प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, हर महिने मिलेगें 5000 रूपये, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY, PM Modi Latest Yojana

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: इस योजना के द्वारा आपको 5000 प्रतिमाह दिये जाते हैं। जैसा कि आपको पता है सरकार आये दिन आम लोगों के लिए कोई ना कोई नई स्कीम लेकर आती रहती हैं। भारत सरकार का एक ही लक्ष्य कि देश के लोग जो मध्यम वर्ग में अपना जीवन व्यापन करते हैं या फिर जो अपनी आजीविका में से बचत नहीं पाते हैं सरकार उनके PM वय वंदना योजना लेकर आई हैं। यह एक पेंशन स्कीम हैं। इस योजना से आपको 5000 रूपये महिने के हिसाब से दिये जाते हैं। लेकिन 5 हजार रूपये लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्ते बनाई हुई हैं।

तो चलिए अब PMVVY के बारे में पूरी डिटेल्स जान लेते है, नीचे गये सभी निर्देशों को फोलो करें।

Highlights of PM Vaya Vandana Yojana

योजना का नामपीएम वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana) PMVVY
लाभ5000 रूपये महिने
लाभार्थी60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
ऑफिशियल साइटhttps://financialservices.gov.in
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना - Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

इस स्कीम के तहत आपको कुछ रूपया सरकार को जमा करवाना होता है। उसके बाद जब आप 60 वर्ष के हो जाओगे तो सरकार आपको 5 हजार रूपये प्रति महिने के हिसाब से आपके बैंक खाते में डालेगी।

  • यह योजना केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए यानि जब आप वरिष्ठ होगें तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत आपको एक पॉलिसी खरीदनी होती हैं।
  • जब आप 60 वर्ष हो जाओगे तब जाकर आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत टैक्स और GST की छूट दी गई हैं।

पेंशन का भुगतान करने का तरीका

जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ने चाहता है उसे मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक तौर पर पेंशन किया जाता जाएगा। पेंशन का भुगतान नेट बैंकिंग NEFT के द्वारा किया जायेगा।

इस स्कीम के तहत अगर धारक 10 साल तक जिन्दा रहता है तो उसे प्रतिमहिने, तीन महिने में, छ: महिने में और साल के आधार पर अंत में पेंशन का भुगतान करना पड़ेगा।

अगर पॉलिसीधारक पूरे पॉलिसी अवधि तक जीवति रहता है तो उसे योजना के तहत जो भी प्लान लिया है उसके साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की महत्वपूर्ण बातें

इस योजना का लाभ लेने से पहले आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अगर पॉलिसी धार की मृत्यु पॉलिसी अविध के 10 साल के अन्दर हो जाती तो उसके नॉमिली को रूपया वापस कर दिया जायेगा।
  • अगर पॉलिसी अवधि के दौरान कोई गम्भीर बीमारी हो आपके पति या पत्नी को तो आप सरेन्डर कर सकते हो यानि पॉलिसी बन्द करवा सकते हों।
  • आप सरेन्डर करते है तो आपने जो राशि जमा की है उसका 98 प्रतिशत ही आपको मिलेगा।
  • 3 साल तक अगर पॉलिसी जमा करात हो तो आपको लोन भी मिल सकता है।
  • आपने जो प्लान खरीदा है उसके 75 प्रतिशत की राशि पर आपको लोन मिलता हैं।
  • पॉलिसी धारक अगर आत्महत्या करता है तो नॉमिनी को पूरा रूपया वापस कर दिया जायेगा।
  • आपने जो रूपया पॉलिसी के तहत जमा करवाया है जो उसका ब्याज मिलेगा उस आपको इनकम टैक्स देना होगा।

उदाहरण

चलिऐ आपको एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं। मान लो विक्रम ने 750000/- वाली पॉलिसी खरीदी और 10 साल तक अपनी बचत में से लगातार पूरी किस्ते दी। दस साल पूरे होने के बाद अब विक्रम को अगले दस साल तक 5 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें।

अब मान लो कि विक्रम या उसकी पत्नी को 68 वर्ष की आयु में किसी कारणवश या कोई गम्भीर बीमारी हो जाती है और उसे रूपयों की जरूरत पड़ती है तो विक्रम को 68 साल की आयु तक तो 5000 रूपये मिल गये और 68 की आयु में विक्रम सरेन्डर कर रहा है रूपये लेने के लिए तो उसे 750000/- का 98 प्रतिशत रूपया वापिस कर दिया जायेगा। One more Example

  • विक्रम ने पॉलिसी ली (750000/-) 7 लाख 50 हजार रूपये वाली
  • 68 की आयु में उसे पैसों की जरूरत पड़ी
  • 60 वर्ष के बाद पेंशन का रूपया चालू हुआ और 68 की आयु तक तो उसे 5000 रूपये प्रति महिने मिल गये।
  • तो उसे अब 98% रूपया वापिस मिलेगा यानि 735000/- रूपये
  • विक्रम ने जमा करवाया 750000/- और उसे मिला 735000/- 8 साल पेंशन का लाभ यािन 5000 लिया वो 480000/-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पॉलिसी प्लान

आप इसमें दो तरह से प्लान ले सकते हों और जो भी प्लान लिया उसके हिसाब से आपको प्रतिमाह रूपये दिये जायेगें।

  • 150000/- वाले प्लान पर आपको 1000 रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें।
  • 750000/- वाले प्लान पर आपको 5000 रूपये प्रतिमाह की दर से दिये जायेगें।
  • 1500000/- वाले प्लान पर आपको 10000 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।

इस तरीके से आप प्रधानमंत्री वय वंदन योजना का लाभ ले सकत हो हमने सिर्फ आपको समझाने का पूरा प्रसास किया है। अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की साइट या विभाग में जानकारी लें।

यह भी पढ़े

PM मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं PMMY
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
आधार कार्ड से लोन कैसे ले
डाकघर बचत योजना क्या हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *