pm kisan samman online apply – PM Kisan Online Aavedan Kaise Kare – PM Kisan Samman Yojana Status – PM kisan Yojana List 2020 – Beneficiary List – Beneficiary Status – PM Kisan Helpline Number

क्या हैं लेख में
PM Kisan Samman online apply 2020
pm kisan samman online apply: कोरोना काल में सरकार ने किसानों को 2000 रूपये दिये हैं। यह इस वर्ष की पहली किस्त हैं। आपको बता दे कि इस समय जब देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं जिसकी वजह से सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में किसानों को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सरकार ने किसानों को 2000 रूपये देकर कुछ हद तक सहायता की हैं। इन रूपयों से किसानों के कुछ काम तो चल ही जायेगें। क्योंकि इस समय किसान भाई ना ही अपनी फसल बेच पा रहा है और ना ही अपनी सब्जियों को बाजार में ले जा पा रहा हैं। इस समय ट्रांसपोर्ट की भी बड़ी समस्या बनी हुई हैं।
अब हम आपको बतायेगें कि यह 2000 रूपये लेने के लिए आपको क्या करना होगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020
सरकार ने दिसंबर 2018 में इस योजना को शुरू किया था। यह योजना सिर्फ किसानों के लिए ही हैं। आपको बता दे कि इस योजना में किसानों को 6000 रूपये दिये जाते है जो कि एक साल में तीन किस्तों के रूप में यानि हर चार महिने में 2000-2000 रूपये करके दिये जाते हैं। यह रूपया सीधे किसान के बैंक खाते में डाले जाते हैं। पहले इस योजना को लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए शुरू किया गया था। यानि 5 एकड़ भूमि वाले किसानों के लिए लेकिन बाद में इस योजना में सभी किसानों को शामिल कर लिया गया।
लेकिन इसमें भी कुछ किसानों को योजना से बाहर रखा गया हैं। जिसमें
- सरकारी नौकरी वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जायेगा।
- अगर आप चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी या मल्टीटॉस्क हैं तो लाभ दिया जायेगा।
- सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है और आपको 10 हजार रू से ज्यादा पेंशन मिलती है तो आपको लाभ नहीं मिलेगा।
- इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को भी लाभ नहीं दिया जायेगा।
- सीए, वकील और डॉक्टर इन्हें भी योजना से बाहर रखा गया हैं।
तो यह कुछ श्रेणियां रखी गई जिन्हें लाभ नहीं दिया जायेगा। दरअसल सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया हैं।
जरूरी कागजात
अब बात कर लेते है पीएम किसान योजना में कौन-कौनसे जरूरी दस्तावेज लगाये जायेगें।
- आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए।
- जमीन सम्बन्धित रिकॉर्ड होना चाहिए। जिसमें आपको मालिकाना दर्शाता हों।
- बैंक खाता पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
यह सभी जरूरी कागजात आपको आवेदन करते समय चाहिए होगें।
किसान योजना से होने वाला लाभ
अब हम आपको बता देते है कि पीएम किसान योजना में आपको क्या लाभ यानि कितने रूपये का लाभ मिलेगा और कैसे मिलेगा।
- इस स्कीम में कुल मिलाकर 6000 रूपये का लाभ प्रदान किया जाता हैं जो कि सालाना होता हैं।
- इसमें तीन किस्ते बनाई गई हैं 2000-2000-2000 रूपये।
- यह तीनों किस्ते हर चार महिने में किसानों के खाते में डाली जाती हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य
PM किसान योजना में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है नहीं आप लाभ से वंछित रह सकते हों। पीएम किसान योजना का आवेदन करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके आधार कार्ड में कोई गलती तो नहीं हैं। यानि आपके आधार कार्ड में आपका नाम और आपके पिताजी का नाम तो सही है ना। इसके साथ ही आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। आपका आधार कार्ड और आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए इससे यह होगा कि जब भी सरकार 2000 रूपये कि किस्त आपके खाते में डालेगी तो आपके पास आसानी से मैसेज आ जायेगा और आपको बार-बार बैंक जाकर नहीं पूछना पड़ेगा।
किस्तों को लेकर जरूरी बात और हैं
- इस योजना में अभी 5 किस्तों का वितरण कर दिया गया हैं।
- किस्ते हर चार महिने में दी जा रही हैं।
- योजना से आने वाला पैसा आपके खाते में ही दिया जायेगा।
- सरकार और किसान के बीच कोई भी बिचौलिया नहीं होता।
अभी हाल ही में कोरोना काल में पांचवी किस्त और इस वर्ष की पहली 2000 रू की किस्त दी गई हैं। 2020 में जनवरी के पहले सप्ताह में और अप्रैल के पहले सप्ताह में दो किस्ते किसानों को दी गई। तो चलिए अब जान लेते है कि इस योजना का आवेदन कैसे करना हैं।
पीएम किसान योजना का आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 का आवेदन करना बिल्कुल आसान हैं। इसे आप खुद भी ऑनलाइन कर सकते हों। अगर आप खुद नहीं जानते तो आप सायबर कैफे या जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हों। अगर आप स्वयं ही आवेदन करना चाहते है तो आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हों। अब आपके सामने PM-KISAN YOJANA की साइट ओपन हो जायेगी।
