PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2020 – पीएम किसान योजना, किसान योजना स्टेटस चैक ऑनलाइन, kisan yojana status
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2020: जिन किसान भाइयों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म अप्लाई कर दिया हैं और उन्हें अभी तक 2000 रूपये की किस्तें नहीं मिल रही हैं तो अब वह स्वयं अपना स्टेटस आसानी से चैक कर सकता हैं। आपको बता दे कि
- पीएम किसान सम्मान योजना में किसानों सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं।
- इन 6 हजार रूपये के तीन भाग किये जाते है यानि 2-2-2 हजार रूपये।
- यह 2 हजार रूपये किसानों को हर चार महिने में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है।
- PM Kisan Yojana की खास बात यह है कि इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता है।
- किसान का पैसा सीधे ही उस तक पहुंच जाता हैं।
अब बात कर रहे है स्टेटस 2020 की। तो आप नीचे दिये गये निर्देशों को फोलो करें।
पीएम किसान योजना 2020 का स्टेटस कैसे देखें – PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2020
जिन किसान भाइयों ने पिछले साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म अप्लाई किया था उनका स्टेटस भी किसान पोर्टल पर है और अब जो किसान भाई अब नया आवेदन भर रहे है उनका स्टेटस भी आप PM-KISAN PORTAL पर आसानी से देख सकते हों। किसान योजना का स्टेटस जानने के तीन तरीके हैं। जिसमें पहला आप आधार कार्ड से दूसरा बैंक खाता नम्बर से और तीसरा आप मोबाइल नम्बर से भी अपना स्टेटस चैक कर सकते हों। पीएम किसान योजना का स्टेटस देखने के सबसे पहले आपको मैन साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। https://pmkisan.gov.in/
- आपको सबसे पहले मैनू बार में Farmer Corner पर क्लिक करना होगा।
- फार्मर कॉर्नर में जाने के बाद आपको बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगें। Aadhar Number, Account Number, Mobile Number
- आपके पास जो भी उपलब्ध हो उसे नीचे वाले खाली कॉलम में डाले।
- लॉस्ट में आपको Get Data पर क्लिक करना हैं।
Kisan Yojana Status
जब आप आधार नम्बर, खाता संख्या और मोबाइल नम्बर में से किसी से भी स्टेटस चैक करोगे तो आपके सामने नई विन्डों ओपन हो जायेगी। यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको आवदेन करने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, आपका राज्य, जिला, गांव का नाम, खाता संख्या, रजिस्ट्रेशन नम्बर, रजिस्ट्रेशन की तारीख यह सब आपको दिखाई देगें। अब आपको नीचे कुछ ओर ऑप्शन दिखाई देगें।
यहां आपको बैंक का स्टेटस दिखाई देगा। Bank Name Status में Farmer Record has been accepted by PFMS यह मैसज तभी आयेगा जब आपका फार्म अप्रूवल हो जायेगा और आपकी सभी किस्ते या फिर पहली और दूसरी किस्त भेज दी गई हो। नीचे की तरफ आपको चारों किस्तों का विवरण भी दिखेगा। जिसमें आपको यह पता लग जायेगा कि आपकी कौन-कौनसी किस्तें सरकार द्वारा या बैंक द्वारा पास हो चुकी हैं। इससे आपको यह भी पता लग जायेगा कि अब आपके खाते में कौन-कौनसी किस्तें आने वाली हैं। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट चैक करें या फिर सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें।
यह भी पढ़े: –
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana New List 2020-Statewise List-District wise list
- पीएम किसान ऑनलाइन फॉर्म 2020
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
PM किसान योजना FTO is Generated
PM-KISAN Portal – https://pmkisan.gov.in/
hamara to kisi dusre akaunt my ja rha h name hmara h Aadhar hmara Lekin akaunt Kisi aur Ka h aisha kiu h
UP Old Age Pension Scheme List 2019-20 / वृद्धावस्था पेन्शन सूची उत्तर प्रदेश
https://onlinehindiworld.com/up-old-age-pension-scheme-list-2019-20-वृद्धावस्था-पेन्/
very good information
Sir ji maine PM kisaan samman nidhi ke liye aavedan kiya tha but abhi tak stop by state show kr rha hai kya krna chahiye
Sir farmer corners options hi nahi aa raha hai