पीएम किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन नम्बर – Kisan Samman Yojana Help Line No – पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन क्या हैं
क्या हैं लेख में
PM किसान योजना छठीं किस्त Update
जिन किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा हैं उन सभी किसानों के लिए खुशखबरी हैं। जी हां दोस्तों अब पात्र किसानों को अगली किस्त मिलने वाली हैं। जिन किसानों को पहली से लेकर पांचवी किस्त मिल चुकी हैं। उन सभी के लिए खुशखबरी हैं। आने वाले अगस्त महिने में यानि 1 अगस्त 2020 से अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान योजना की छठीं किस्त मिलना शुरू हो जायेगी। यह किस्त लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जायेगी। छठीं किस्त अगस्त महिने के पहले सप्ताह से मिलना शुरू हो सकती हैं। अगर आपको भी अपनी किस्त का विवरण देखना हैं तो आप किसान पोर्टल पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हों।
अगर आपको किस्त नहीं मिल रही है तो हमने नीचे हेल्पलाइन नम्बर दिये हुये हैं। आप इन हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हों और पीएम किसान योजना का लाभ ले उठा सकते हों।
पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर
किसान सम्मान योजना हेल्पलाइन नम्बर: सभी किसानों के लिए बड़ी खबर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नये हेल्पलाइन नम्बर जारी हो गये हैं। हालांकि हेल्पलाइन नम्बर व टोल फ्री नम्बर PM-KISAN Portal पर पहले से भी हैं। लेकिन वो नम्बर शायद ज्यादा व्यस्त रहता है इसलिए पीएम किसान योजना के नये नम्बर सरकार ने जारी किये हैं। जिन किसानों की पहली, दूसरी और तीसरी किस्ते नहीं आ रही है वो किसान भाई अब इस नम्बर पर फोन करके अपनी समस्या का निवारण करवा सकता हैं।
हमने आपको नीचे सभी कांटेक्ट नम्बर दिये हुये हैं। पुराने वाले नम्बर भी और अब जो किसान पोर्टल पर नये नम्बर आये वो भी आपको नीचे दे दिये हैं और आप pm kisan portal पर भी जाकर नये हेल्पलाइन नम्बर ले सकते हो। किसान योजना पोर्टल पर जैसे ही आप जाओगें वहां आपको सबसे उपर चलते हुऐ हेल्पलाइन नम्बर दिख जायेगें।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं। जिसमें 2000-2000 रूपये की तीन किस्ते दी जाती है जो कि प्रत्येक चार महिने के अन्तराल में दी जाती हैं। इस स्कीम में देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को शामिल किया गया हैं। पीएम किसान योजना की शुरूआत फरवरी 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत तीन किस्ते दे दी गई हैं। यानि पहले चरण की पहली किस्त, दूसरी किस्त और तीसरी किस्ते किसानों के बैंक खाते में डाल दी गई हैं और अब साल 2020 लग चुका है जिसमें दूसरा चरण शुरू हो चुका है।
दूसरे चरण में किसानों को चौथी, पांचवी और छठी किस्तों का वितरण किया जायेगा। जिसमें चौथी किस्त का वितरण कर दिया गया हैं। तीसरी और चौथी किस्त लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्ते लगाई हुई हैं। तीसरी और चौथी किस्त के 2000 रूपये लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए तभी आपको तीसरी और चौथी किस्त का भुगतान किया जायेगा।
तो चलिए अब जान लेते हैं हेल्पलाइन नं. के बारे में।
हेल्पलाइन नम्बर-टोल फ्री नम्बर – Toll Free Number – Helpline Number
PM-KISAN PORTAL पर नये हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं जो कि हमने आपको नीचे दिखाये हुये है और आप किसान पोर्टल पर भी जाकर नये हेल्पलाइन देख सकते हों।
PM-KISAN Help Desk – 011-23381092
Toll Free Number – 91-11-23382401
Official Email ID – pmkisan.ict@gov.in
Fund Transfer Related – pmkisan-fund@gov.in
New HelpLine Number (Toll Free) – 155261/1800115526
Official Portal for Contact – https://pmkisan.gov.in/Contacts.aspx
पीएम किसान स्टेटस – View here
अगर आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्ते नहीं आ रही है तो आप अपने फार्म को चैक करे कही आपके फार्म में कोई गलती जैसे आपके आधार कार्ड में जो नाम है वो सही या बैंक खाते में जो नाम वो फार्म से भिन्न तो नहीं। आधार कार्ड, बैंक खाते में जो आपका नाम और पिता का नाम है उसकी स्पेलिंग वो ही होनी चाहिए जो आपने पीएम किसान योजना के आवेदन में डाला हैं।
आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है तभी आपको आने वाली किस्तों का लाभ मिलेगा। यानि आपको पांचवी किस्त के बाद जो भी किस्ते आयेगी वो आपको तभी मिलेगी जब आपका आधार आपके खाते से लिंक होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए योजना की ऑफिशियल साइट पर जायें।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना | View here |
M किसान योजना | View here |
किसान पेंशन योजना | View here |
पीएम किसान पोर्टल | https://pmkisan.gov.in/ |
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
Great blog article.Really thank you! Will read on…
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
माझा एक रुपया सुद्धा मिळाला नाही