PM Kisan Mandhan Yojana : 3000 रूपये महिने पेंशन किसानों को मिलेगी

PM Kisan Mandhan Yojana : 3000 रूपये महिने पेंशन किसानों को मिलेगी – पीएम किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन – पीएम किसान मानधन योजना के बारे में जानकारी – Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana in Hindi – किसान मानधन योजना स्टेटस – Mandhan Yojana Online Registration Kaise Kare

भारत देश एक कृषि प्रधान देश हैं और देश में ज्यादातर लोग कृषि पर ही निर्भर हैं इसलिए सरकार किसानों के लिए आये दिन कई प्रकार की सरकारी योजनाऐं निकालती रहती हैं ऐसे में हमारी देश की सरकार ने किसानों की भलाई के लिए एक पेंशन स्कीम चलाई हैं जिसका नाम पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) हैं जिसके तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपये महिने के हिसाब पेंशन दी जाती हैं वो भी सीधे किसानों के बैंक खाते में तो इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना हो पूरी जानकारी केल लिए आर्टिकल को लॉस्ट तक देखते रहिए।

PM Kisan Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों के हित के लिए 12 सितम्बर 2019 को लान्च की गई थी जिसमें किसानों को हर महिने 3000 रूपये महिने पेंशन दी जाती हैं। दरअसल आपको बता दे कि सरकार का लक्ष्य हैं कि किसानों की आय को दुगुना करें इसके लिए सरकार द्वारा हर सफल प्रयास किया जा रहा हैं जैस किसानों के लिए सम्मान निधि योजना को चलाया गया हैं और भी बहुत सी योजना चलाई गई हैं।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ प्रीमियम सरकार को जमा करवाना होता हैं और सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि जितना प्रीमियम आपके द्वारा जमा किया जाता हैं उतना ही सरकार के द्वारा भी जमा किया जाता हैं।

PM Kisan Mandhan Yojana : 3000 रूपये महिने पेंशन किसानों को मिलेगी
PM Kisan Mandhan Yojana

कौनसे किसानों पेंशन मिलेगी

सरकार के द्वारा जो भी सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं उसमें किसी ना किसी प्रकार की पात्रता और शर्ते रखी जाती हैं ताकि सही आदमी तक लाभ पहुंच पायें।

  • योजना से जुड़ने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • स्कीम का लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को ही दिया जायेगा।
  • आपके पास 2 हैक्टेयर तक की भूमि होनी चाहिए जो कि कृषि योग्य होनी चाहिए।
  • स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको प्रीमियम जमा करवाना होगा।
  • आपके पास EPF, ESIC और NPS खाता नहीं होना चाहिए।
  • पेंशन आपको 60 साल की उम्र के बाद ही दी जायेगी।
  • किसान के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

Benefits of PM Kisan Mandhan Yojana

  • मानधन योजना के तहत किसान को 3000 रूपये की महिने की पेंशन दी जाती हैं जो कि सीधे आपके बैंक खाते में डाली जाती हैं।
  • इस स्कीम में पति और पत्नी दोनों एक साथ जुड़ सकते हैं।
  • यदि किसान की पेंशन लेते समय मृत्यु हो जाती हैं तो उसकी पत्नी को उस पेंशन का आधार हिस्सा मिलता रहेगा।
  • अपंगता होने पर यदि किसान प्रीमियम नहीं जमा करवाता हैं तो उसकी पत्नी के द्वारा के इसका प्रीमियम जमा किया जा सकता हैं।

इन किसानों को पेंशन नहीं दी जायेगी

  • जो किसान राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना आदि जैसी किसी भी सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े हुये हैं उन्हें पेंशन नहीं दी जायेगी।
  • जिन किसानों ने श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लागू पीएम श्रम योगी मानधन और व्यापारी मानधन योजना का आवेदन किया हैं उन्हें भी लाभ की श्रेणी से बाहर रखा गया हैं।
  • संस्थागत भूमि धारक
  • संवेधानिक पद वाले किसान को भी बाहर रखा गया हैं।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्री, लोकसभा, राज्य सभा, विधान सभा, राज्य विधान परिषदों के पूर्व और वर्तमान सदस्य, नगर निगम, महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष भी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते।
  • मल्टी टॉस्किंग को छोड़कर बाकी के किसान जो भी सरकारी करते हैं ऐसे किसान भी इसका आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • इनकम टैक्स भरने वाले किसान भी इस स्कीम का लाभ नहीं सकते हैं।
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए और आर्किटैक्ट अगर किसान हैं तो उन्हें भी लाभ नहीं दिया जायेगा।

Documents of PM Kisan Mandhan Yojana/दस्तावेज कौनसे लगेगें

  • किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • जमीन से सम्बन्धित कागज

इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और आपका मोबाइल नम्बर भी आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

कितना प्रीमियम जमा करवाना होगा और कितने साल तक जमा करवाना हैं

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri/PM Kisan Mandhan Yojana) से जुडने से के लिए आपको हर महिने कुछ प्रीमियम जमा करवाना होगा जो कि पूरे 20 साल के लिए जमा करवाना होगा। अगर आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको केवल 55 रूपये मासिक प्रीमियम जमा करवाना होगा और अगर आप 40 साल की उम्र में इस स्कीम में जुड़ते हैं तो आपको 200 रूपये मासिक प्रीमियम जमा करवाना होगा और जितना प्रीमियम आपके द्वारा जमा किया जायेगा उतना ही प्रीमियम सरकार भी आपके खाते में जमा करेगी।

आपकी सुविधा के लिए हमने आपको एक चार्ट दिया हुआ हैं जिसमें आप उम्र के हिसाब से कितना मासिक प्रीमियम कौनसी उम्र में जमा करना हैं वो देख सकते हों।

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM Kisan Mandhan Yojana Apply Online Registration

प्यारे किसान भाइयों अगर भी छोटे किसान हैं और अपने बुढ़ापे की लाठी बनाना चाहते हैं तो आप इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हों, आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा आप स्वयं भी कर सकते हों अगर स्वयं नहीं जानते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी भी ईमित्र, सीएससी केन्द्र, जन सेवा केन्द्र या जो कम्प्यूटर का जॉबवर्क करता हैं उसके पास जाकर भी अप्लाई ऑनलाइन करवा सकते हों।

  • पीएम किसान मानधन योजना का स्वयं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने मानधन स्कीम का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको Click Here to Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगें Self Enrollment और CSC VLE तो आपको Self Enrollment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसे आपको डालकर सब्मिट करना हैं।
  • अब आपके सामने PMKMY का आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसे आपको ठीक प्रकार से भरना हैं और लॉस्ट में सब्मिट कर देना हैं।
PM Kisan Mandhan Yojana Online Avedan

तो इस प्रकार आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत 3000 रूपये मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको सम्बन्धित विभाग में ऑफिशियल साइट पर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *