PM Kisan Mandhan Yojana Online Apply – पीएम किसान मानधन योजना आवेदन – PM Kisan News, किसान योजना, Kisan

किसानों को मिली बड़ी राहत
PM Kisan Mandhan Yojana: मोदी सरकार ने किसानों को लिए एक बहुत जबरदस्त योजना चलाई हुई हैं। इस योजना से किसानों को 3000 रूपये प्रतिमाह की दर से दिये जाते हैं। वैसे मोदी सरकार ने किसानों और आमजन के लिए बहुत सी योजनाऐं चलाई हुई हैं, लेकिन हम तो केवल किसानों की बात रहे हैं। सरकार आये दिन किसानों के लिए योजना चलाती हैं, जैसे कि पीएम किसान योजना जिसके तहत किसानों को 6000 रूपये सालाना मिल रहे हैं। ऐसे में ही अब सरकार ने 3 हजार रू महिने की स्कीम चलाई हैं जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना।
- प्रधानमंत्री किसान माधन योजना का लाभ कैसे ले
- Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Apply Online
- PM किसान मानधन योजना में 3 हजार रू कैसे मिलेगें
ये तो हुई भाइयों योजना और अब यह भी जान लेते है कि इसके लिए क्या नियम और शर्ते बनी हुई हैं।
मानधन योजना का उद्देश्य
कृषि या खेती करने वाले किसानों को अकसर आर्थिक संकट का सामना हमेशा ही करना पड़ता हैं और जब किसान का बुढ़ापा आता है तो बस फिर बेचारे किसान के पास कोई रास्ता ही नहीं रहता। हम सभी किसानों की बात नहीं कर रहे है कुछ किसान होते हैं जिन्हें बुढ़ापे में किसी का सहारा नहीं मिलता हैं। ऐसे में ही सरकार ने किसानों की स्थिति से निपटारा पाने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत की। पीएम किसान मानधन योजना 9 अगस्त 2019 को लॉन्च की गई।
- इस स्कीम से किसानों को किसी के उपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
- किसान अपना बुढ़ापा सही ढ़ग से गुजार पायेगा।
- बुढ़ापे में चुर्री पानी, बीड़ी माचिस इनके लिए किसान को किसी के उपर निर्भर नहीं रहना होगा।
- योजना से किसान का आत्म विश्वास बढ़ता हैं।
अब जान लेते है मानधन योजना के लिए क्या पात्रता रखी गई हैं।
PM Kisan Mobile app Download जारी हुई किसान योजना मोबाइल एप्प
किसानों को मिलेगें 30000 रूपये
Kisan Madhan की पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए गर्वमेन्ट ने कुछ पात्रता और मापदण्ड भी रखे जिन्हें आपको पूरा करना होता हैं।
- यह योजना सिर्फ किसानों के लिए ही हैं।
- देश के सभी मझोले और छोटे किसान योजना के लिए पात्र हैं।
- किसान को हर महिने सरकार को कुछ रूपये प्रीमियम के रूप में भी देना होगा।
- 18 साल से 40 साल की उम्र ही इस योजना से जुड़ा जा सकता हैं।
- जिन किसानों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का आवेदन कर दिया वो इस स्कीम के लिए पात्र नहीं होगें।
तो हमने पात्रता तो जान ली अब यह भी जान लेते है कि किसान मानधन स्कीम का लाभ कैसे मिलेगा।
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ कैसे ले
वैसे तो सरकार सभी किसानों को योजना से जोड़ना चाहती है लेकिन जब भी आपको लाभ लेने के लिए सभी निर्देशों का पालन करना होता हैं।
- किसान मानधन योजना में 3000 रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाता हैं।
- इस स्कीम में 1:1 अनुपात आता है इसका मतलब जितनी किस्त आप सरकार को दोगे उतनी ही सरकार आपके खाते में भी डालेगी।
