PM Kisan में करें अपना नाम सही – ऐसे मिलेगें 2000 रूपये – अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे करें ठीक

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को किसानों की आय दुगुनी करने के लिए शुरू किया गया था। हालांकि लॉकडाउन के दौरान किसानों को इस योजना की 2020-21 की पहली किस्त ऐसे समय में दी गई जिस समय उन्हें रूपयों की बहुत ज्यादा जरूरत थी। क्योंकि देश में तो लॉकडाउन लगा हुआ हैं और सभी लोग अपने घरों में हैं कोई काम नहीं कर पा रहा। लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक 2000 रूपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। किसान ने आवेदन को तो ऑनलाइन भरवा दिया हैं लेकिन अभी तक उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा हैं। तो आपको बतायेगें कि आपसे क्या गलती हो सकती हैं।
तो जान लेते है कि 2 हजार रूपये कि किस्त कैसे मिलेगी।
पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान योजना में अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें अभी तक किस्तें नहीं मिल रही हैं। किसानों ने ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया हैं लेकिन लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। अगर आपने आवेदन कर दिया है तो आप अपने आवेदन को चैक करें। क्योंकि हो सकता है कि आपने आवेदन करते समय अपने फार्म में कुछ गलती कर दी हों। गलती क्या-क्या हो सकती हैं
हम आपको नीचे मेन्शन कर रहे हैं और फिर आपको मैन गलती वाले को ठीक भी करके दिखायेगें।
- पहली गलती ये हो सकती है कि आपने बैंक की जानकारी जैसे खाता संख्या व IFSC कोड गलत डाल दिया हों।
- दूसरी बड़ी गलती आपने हो सकता है कि अपनी जमीन के रिकॉर्ड के अनुसार अपना नाम फीड नहीं किया हों।
- और तीसरी बड़ी गलती आपने आधार कार्ड के नाम अनुसार फार्म में नहीं डाला हों।
तो अब हम आपको बतायेगें कि जब आपने आवेदन किया था तो आपने आवेदन में नाम अपने आधार कार्ड के नाम के अनुसार नहीं डाला होगा।
आवेदन में नाम कैसे सही करें
आइये अब हम आपको बताते है कि आपको आवेदन में अपना नाम आधार कार्ड के नाम जैसा कैसे सही करना हैं।
इसके लिए आपको कुछ स्टेपस फोलो करने पड़गें।
- सबसे पहले आपको PM Kisan की साइट को आपने करना हैं।
- उसके बाद आपको Farmer Corner के ऑप्शन में जाना होगा।
- यहां आपको Edit Aadhar Failure Record में जाना होगा।
- अब नया पेज ओपन होगा यहां आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना होगा व कैप्चा कोड़ भी।
- ये दोनों आधार व कैप्चा कोड़ के बाद Search पर क्लिक करना हैं।
अब अगर आपके आवेदन में आधार कार्ड के अनुसार नाम सही नहीं हैं तो आपका रिकॉर्ड आ जायेगा। यहां आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। अब आपको अपना नाम डालना हैं जो आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ हैं और सब्मिट कर दें।
कुछ दिनों में यह अपडेट हो जायेगा जिसका आप स्टेटस भी चैक कर सकते हों।
दूसरा ऑप्शन सुधार करने का
आप PM Kisan एप्प से भी अपने आवेदन में सुधार कर सकते हों।
उसके लिए आपको प्ले स्टोर से pm kisan yojana की एप्प को डाउनलोड करना हैं। Apps के लॉस्ट में NIC लिखा हुआ देख ले उसके बाद ही डाउनलोड़ करें। अब इसे ओपन करले। इसमें भी आपको Aadhar Edit Failure Record का ऑप्शन मिल जायेगा। बस फिर वही तरीका हैं जो सेम उपर बताया गया हैं। अगर आपसे pm kisan के आवेदन में सुधार नहीं हो पा रहा है तो आप अपने नजदीक सीएससी सेन्टर पर जाकर अपने आवेदन में सुधार करवा सकते हों। अगर PM Kisan के आवेदन में बैंक खाता संख्या की गलती हो गई है तो उसके लिए भी आपको अपनी बैंक की पासबुक और आधार कार्ड को लेकर CSC Centre, ई-मित्र पर जाना होगा।
इस प्रकार अगर आप PM Kisan योजना में मिलने वाली सभी किस्तों का लाभ ले सकते हों।
PM Kisan Portal | https://pmkisan.gov.in/ |
जन धन खाता कैसे खोलें | क्लिक |
PM Kisan पेंशन योजना | क्लिक |
किसानो को मिलेंगे 5000 ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | क्लिक |
एक परिवार एक नौकरी योजना | क्लिक |
PM Kisan स्टेटस | क्लिक |
MIT LAL ray chakraj ali post_Laguni p potorisamsti pur potori Bihar
My name is not registered pm kisaan yojna
मुझे तो यह पीएम किसान योजना झूठी लग रही है क्योंकि सरकार द्वारा पांचवी किस्त जारी की गई है लेकिन कुछ लोगों के अभी तक पहुंची नहीं उनके आधार बैंक नंबर सारी डिटेल्स सो प्रतिशत सही लेकिन उन्हें पांचवी किस्त अभी तक नहीं मिली है मुझे तो पहली किस्त अभी नहीं मिलेगा रजिस्ट्रेशन सीएससी सेंटर से 21 10 2019 को कराए था लेकिन अभी तक चवन्नी नहीं मिली है मेरे आधार नंबर 376 8888 51886