अब आपको नीचे बताये हुये निर्देशों काे समझना होगा।
- अब आपको Farmer Corner के ऑप्शन पर जाना होगा।
- फार्मर कार्नर पर जाने के बाद आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- यहां आपको अब अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर नीचे कैप्चा कोड़ डालकर Click Continue पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म आ जायेगा। इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा व अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सब्मिट करना होगा। फार्म भरने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति भी इसी साइट पर चैक कर सकते हों कि आपका फार्म सफलता पूर्वक भरा गया है या नहीं।
आवेदन की जाचं कैसे करें
किसान योजना का आवेदन सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त हो जायेगी। आप इसका प्रिन्ट आउट निकाल सकते हों या फिर आप इसे सेव करके भी रख सकते हों। अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए आपको निम्न दिशा निर्देशों का समझना होगा।
- आवेदन का स्टेटस देखने के लिए Farmer Corner में ही आपको Beneficiary Status का ऑप्शन मिल जाता हैं।
- यहां आपको अपना आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर व खाता संख्या नम्बर डालकर स्टैटस चैक कर सकते हों।
- स्टेटस के नीचे ही आपको Beneficiary List का भी ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता है तो समझों की आप किस्त लेने के पात्र हो गये हों।
PM किसान योजना का आवेदन अप्लाई करने के बाद राज्य सरकार द्वारा सही आवेदनों को केन्द्र में भेजा जाता हैं। उसके बाद आपको केन्द्र सरकार द्वारा लाभ दिया जाता हैं। इसमें समय भी लग सकता हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्याेंकि बहुत से किसानों को किस्ते मिलने में समय लग जाता हैं। लेकिन भी आपका पास हो जाता हैं तो उसके बाद आपके खाते में किस्ते आना शुरू हो जाती हैं। बस आपका आवेदन ठीक तरीके से भरा हुआ होना चाहिए। अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप इसे ठीक भी कर सकते हों।
Helplilne Number/Toll Free Number
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट पर आपको हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर भी दिये गये हैं। अगर आपके फार्म/आवेदन में कोई गलती होती है या फिर आपका स्टेटस नहीं बता रहा हैं। अगर स्टेटस बता रहा है और आवेदन अप्रूवल हो चुका है। अप्रूवल होने के बाद किस्त नहीं आ रही हैं तो आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन या पीएम किसान योजना टोल फ्री नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हों।
हेल्पलाइन व टोलफ्री नम्बर आपके नीचे दिये गये है और पोर्टल पर भी दिये गये हैं।
PM-KISAN Helpline No. – 155261/1800115526
Toll Free No. – 0120-6025109
Email: pmkisan-ict@govt.in
PM-KISAN Official Site Link – https://pmkisan.gov.in/
ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें या फिर ऑफिशियल साइट को देखें।
- आवेदन में हुई गलती को ऑनलाइन अपलोड कर पाए सालाना 6000 रूपए
- 500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे
- किसानों को मिलेगा 15000 रूपये
पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी स्टेटस | Click |
शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | Click |
पीएम किसान योजना लिस्ट | Click |
PM Kisan Mandhan Yojana | Click |
FTO is Generated | Click |
Ghar ke kharch ke.liye
Kisan
Ghar tatha khetiwari ke kharch ke liye
Sir hmari kisat nhi aai hai sir kuch help kro aap
Me nagendra Kumar tamrer kumher bharatpur rajasthan india
हमारे घर के खर्च के लिए चाहिए सर हमारी मदद करो
क्यूँ भोले भाले लोगों को धोखा देते हो कोई सहायता नहीं मिलती जो आपने नंबर दिए हैं वो मिलते ही नहीं एक साल हो गया हमे एक पैसा नहीं मिला सभी ऑफिस के चक्कर लगा लिए अकाउंट नंबर गलत हो गया था वो आज तक सही नहीं हो पाया
Hamara Naam Chandan Kumar Chauhan hai mai Kisan ka kam karta hun ghar per main Akela kamata hun aur pura Parivar Patna
Kaisi vewastha apke karmchariyo ki Meri ma ka account number galat hone ke Karan dusare ke account me 6000 Rs chale Gaye aur Mai office me char bar sanshodhan hetu form jama Kiya lekin aj Tak sahi nahi hua Kya Kare,.
आनलाइन आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती हैं
लाखो किसान ऐसे हैं
मैं भी एक किसान हूं मैं भी आनलाइन किया हूं लेकिन कोई सुनवई नहीं हुई
मै भी एक किसान हूँ आनलाईन तो किया पर अभी तक एक भी किस्त नहीं मिला अधार कार्ड में पता अलग है गाँव अलग है
Kissan
मै भी एक किसान हूँ आनलाईन तो किया पर अभी तक एक भी किस्त नहीं मिला अधार कार्ड में पता अलग है गाँव अलग है