Pradhan Mantri Awas Yojana List 2019-20- PMAY LIST प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2020
Pradhan Mantri Awas Yojana List: हेलो दोस्तो कैसे हो उम्मीद करूंगा सब एकदम बढिया होंगे, दोस्तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेगें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे चैक करें बहुत से लोगों ने फार्म भर दिया लेकिन उन्हे अभी तक यह पता नहीं लग रहा है कि हमें मकान मिला है या नहीं तो आप इस लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हो। आपका जो भी स्टेट हो आप चैक कर सकते हो।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची – Social Security Pension Yojana Beneficiary Rural List
- पीएम किसान योजना का इसलिए नहीं मिला लाभ – Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार गरीब परिवारों को फ्री मकान आवंटन करवाती है। जो लोग झुग्गी, झोपडी, कच्चे मकान में रहते है स्पेशल उन्हीं लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। क्योंकि वह लोग अपने पैसो से मकान नहीं खरीद पाते।
सरकार आवास योजना के तहत कुछ रूपया खाते में डालती है जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में होता है। शहरी आवास योजना में सरकार शहर वालों को मकान देती है और ग्रामीण आवास योजना में पंचायत समिति के लोगों को मकान आवास उपलब्ध करवाती है।
जिन लोगो का लिस्ट में नाम है उन्हें सरकार 1.20 लाख रूपये देती है और यह पैसा सरकार सीधे बैंक खाते में डालती है। अब हम आपको बता देते है कि आपको आवास योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखना है।
दोस्तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस सिम्पल स्टेप्स फोलो करने है बस आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी साइट ओपन हो जायेगी फिर आपको अपना राज्य चुनना होगा
यहां क्लिक करें https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx
प्रधानमंत्री आवास योजना
अब आपको अपना जिला चुनना होगा उसके बाद आपको अपना पंचायत लेनी होगी फिर उसके बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत लेनी होगी, उसके बाद आपको 2011 से 2019 तक की सूची में से अपना सत्र चुनना होगा जिस भी सत्र मेें आपने अप्लाई किया था वो आपको चुनना होगा।
फिर उसके बाद आपको अपनी योजना यानि आवास योजना सलेक्ट करनी होगी उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपको पीडीएफ फाइल डाउनलोड करनी होगी। अब आपके सामने सूची आ जायेगी।

अब आपके सामने आपका नाम पिता का नाम योजना का वर्ष, बीपीएल है या नहीं, और आपका नरेगा का जॉब कार्ड नम्बर, हाउस का प्रकार, सैक्शन नम्बर, जो भी आपकी सैक्शन तारीख है यानि कब आपको मकान आंवटित हुआ है, सैक्शन अमाउण्ट यानि कितना रूपया आपको आवंट हुआ जो आपके खाते में आयेगा, ट्रांसफर अमाउण्ट और ऑफिसर का नाम ये सब जानकारी आपको दिखाई देगी, आपको अपना नाम देखना होगा और पता लगाना होगा कि आपको योजना का लाभ मिला है या नहीं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2019 | Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana 2019 | Kanya Yojana MP
प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल साइट – https://rhreporting.nic.in
इस तरीके से आप अपनी प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट चैक कर सकते हो।
- Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana Form Download PDF
- मध्यप्रदेश शौचालय सूची में नाम कैसे देखें
- [लास्ट डेट]पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना झारखंड 2019
yadavdilip320@gmail.com
Abash yojna form bharna hai
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.