PM Kisan Rejected List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट, पीएम किसान योजना की रिजेक्ट सूची
पीएम किसान सम्मान योजना
PM Kisan Rejected List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट आ गई है। पीएम किसान योजना में जिन किसान भाइयों ने फार्म भरे थे उन फार्मो में कुछ गढबडी के कारण किसानों का प्रधानमंत्री किसान योजना का फार्म रिजेक्ट कर दिया है। अभी कुछ ही राज्यों ने रिजेक्ट लिस्ट डाली है तो दोस्तो हम आपको वो रिजेक्ट लिस्ट बता देते है।
उससे पहले हम आपको पीएम किसान योजना के बारे में बता देते है।
किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
देश के छोटे और सीमान्त किसानो को प्रतयशता आय संबंदी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ एक सुव्यवस्थित कार्य कायम करने के लिए सरकार द्वारा केंद्र से शत प्रतिशत सहायता के साथ pm किसान नाम की एक योजना इसी वितीय वर्ष में आरम्भ करने का निर्णय किया गया हैं।
PM किसान योजना लागू होने की तारीख
- यह योजना 01-12-2018 से लागु की जाएगी तथा पत्र किसान परिवारों को यह लाभ इसी तिथि के पश्चात् की अवधि का देय होगा।
- पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ डेट 01-02-2019 निश्चित की गयी हैं। अर्थात इस तिथि पर स्थिथि भू अधिकारों को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता निश्चित की जाएगी।
- 01-02-2019 के पश्चात् किसी कष्टकर की मौत के उपरांत उनके वारिस भी योजना के लाभ पाने के लिए पात्र होंगे बस शर्त हैं की उनका परिवार लघु सीमान्त श्रेणी का हो।
- पात्र किसान परिवार की पहचान के लिए कट ऑफ डेट में कोई बदलाव केबिनेट के अनुमोदन से किया जायेगा।
इन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा
- किसी संवैधानिक पद पर मौजूद किसान, पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक, इनकम टैक्स देने वाला।
- सरकारी कर्मचारी जिसको 10 हजार रूपये पेंशन मिलती हो, चाहे वो नौकरी कर रहा हो या रिटायर्ड हो।
- 1 फरवरी के बाद किसी जमीन का नया मालिक बना होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
छोटे व सीमांत किसान वो है जिनमें पति या पत्नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिग बच्चे हों और यह सभी सामूहिक रूप से 2 हैक्टर यानि 5 एकड तक की जमीन पर खेती करते हों।
इन्हे भी पढे-
1- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
2- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राज्य के अनुसार लिस्ट
3- आधार कार्ड से लोन कैसे ले
PM किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट – PM Kisan Rejected List
पीएम किसान सम्मान योजना की रिजेक्ट लिस्ट अभी बिहार सरकार ने निकाली है। सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से लिस्ट निकालते है। तो हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना बिहार की रिजेक्ट लिस्ट दिखा रहे है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें और नीचे बताये निर्देशों का पालन करें।
सबसे पहले आपको उपर दिऐ गये लिंक पर क्लिक करके साइट को ओपन करना है फिर आपके सामने साइट ओपन हो जायेगी।

किसान सम्मान निधि योजना बिहार की साइट में आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना होगा। जिला चुनने के बाद अपना ब्लॉक पंचायत चुनना होगा उसके बाद SHOW बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट सामने आ जायेगी और आपको पूरा कारण पता लग जायेगा कि आपका फार्म किस कारण से रिजेक्ट हुआ है।



सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट कुछ जानकारी दिखाई जायेगी।
- सबसे पहले आपका नाम
- पिता का नाम
- गाॅव का नाम
- मोबाइल नम्बर
- IFSC कोड
- खाता संख्या (Account Number)
- आधार नम्बर
- लास्ट में रिजेक्ट होने का कारण
Kisan Samman List
Kisan Samman Nidhi Yojana का रिजेक्ट होने का कारण कुछ इस प्रकार दिऐ गये है। आप अपने नाम के आगे अपना कारण जान सकते हो और उनका मतलब भी हमने बता दिया है।
