पीएम किसान योजना पांचवी किस्त – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020, Kisan Update, Kisan Yojana today news
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान योजना पांचवी किस्त: माननीय नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षाओं योजनाओं में से एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को दिसम्बर 2018 में शुरू किया गया था जिसकी पहली किस्त 24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था। इस योजना के तहत अभी तक किसानों को चार किस्त मिल चुकी हैं। जिनमें 9 करोड़ किसानों को किस्त मिल चुकी हैं और चौथी किस्त तो अभी हाल ही में यानि जनवरी 2020 में ही ट्रांसफर की थी।
अब बात आती है कि पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त कब तक आयेगी।
किसानों को मिल रहे है 3000 रूपये
PM किसान योजना पांचवी किस्त
किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं जिनमें 2-2 हजार रूपये की तीन किस्ते हर चार महिने के अन्तराल में सीधे किसान के खाते में डाली जाती हैं। इस स्कीम में देश के लगभग 14 करोड किसानों शामिल किया गया हैं, जिनमें अभी तक लगभग 9 करोड़ किसानों को किस्त का लाभ मिल चुका हैं। अभी तक किसान योजना के तहत चार किस्तों का वितरण कर दिया गया हैं। पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त। अब हम आपको बता देते हैं कि इस स्कीम की पांचवी किस्त कब आयेगी।
दोस्तों चौथी किस्त जनवरी 2020 में दी गई थी, तो इससे साफ पता लगता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी किस्त भी अगले महिने यानि अप्रैल 2020 में आ जायेगी। बहुत से लोग पांचवी किस्त को लेकर परेशान हो रहे है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं बस कुछ समय और इन्तजार करों जल्द ही 2000 रूपये की पांचवी किस्त आपके खाते में ट्रांसफर की जा सकती हैं और उसके बाद छठीं किस्त व आगे की किस्त भी आपके खाते में आती रहेगी।
लाखों किसानों को नहीं मिला 2000 रूपये का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अभी लाखों किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें अभी तक 2000 रूपये की किस्त का लाभ नहीं मिला हैं। जिनमें बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्हें पहली किस्त नहीं, किसी को पहली मिल चुकी है तो दूसरी किस्त नहीं मिली, ऐसे ही किसी को तीसरी और किसी को चौथी किस्त। तो हम आपको बता देते हैं कि किस्त नहीं का कारण था कि जब योजना को शुरू किया गया था तब इसमें आधार कार्ड अनिवार्य नहीं था लेकिन बाद में इस योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया था।
- कुछ किसानों का आधार कार्ड में नाम गलत था।
- बहुत से किसान ऐसे थे जिन्होनें ने आवेदन में कुछ और आधार कार्ड में और कुछ नाम था।
- किसी किसान ने बैंक खाता संख्या गलत डाल दिया था।
- जिन किसानों को पहली किस्त मिल गई है उनका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं होने के कारण बाकी की किस्तें नहीं मिली।
तो यह था कारण किसानों की बाकी की किस्ते नहीं आने काका।
अब मोबाइल एप से भी देखें अपना स्टेटस
किसानों की संख्या करोड़ो में होने के कारण सरकार ने अब पीएम किसान योजना एप काे भी लॉन्च कर दिया हैं। आप इस एप के जरिऐं अपना स्टैटस अब और भी आसानी से देख सकते हों।
- किसान एप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- डाउनलोड करने के बाद आप इस एप से अपना स्टेटस (Beneficiary Status) चैक कर सकते हों।
- अपने आधार कार्ड के नाम में भी आप एडिट (Edit Aadhar Details) कर सकते हों।
- खुद भी आप नया आवेदन अप्लाई कर सकते हों। (New Farmer Registration)
- स्वयं के द्वारा भरे गये आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते हों। (Status of Self Registered Farmer)
- PM Kisan Helpline नम्बर भी आपको यहां उपलब्ध हो जाता हैं।
ज्याा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Toll Free Number
- KCC किसान केसीसी योजना बड़ी खबर किसानों को दिया सरकार ने तोहफा
- लान्च हुई पीएम किसान एप्प
- Online Free GK Test Series 2020 फ्री में टेस्ट दे और पैसे कमाये
PM-Kisan Yojana Official Site Click Here
Good
Very nice information
मेरी अभी तक एक भी किस्त नही आई है राज्य सरकार द्वारा रोक दिया गया है कृपया बताईये किस वजह से रोक दिया गया है क्या करू चालू कराने के लिए कोई नम्बर बताईये
Sir mian Punjab se hu hme ek bhi kist nhi mili hai. Status check kiya hai sab data correct hai