पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020, PM Kisan Nidhi Yojana 2020, पीएम किसान योजना 2020, किसान योजना लिस्ट 2020

किसानों को मिली बड़ी राहत
PM Kisan Nidhi Yojana 2020: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरा वर्ष लग चुका है यानि 2020 लग चुका हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2019 में किसानों को तीन किस्त का वितरण किया गया था। जिसमें 2000 रूपये की पहली किस्त, दूसरी किस्त और तीसरी किस्तों का वितरण किया गया था। आपको बता दे कि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) पीएम किसान सम्मान निधि योजना को फरवरी 2019 में चालू किया गया था जिसकी शुरूआत गोरखपुर से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई थी।
अब योजना का 2020 सत्र लग चुका हैं। इस सत्र में किसानों को बाकी की तीन किस्तों का वितरण किया जायेगा। यानि अब किसानों को चौथी, पांचवी और छठीं किस्त का वितरण किया जायेगा। पीएम किसान निधि योजना में देश के लगभग 14.5 करोड़ किसानों को शामिल किया गया हैं। सत्र 2020 तक लगभग आधे से ज्यादा किसानों को 2000 रूपये की किस्त का लाभ मिल चुका हैं। बाकी के किसानों के फार्म में गढबड होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status 2020
पीमए किसान निधि योजना 2020 PM KISAN 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 में किसानों को तीन किस्ते दी जायेगी। जिसमें चौथी किस्त, पांचवी किस्त और छठीं किस्त का वितरण किया जायेगा।
पीएम किसान योजना 2020 में उन किसानों को शामिल किया जायेगा जिसने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाया हुआ हैं। जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होगा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पहले यानि 2019 में तो किसानों को तीनों किस्तों का वितरण जैसे भी कर दिया गया था क्योंकि उस वक्त चुनावी सीजन चल रहा था और आबड तोबड में किसानों को योजना का लाभ दे दिया गया था। लेकिन सरकार ने सक्ति कर दी हैं। क्योंकि स्कीम का लाभ बहुत से फर्जी किसानों को भी जा रहा हैं। जो पात्र किसान नहीं वो भी योजना लाभ ले रहे हैं। लेकिन सरकार अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। पीएम किसान निधि योजना 2020 का लाभ केवल पात्र किसानों को ही दिया जायेगा।
पीएम किसान योजना नई लिस्ट 2020
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
- MP, MLA या किसी भी नेता पद पर हो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- राज्य या केन्द्र कर्मचारी जिसको 10000 रूपये से ज्यादा पेंशन मिल रही हैं उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- किसी भी सरकारी पद यानि सरकारी नौकरी वालों को लाभ नहीं दिया जायेगा।
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में नाम एक जैसा होना चाहिए।
- आधार और बैंक खाते में नाम अलग-अलग होगा तो भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- पेशेवर, डॉक्टर, सीए, वकील, इंजीनियर और आर्किटेक चाहे वो किसान हो और कहीं पर भी खेती करते हो इनको भी लाभ नहीं मिलेगा।
- जिन किसानों ने गत वर्ष में इनकम टैक्स भरा हैं उन्हें भी योजना से बाहर रखा गया हैं।
यह भी पढ़ें:
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Toll Free Number
- किसानों के लिए शुरू हुई सबसे बड़ी योजना मिलेगा 5 लाख रूपये का लाभ
लाभ लेने के लिए करों ये काम
