PM Kisan Samman Nidhi – पीएम किसान योजना का इसलिए नहीं मिला लाभ – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे ले – मोदी किसान योजना – kisan scheme 2022
पीएम किसान योजना
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रूपये दिये जाते है।
जो कि किसान भाइयों की तीन किश्तों के रूप में दिया जाता है। हर चार महीने में 2000 रूपये की किश्त दी जाती है। PM किसान योजना में देश के लगभग 14.50 करोड किसानों शामिल किया गया है। पहले 2 हैक्टर वाले किसानों को ही 6000 रूपये का लाभ दिया जा रहा था लेकिन अब सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है। किसान सम्मान योजना में अभी ऐसे बहुत से किसान है जिनकों अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है। एक भी किश्त नहीं मिली है और बहुत से किसान भाई ऐसे भी है जिनकों 2000 रूपये की पहली किश्त मिल गई है और दूसरी व तीसरी किश्त नहीं मिली। कुछ किसान भाई ऐसे भी है जिनकों 2000 रू की पहली और दूसरी किश्त मिल चुकी है लेकिन अभी तक तीसरी किश्त नहीं मिली है।
इसके साथ ही कुछ लोगों को चौथी किस्त नहीं मिल पा रही हैं।
Kisan Yojana Latest Update पीएम किसान योजना पांचवी किस्त
पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त जारी कर दी गई हैं।
जैसा कि आपको अपना है कि पीएम किसान योजना की चौथी किस्त साल 2020 जनवरी में किसानों दे दी गई थी। इसके साथ ही अब पांचवी किस्त भी जारी कर दी गई हैं। यह किस्त अप्रैल 2020 के पहले सप्ताह में दे दी गई हैं। अगर आपको पांचवी किस्त मिल गई हैं तो कोई नहीं और नहीं मिली है तो आपको किसान पोर्टल पर जाना होगा।
यहां आपको अपना स्टेटस चैक करना हैं। उसके बाद आपको बेनिफिशियरी लिस्ट चैक करना हैं।
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 2022
- PM किसान सम्मान निधि योजना राज्य के अनुसार लिस्ट | PM Kisan Yojana State Wise Beneficiary List
- फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ कैसे ले
- किसान न्याय योजना 5100 का ऐलान छत्तीसगढ़
- किसानों को मिलेगा 3 बड़ी योजनाओं का लाभ
- किसान योजना में हुये 5 बड़े बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने का कारण
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अभी सैकडों किसान भाई है जिनका डाटा मिस मैच हुआ पडा है
और वो अभी भी 2000 रूपये की किश्त से वंचित है।
किसानों का डाटा PM किसान योजना के अन्तर्गत संशोधन होने के बाद ही किसानों के खाते में धनराशि पहुचाई जाती है। कृषि विभाग अभियान चलाकर किसानों के मिस मैच डाटा को दुरूस्त करवाने में जुट गया है। जिन किसान भाइयों को किश्तों का लाभ नहीं मिल रहा है उन किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन के दौरान कई किसानों का पंजीकरण, बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड गलत या त्रुटिपूर्ण भर दिया है जिससे किसानों को 2000 रूपये का लाभ खाते में नहीं पहुच पा रहा है।
योजना के तहत जनपद में 2 लाख 72 हजार किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया था।
Kisan Yojana
पीएम किसान योजना में अभी भी कई किसान भाई ऐसे है, जिनका विवरण सरकार को उपलब्ध कराये गये ब्योरे से मेल नहीं खा पा रहा है।
किसानों का प्रधानमंत्री किसान योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी किसानों को स्कीम का रूपया भेजने में समस्या आ रही है। किसानों के द्वारा योजना के तहत जब ऑनलाइन पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन कराया था तब उनसे डाटा मिसमैच हो गया। अब सरकार ने आधार कार्ड को महत्व दे दिया है यानि जो आपका आधार कार्ड में नाम है वो ही सभी जगह नाम होना चाहिए इसलिए अब आधार कार्ड के अनुसार ही किसानों का रिकॉर्ड योजना में दर्ज कराया जाएगा।
इसलिए सरकार ने किसान पोर्टल की साइट पर योजना से सम्बन्धित सभी सूचना डाल दी है।
Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लाभ लेने के लिए करें यह काम
किसान भाई साइट पर जाकर जिन्होने अभी तक किसान योजना का फार्म नहीं भरा है वो भी अब फार्म भर सकता है।
फार्म भरने के लिए आपको फार्म भरना आना चाहिए यह नहीं की आप फार्म गलत कर दो और इधर-उधर भटकोगे, इसलिए आपको अगर फार्म की पूरी जानकारी है तो ही फार्म भरे वरना किसी CSC सेन्टर पर या ई-मित्र/जन सेवा केन्द्र पर ही जाकर फार्म भरवाये। साइट पर आप अपना आधार कार्ड के नाम में भी सुधार कर सकते हो। अगर आपका नाम जब आपने फार्म भरा था तब गलत हुआ था।
तो आप खुद ही नाम की गलतियों को ठीक कर सकते हो या फिर आप CSC सेन्टर पर जाओं और वहां ठीक करवाओं।

किसान योजना लिस्ट, स्टेटस
पीएम किसान योजना के आवेदन में गलती है इसका पता करने के लिए आपको pm kisan portal पर जाना होगा साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप किसान पोर्टल पर आ जाओगें।
- यहां आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्ल्कि करें।
- फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा इसपे क्लिक करें।
- स्टेटस में आप तीन प्रकार से देख सकते हों आधार कार्ड, मोबाइल नं और खाता संख्या आपके जो भी हो उसे डालकर ओके करें।
- इसके बाद आपको वो ही Farmer Corner पर जाना है यहां आपको Beneficiary List दिखाई देगी इसपे क्लिक करें।
लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विन्डो ओपन होगी जिसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य चुनना हैं। उसके बाद जिला, तहसील, ब्लाॅक और गांव सलेक्ट करना हैं। अब आपको Get Data पर क्लिक करना हैं। अब एक लिस्ट आपके सामने ओपन होगी जिसमें आपको अपना नाम ढूढ़ना हैं। अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा अगर नहीं है तो आपको अपने नजदीक जन सेवा केन्द्र या सीएससी केन्द्र पर जाना होगा अपने फार्म को ठीक करवाना होगा।
तब जाकर आपको 6000 रूपये सालाना मिलेगा।
- महिलाओं के खातों में आ गये 500 रूपये PM Jan Dhan Yojana 2020
- PM आवास योजना क्या है लाभ कैसे मिलेगा
- PM किसान योजना FTO is Generated
- 500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे PM Jan Dhan Yojana 500 Rs
- सभी किसानों को मिलेगें 3 लाख रूपये
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी
किसान योजना Official Site | https://www.pmkisan.gov.in/ |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana | Click |
पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट | Click |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | Click |
फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ कैसे ले | Click |
सर आज तक CSC पर फार्म में गलती का सुधार का अपसन ही नहीं आया है केवल नाम का ही सुधार हो रहा है
Kisan yojna
No founding to me
I have recently started a web site, the info you provide on this website has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
PM KISAN APP OUR SITE NHI KHULTI HAI
Sir 2019 come in account 6000 rs but 2020 not come my account any money pm kisan yojan what reson
Ve rojgar