश में बेरोजगारो की संख्या बहुत अधिक हो गई हैं, इतने बेरोजगारो को रोजगार देना सरकार के लिए बडी समस्या बन गया हैं। इसलिए सरकार लाेगो को रोजगार मुहैया कराने के लिए अनेक योजनाए चला रही हैं ताकि लाेगो को राेजगार उपलब्ध हो सके। प्रधानमंत्री ने 2019 में प्रधानमंत्री रोजगार नाम से एक योजना की शुरूआत की जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल सके। इस योजना के तहत जो लोग अपना रोजगार खोलना चाहते है उन्हें इसके तहत लोन दिया जाएगा ताकि वो उस धनराशि से अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके व ओरो को भी रोजगार प्रदान कर सके। क्या प्रधानमंत्री योजना व कैसे इसका लाभ उठाए ये सब जानगे हम इसमे।
इस योजना से लोन प्राप्त कर स्वयं का रोजगार खोल सकते हैं।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Rojgar Yojana
पीएम रोजगार योजना के तहत देंश का वह व्यक्ति जो रोजगार शुरू करना चाहता हैं वह लोन प्राप्त कर रोजगार शुरू कर सकता हैं।
- आप किसी भी प्रकार का रोजगार शुरू करना चाहते हैं परन्तु आपके पास पर्याप्त धन नही हैं तो आप इसके तहत लोन ले सकते हैं।
- सरकार कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराएगी।
- इसके तहत सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर आप को रोजगार शुरू करने में आप की मदद करेगी।
- इससे आप स्वयं को तो रोजगार मिलेगा इसके साथ ही आप दूसरो को भी रोजगार दे सकेगे।
- बहुत से लोग ऐसे हैं जो रोजगार शुरू करना चाहते हैं किन्तु धन के अभाव में शुरू नही कर सकते।
- ऐसे लोगो के लिए सरकार ने यह सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं।
- प्राइवेट स्तर पर लोन लेना बहुत मंहगा साबित होता हैं आप सरकार की इस योजना से लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
इस प्रकार यह योजना लोन लेकर रोजगार शुरू करने में आपकी मदद करेगी।
योजना के बारे में
स्कीम का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार योजना |
आय | सबकुछ मिलाकर परिवार की मासिक आय 40,000 रूपये से ज्यादा नहीं |
ब्याज दर | नॉरमल जो बैंक में हैं |
आयु | 18 से 35 वर्ष |
योग्यता पढ़ाई | आंठवी पास |
वेबसाइट | http://dcmsme.gov.in/ |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए पात्रता
इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए कौन उठा सकता हैं इसका लाभ हम नीचे जानेगे।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ने कम से कम 8 वीं कक्षा तक चढाई की हो।
- आवेदक ने पहले से किसी बैंक से लोन नही ले रखा हो।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इसमें मलिाओ व भूतपूर्व सैनिक, विकलांग आदि के लिए 10 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया हैं।
- यदि आपके पास सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तकनीकी ज्ञान का प्रमाण पत्र हैं ताे भी आप इसका आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- आवेदक जो इसके लिए आवेदन करना चाहता है वो कम से कम 3 वर्ष से उस स्थान पर स्थायी रूप से रह रहा हो।
- परिवार की मासिक आय 40000 रूपए से अधिक नही होनी चाहिए।
इन सब को जो पूरा करता है वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
PM Rojgar Yojana loan Interest Rate
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत रिजर्व बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाता हैं।ये समय – समय पर अलअ – अलग ब्याज दरो पर लोन मुहैया कराती हैं।
- यदि लाभार्थी 25,000 रूपए लोन लेता हैं तो उसे 12 प्रतिशत ब्याज भरना पडता हैं।
- लाभार्थी 25000 से 1 लाख तक लोन लेता हैं तो उसे 15.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर रकम वापिस लौटानी होगी।
- इसमें जितना आप लोन की रकम लेते हैं उसके अनुसार ही ब्याज दर तय की जाती हैं।
- कारोबारी क्षेंत्र के लिए लोन लेने पर 1 लाख रूपए अदा किए जा सकते हैं।
- कार्यकारी पूंजी के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक की पूंजी अदा की जाएगी।
इस प्रकार लोन ब्याज दर व उपर बताए अनुसार आपको लोन में रकम मिलेगी।
PMRY Online Apply
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
- इसका आवेदन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम विभाग की अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
- यहा दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाएगे।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारिया सही प्रकार से भरे।
- जानकारी भरने के बाद आप को नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
योजना में आगे चयन प्रक्रिया ऐसे होगी
इसके लिए आवेदन करने के बाद भी आवेदक को निम्न प्रक्रियाओ से गुजरना होगा:-
- जिला स्तर पर आवेदक का साक्षात्कार लिया जाएगा।
- साक्षात्कार के बाद इस फॉर्म को बैंक के पास भेजा जाएगा बैंक जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि आवेदक को लोन मिलेगा या नही।
- इन सभी प्रक्रियाओ के बाद आवेदक को लोन राशि प्रदान की जाएगी।
- लोन की 15 % या 7500 रूपए ही नकद दिए जाएगे।
- रोजगार खोलने के लिए 5% रकम आवेदक को ही भरनी होगी।
- यदि लोन की रकम को आवेदक 6से 8 महीने के बीच में ही वापिस कर देता हैं तो ब्याज नही लगाया जाएगा।
- लोन की रकम चुकाने के लिए बैंक 3 से 7 वर्ष तक का समय देगी।
इसकी अधिक जानकारी के लिए उपर टेबल में दिए गए Official site के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
- प्रधानमंत्री ग्राम समृद्धि योजना
- पीएम कौशल विकास योजना – ऑनलाइन आवेदन 2020
- (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलेगी दुगुनी लिमिट
Mukhtar Alam ward no.8 banshari tola panchyat chauta near masjid Thana mahalgaon Anchal jokihat chaukta Araria Bihar 854325
Hi
Mera nhi Aya hai Abhi tak
Ramnaresh jha kalaphad rajghat lalitpur Utter predesh
Hii
I want to setup my 200 kw solar power palt
Mere chikitsa suvidha ke paise
kab tak ayenge
Village. Chhawa kursanda Hathras
Sochalay banvana