PM किसान योजना 2020 का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, क्योंकि बहुत से किसानों को अभी तक 6000 रूपये का लाभ नहीं मिला हैं। इनमें कुछ ऐसे भी किसान है जिन्हें अभी तक एक भी किस्त का लाभ नहीं मिला हैं। कुछ किसानों को पहली और दूसरी किस्त मिल चुकी है लेकिन तीसरी और चौथी किस्त नहीं मिली हैं। तो ऐसे किसानों को कुछ सावधानी बरतनी होगी।
सरकार तो तैयार बैठी किस्त देने के लिए।
- अपने फार्म की गड़बड़ी को चैक करना होगा।
- आपके फार्म में और आधार कार्ड में आपका नाम और पिता का नाम एक जैसा होना चाहिए।
- आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नम्बर भी अपडेट होना चाहिए ताकि आपको SMS यानि मैसेज की जरिए सूचना मिल सके।
- अगर लाभ नहीं मिला है तो आप अपना स्टेटस चैक करें उसमें क्या बताता है उसे समझे और अपने पटवारी और लेखपाल से सम्पर्क करें।
- पटवारी और लेखपाल को अपनी समस्या बतायें वो भी आपकी मदद करेंगें।
- आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर पर भी अपनी समस्या बतायें।
- अगर अपने आस-पास जो भी सीएसी सेन्टर उस पर जायें और उनसे भी पूछे।
पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नम्बर, टोल फ्री नम्बर – Help Line Number, Toll Free Number
PM Kisan New Helpline Number Toll Free Number – 155261/180015526
Toll Free Number – 91-11-23382401
PM-KISAN Help Desk – 011-23381092
आप अपनी समस्या का निवारण इन नम्बरों पर फोन करके भी करवा सकते हों। अगर आपका फोन नहीं लगे तो आप बार-बार कोशिश करें क्योंकि लगभग 14 करोड़ किसान है तो जाहिर सी बात है कि फोन तो व्यस्त चलेगा ही। तो आप रात को ट्राई करे।
Latest Kisan Yojana Update
प्यारे किसान भाइयों जैसा कि आपको पता हैं कि पांचवी किस्त आप सभी लोगों को मिल चुकी हैं। जिन किसानों को नहीं मिली हैं उन्हें भी जल्द मिल जायेगी। लेकिन अब आप सभी के लिए शुखशबरी की बात यह हैं कि अब सरकार ने छठीं किस्त भी जारी कर दी हैं। जी हां किसान भाइयों अब छठीं किस्त भी भेजना शुरू हो गई हैं। अगस्त महिने में ही आप सभी को छठीं किस्त मिल जायेगी।
ज्यादा जानकारी के लिए या फिर सूची देखने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर ही जायें।
- अल्पकालीन फसली ऋण सूचना कैसे देखें
- PM किसान योजना FTO is Generated खुशखबरी अब मिलेगी सभी किसानों को 2000 की किस्त
सभी किसानों को मिलेगें 31000 रूपये अगर आप किसान हो तो जरूर देखें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | View here |
छठीं किस्त किसान सम्मान योजना | View here |
Kisan Yojana Official Website | https://pmkisan.gov.in/ |
Sir mai arunesh 13/12/2019 ko pm kisan samman yojana ka application online kiya abhi tak paisa nahi aaya
Sir mai 27/10/2019 ko online registration karwaya abhi paisa nahi aaya
Sir mera name manohar Singh rajpoot h mera account invalid so kr RHA h reject data na hone me karan shi nhi ho pa RHA h
जब P.M kishan ki first second third installment Avedak ke bank account me aa gya hai to fourth installment Abhi tak nhi aya keyon? Please send my fourth installment in my account.
Vill+p Dighaura ps tekari dist Gaya Bihar
सर मेरा रजिस्ट्रेशन 2/3/2019 को हो गया था और अभी तक कोई किस्त नहीं मिली। मेरा आधार संख्या 629184713466है। आईएफससी कोड गलत था। 4बार कागज कृषि विभाग ललितपुर दिए। फिर भी स्वीकार नहीं किया गया और न कोई किस्त मिली। आखिर क्या करू।दूसरा रजिस्ट्रेशन हो नहीं रहा। कृपया ध्यान दें। मोबाइल नंबर 9956944600
Sir mera status me 24/6/19 ko bharat sarkar ke pas ja chuka h jabki pm kisan portal pe nhi dikha rha h,kya karna padega helpline se koi help nhi mil rha h.