- IFSC Code either not present or currently inactive in tblBankBranch (यानि आपने जो IFSC कोड डाला था वो अभी मौजूद नहीं है या गलत है)
- Rejected by Bank, Account No does not exist in Bank (यानि आपका खाता संख्या बैंक में मौजूद नहीं इसका मतलब है आपने खाता संख्या गलत डाली है।)
- Rejected by Bank, As per Bank Account Number is Invalid
- (यानि बैंक ने जो खाता संख्या की सीरिज चलाई है वो सही नहीं है इसका मतलब है आपने अपने हिसाब से खाता संख्या डाल दी जो कि गलत है।)
- Bank Name And IFSC Code are not related to each other (यानि आपने बैंक का नाम तो सही डाला है लेकिन IFSC कोड किसी दूसरे बैंक का डाल दिया इसका मतलब है आपने खाता संख्या किसी ओर बैंक का डाल दिया और IFSC कोड किसी ओर बैंक का डाल दिया इसलिए यह गलत है।)
- Beneficiary is rejected as Account Type is other than SB / SBA / JD
- (यानि आपका बैंक का खाता या तो बन्द है या आपने किसी और कैटेगरी का बैंक खाता डाल दिया इसकी ज्यादा जानकारी के लिए बैंक सम्पर्क करें।)
Important Notice
रिजेक्ट लिस्ट में आपका नाम है तो आप इन्हे सही करवाने के लिए अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केन्द्र पर जाकर सही करवा सकते है और पटवारी या सम्बन्धित विभाग में भी जानकारी लेकर सही करवा सकते हो। ज्यादा जानकारी के सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें या फिर सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
- सम्मान निधि योजना स्टेटस देखने के लिए यहां क्लिक करें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची
- योजना की किस्त नहीं मिलने के 6 कारण
PM Kisan Official Site | https://pmkisan.gov.in/ |
Reject List Website | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
PM Relief Fund For Corona | Click |
Pfms not accept khata nabour invalid
Do barjuly 2018tak form bhar chuke hai abhi tak kissan portal per ragistation nhi hua hai
Hello sir mere ko Yah batao ki join ki jamin kitab me khata number or khasara number or aria kon sa hota is number par OK sir 7470834821
Hey, thanks for the article post.Thanks Again. Awesome.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Sir
Public is not so fool as govt think
All information is loaded on Portal but showing pending for approval
Who is responsible State ,district .
Pm& cm should think once again
It should not take time more than one week
Sir mera name list ma hai lekin yojna ka lab nahi mila hai
क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लिस्ट जारी की है?
जो आवेदन छः-सात महीने से राज्य/जिले स्तर पर अनुमोदन के लिए लम्बित पड़े हैं और पटवारी तथा अन्य कोई सुनवाई नहीं करते उनके लिए भी तो कभी कुछ बताइए।
First installment of PM kisaan still not paye due to reason shows payment stopped by state.
What’s meaning of that.. ??
Abhi more khate me ak bhi kist nhi aya h jra karn btaoge
Jugrajpur kalani kaushambi uttar Pradesh
nice information bro …..
Dear Sir/Madam
I Request u please cheque my details
My name is Shivkumar
My Email ID dheeraj.shiv@rediffmail.com
Aadhar number is right
Mobile no is right
My account number is right
But information so ( panding for apovel state / district level)
Thanks & regards
Shivkumar
Reject List me Gujarat KE Reject List Kyo nahi bata rahe
what about rejected list of maharashtra
Sir मुझे पिछले सल से एक भी पम किसन का लाभ नाही मिला है उसे कौन जिम्मेदार है
mujhe uttarpradesh ki rejected list dekhni hai please send me.
I have enrolled my registration in District Bageshwar Uttarakhand for the yojna on 30/08/2020 but still neither approval received nor any reply from the department. Please help me since I am very poor farmer.
pLEASE HELP ME.
regected