- आपको हर महिने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक प्रीमियम भरना होता है जो कि उम्र के हिसाब से कम ज्यादा होता हैं।
- लाभ लेने के लिए आपको योजना से जुड़ना होता हैं।
प्रीमियम कैसे और कितना देना होगा
PM Kisan Mandhan Scheme का लाभ लेने के लिए आपको सरकार को हर माह प्रीमियम के रूप में कुछ रूपये देने होते हैं। यह 55 रू से 200 रूपये तक होते है यानि अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रीमियम राशि होती हैं।
- अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको हर महिने 55 रूपये प्रीमियम बतौर देने होते हैं।
- अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपको 200 रूपये प्रीमियम देना होता हैं।
- अलग-अलग उम्र के लिए प्रीमियम भी अलग ही होता हैं।
- प्रीमियम का पैसा आपके बैंक खाते से ही काटा जाता हैं।
जरूरी बात
मान लो कि आपकी आयु 18 साल है तो आप हर महिने 55 रूपये अपने खाते से कटवा रहे हो तो आपने जितना रूपया दिया हैं उतना ही सरकार खुद भी वहन करती हैं। यानि 55+55 तो कुल मिलाकर आपका प्रीमियम अब 110 रूपये जमा हो रहा हैं। आपको तो सिर्फ 55 रू ही देना होता हैं। तो हैना भाइयों यह मजेदार।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना महत्वपूर्ण तथ्य (PMKMY)
- इस स्कीम के तहत पति और पत्नी दोनों भी योजना में एकसाथ जुड़ सकते हैं।
- इस तर दोनों को मिलाकर अब 6000 रूपये हर महिने आपको मिलते हैं।
- 3000 रू पेंशन तब मिलेगी जब आपकी उम्र 60 साल हो जायेगी।
- मान लो कि अगर किसान की मृत्यु हो जाती है और उभी प्रीमियम पूरा नहीं हुआ तो बाकी का प्रीमियम उसकी पत्नी चुका सकती हैं।
- यदि पत्नी प्रीमियम जमा कराने में असमर्थ है तो वो अब तक जमा किया हुआ रूपया वापस भी ले सकती हैं।
- अगर धारक की मृत्यु 60 साल की उम्र के बाद होती हैं तो फिर पति या पत्नी को फैमिली पेंशन के रूप में हर महिने आधी रकम यानि 1500 रूपये पेंशन मिलती रहेगी।
चलों हमने पूरी जानकारी तो जान ली अब यह भी जान लेते है कि इसको अप्लाई यानि आवेदन कैसे करना हैं।
PM Kisan Mandhan Yojana का आवेदन कैसे करें
किसान मानधन योजना का आवेदन आप स्वयं भी कर सकते हो और अगर आपको आवेदन करना नहीं आता तो आप सीधे बैंक जाकर भी आवेदन अप्लाई करवा सकते हों और सीएससी सेंटर के माध्यम से भी फार्म ऑनलाइन करवा सकते हों। खुद आवेदन करने के लिए आपको सम्बन्धित विभाग की साइट पर जाना होगा। साइट का लिंक हमने नीचे दिया हैं। साइट ओपन होने के बाद नीचे आपको Click Here to Apply new का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं और उसके बाद आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हों।
अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें। अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा।
Official Site | https://pmkmy.gov.in/ |
मुद्रा योजना | Click |
पीएम किसान ऑनलाइन फॉर्म 2020 | Click |
केसीसी का लोन नही तो देना होगा | View here |
अब होगा किसानो को कर्जा माफ – लॉन्च होगी अल्पकालिक कृषि ऋण राहत योजना (Krishi Rin Rahat Yojna 2020)
https://onlinehindiworld.com/kisan-karj-maafi-jharkhand-krishi-rin-rahat-yojna-2020/
Me Virendra dhurway pm.kisan mandan yojna se lablena chata hu Esyojna me judne ka tarika batlaey.