प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2020, Mandhan Yojana
क्या हैं लेख में
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
हैलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद करूंगा सब बढिया होंगे। दोस्तो प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को एक बहुत बडी सौगात दे दी है जिससे आपको 3000 रूपये पेंशन के रूप में दिये जायेगें और आपको किसी के उपर निर्भर भी नहीं रहना पडेगा और यह 3000 हर महिने आपको दिये जायेगें जब आप 60 साल के हो जाओगे और 60 साल की उम्र होने के बाद आप चैन की जिन्दगी जी पाओगे।
अगर आपकी म़त्यु हो जाती है तो आपकी पत्नी या पति को भी 50 प्रतिशत राशि यानि 1500 रूपये हर महिना मिलता रहेगा तो है ना दोस्तो यह किसानों के लिए सबसे बडी सौगात। इस योजना की शुरूआत बजट 2019 में माननीय मोदी जी द्वारा की गई, तो दोस्तो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के सरकार ने कुछ नियम और शर्ते भी बनाई हुई आपको नीचे सभी जानकारी मिल जायेगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ कैसे ले
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ रूपये सरकार को हर महिने देने होगें जो कि ना के बराबर है और आप पर ज्यादा भार भी नहीं आयेगा। आपको 60 साल की उम्र तक पेंशन कोष में किसानों को उनकी उम्र के आधार पर 55 रूपये से 200 रूपय हर महिने देने होगें, जो कि अलग अलग किस्तों के रूप में देने होगें और यह पैसा आप अपने बैंक अकाउन्ट से कटवा सकते हो और जब 60 साल पूरे हो जायेगें तो फिर आपको 3000 हजार रूपये महिने मिलना शुरू हो जायेगा।
- आधार कार्ड में एड्रेस बदलना हुआ आसान । अब आसानी से खुलेगा बैंक खाता
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2019


Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana की विशेषता
अगर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की विशेषता की बात करें तो पति अथवा पत्नी अलग अलग भी 3,000 रूपये की पेंशन प्राप्त करने के हकदार होनें, लेकिन उन्हें पेंशन कोष में अलग से योगदान करना होगा। 60 साल की आयु पूरी होने से पहले किसान की मौत हो जाती है तो पति अथवा पत्नी योजना को जारी रख सकते हैं।
अगर किसान की 60 वर्ष की आयु के बाद मौत हो जाती है तो पति या पत्नी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत यानी 1500 रूपये की मासिक पेंशन मिलेगी। लाभार्थी स्वैच्छिक रूप से पांच वर्षो के नियमित योगदान के बाद योजना से बाहर का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी है तो आप अपना पैसा मानधन योजना के लिए अपनी पीएम किसान योजना की जो राशि आपके बैंक खाते में आ रही है 2000 रूपये वाली उसमें से भी आप इस योजना के लिए पैसा कटवा सकते हो।
- विशेष योग्यजन लोगों के लिए 8 बड़ी सरकारी योजनाएं, राजस्थान विशेष योग्यजन योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान लिस्ट 2019
बाहर निकलने पर उनकी पूरी योगदान राशि को पेंशन कोष प्रबंधक जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी की ओर से बचत बैंक दरों के अनुरूप ब्याज के साथ वापस किया जायेगा। अगर आप लगातार योगदान न देते है तो इस स्थिति में लाभार्थियों को निर्धारित ब्याज दर सहित बकाया राशि का भुगतान करके अपने योगदान को नियमित करने की अनुमति होगी अर्थात आप ऐसा नहीं कि मानधन योजना की लगातार 1 साल की किस्त कटवा दी और बाद में किस्त नही भरी। लगातार प्रीमियम भरना होगा तभी आपको यह योजना का लाभ मिलेगा।
कौन उठा सकता हैै योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री किसान माधन योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- इसके अलावा मंथली इनकम 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए।
- आप इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाना नहीं होना चाहिए ।
- आप भविष्य निधि (EPFO), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए ।
कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत
- आधार कार्ड ।
- बचत खाता/जनधन खाता, साथ में आईएफएससी कोड।
- आपका मोबाइल नम्बर चालू वाला।
आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने सभी दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन ये सभी लेकर कॉमन सर्विस सेंटर, ई मित्र, सीएससी, जनसेवा केन्द्र आपके राज्य के हिसाब से जो भी सेंटर हो वहां जाना होगा, पूरा फार्म भरने के बाद आपके फोन पर मैसज भी आयेगा
सीएससी सेंटर पर पंजीकरण पूरा होने पर योजना के तहत एक ऑनलाइन पेंशन नम्बर आपको मिलेगा, सीएससी/ई मित्र आपको पेंशन स्कीम कार्ड का एक प्रिंट आउट देगी। पेंशन स्कीम कार्ड में आपका नाम, पेंशन शुरू होने की तारीख, मासिक पेंशन राशि, पेंशन अकाउंंट नम्बर सहित फार्म पर पूरी जानकारिया अंकित होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए किसान मानधन योजना की ऑफिशियल साइट पर जायें।
- SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना – PM Rojgar Yojana apply Online
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 – Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2020-21 Apply Online
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2021 – Gramin Kamgar Setu Yojana
- पन्नाधाय जीवन अमृत योजना – Pannadhay Jeevan Amrit Yojana
कृषि यंत्र अनुदान योजना लिस्ट Farmer Portal State Wise List Krishi Anudan Scheme 2019
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://pmkmy.gov.in/
deeppardeep0007@gmail.com
I’ve been surfing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all website owners and bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil