PM Kisan Samman Yojana 2020, पीएम किसान योजना में आया नया ऑप्शन, kisan yojana update, New Option PM Kisan Yojana, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2020, PM kisan scheme, pm kisan beneficiary list, pm kisan beneficiary status, पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन, PM Kisan Mobile App, How to Download Kisan Mobile App
क्या हैं लेख में
किसान सम्मान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की अब तक सबसे बड़ी योजनाओं में से एक हैं। इस योजना की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। यह योजना स्पेशल किसानों के लिए ही चलाई गई योजना हैं। इस स्कीम के तहत किसानों को एक साल में 6000 रूपये दिये जाते हैं जिसमें 6000 हजार रूपये के तीन टुकडे करके यानि 2-2 हजार रूपये के रूप में किसानों को दिये जाते है जो कि हर चार महिने में मिलते हैं। जैसा कि आपको पता हैं कि kisan portal पर आये दिन कुछ ना कुछ अपडेट होते रहते हैं। अभी हाल ही में किसान पोर्टल पर एक नया ऑप्शन डाला गया हैं। जिससे किसानों को किस्ते लेने में आसानी होगी।
किसानों को मिल रहे है प्रति हैक्टेयर 13500 रूपये
अभी तक यह सभी ऑप्शन आ चुके हैं
पीएम किसान पोर्टल पर पहले ही बहुत से अपडेट हो चुके हैं और समय-समय पर किसानों की बढ़ती हुई संख्या और किसानों को आ रही समस्या को देखते हुये सरकार ने अब किसान पोर्टल पर एक और नया ऑप्शन डाल दिया हैं। चलिए सबसे पहले हम अभी तक जो अपडेट हो चुके हैं उसके बारे में एक बार बता देते हैं। इससे पहले 5 नये अपडेट हो चुके हैं।

- New Farmer Retgistration
- Edit Aadhar Failure Record
- Beneficiary Status
- Beneficiary List
- Status of Self Registratered/CSC Farmer
PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2020
यह सभी ऑप्शन इसलिए डाले गये हैं ताकि किसान योजना का लाभ आसानी से ले सके। सबसे पहले ऑप्शन आप नया फार्म अप्लाई कर सकते हों। दूसरा ऑप्शन नाम में सुधार करने के लिए हैं मान लो कि आपने फार्म भर दिया और उसमें नाम गलत डाल दिया अब आपको नाम सही करना है तो आपको इसी ऑप्शन में जाकर नाम सही कर सकते हों। तीसरे ऑप्शन में आप अपने भरे गये आवेदन का स्टेटस देख सकते हों और पता लगा सकते हों कि आपको 2 हजार रूपये की किस्त मिलेगी या नहीं। चौथे ऑप्शन में आप सभी किसानों की लिस्ट देख सकते हों यानि जिन किसानों का फार्म अप्रूवल हो चुका हैं उनकी लिस्ट ऐसे ही पांचवे ऑप्शन में आप खुद के द्वारा भरे गये आवेदन का स्टेटस देख सकते हों।
क्या है नया ऑप्शन – PM Kisan New Update
जिन किसानों ने पीएम किसान योजना का आवेदन कर दिया हैं और उन्हें लाभ भी नहीं मिल रहा है या फिर किसान योजना किस्त मिल चुकी हैं और आपको किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस, लिस्ट आदि देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अब सरकार ने इन सभी तथ्यों को नजर में रखते हुये है PM Kisan Portal पर एक ओर ऑप्शन डाल दिया हैं। दरअसल यह एक एप हैं। जी हां दोस्तों अब आप पीएम किसान योजना की एप डाउनलोड करके भी किसान योजना की सभी जानकारी ले सकते हों और पीएम किसान योजना का नया आवेदन या फिर भरे गये आवेदन का स्टेटस अब आप एप्लीकेशन के द्वारा ही देख सकते हों।
- PM Kisan App के कुछ फायदे भी हैं।
- एक तो आप इस एप को हमेशा के लिए ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख सकते हों।
- आपको बार-बार पीएम किसान पोर्टल पर नहीं जाना पड़ेगा।
- आप आसानी से अपने फार्म की स्थिति इस एप से देख पाओगें।
PM Kisan Mobile App Download
नई किसान एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अब आप किसान पोर्टल की मैन साइट पर आ जाओगें। अब आपको Farmer Corner के ऑप्शन पर जाना होगा। फार्मर कॉर्नर पर जाने के बाद सबसे नीचे की तरफ आपको Download PM Kisan Mobile App का ऑप्शन दिखाई दे जायेगा। बस इस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप अब प्ले स्टोर पर आ जाओगें। बस फिर तो आपको पता ही है क्या करना हैं।
इस प्रकार आप इस एप को डाउनलोड करके किसान योजना की सभी किस्तों का लाभ ले सकते हों और आप यहां से आवेदन के बारे में भी मालूम कर सकते हों। इसमें आपको पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नम्बर भी मिल जायेगा। अगर आपका स्टेटस सही बता रहा है और आपको फिर भी किस्ते नहीं मिल रही है तो आप दिये गये टोल फ्री/हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हों।
PM Kisan Mobile app किसान योजना मोबाइल एप्प
पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे देखें
PM Kisan Scheme Official Site Click
ये तो सब कुछ ठीक है लेकिन जो आवेदन छः महीने से राज्य/जिला स्तर पर अनुमोदन के लिए लटकाए हुए हैं और किसानों को तहसील, ब्लॉक व जनपद कृषि उपनिदेशक कार्यालयों से योंही चक्कर कटवाए जा रहे हैं उनका क्या होगा???
बहुत बढ़िया प्रश्न पूछे हैं भाई कितने किसानों को तो कृषि विभाग के अधिकारियों जानबूझ कर लाभ से बंचित कर (लाभ पाने के अयोग्य घोषित कर दिया जा रहा है) द्वारा कर दिया जा रहा है
कॉल किसान हेल्प लाइन पर बात करे
Hme ak bhi kist nhi mili he pm kiasan yojna ki adhar n. 669181930271
Hm ne cm help 181 se bhi smpr kiya pr kuch nhi huaa
कुछ भी नहीं होगा भाई कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा आपको अयोग्य घोषित कर दिया गया है इसीलिए आपको कोई कीस्त नहीं मिली है
बैंक मैनेजर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने को नकारने लगा है
केसीसी का आदेश जो की पीएम किसान पोटल पर दिया है उसको प्रिंट करके ले जाओ तब मेनेजर कुछ नहीं कहेगा आपको
Trsre kist nahi ayi
Trsre kist lab Tak ayegi
Bank manejar kcc or limit wali baat nahi sunte ye sab bakwass hai sirf ghosnay Hoti hai baki or bat nahi Modi ji ghosnay karte hai tanha koi manta hi nahi koi kaam nahi karte benk wale..Tahir khan Alwar Rajasthan,
Mere husband ne aavedan kiya tha lekin bank account no galat ho jane ke karad koi kish nahi mili aur ab use Thheek karavane ke liye chakkar kaat rahe he tathaa helpline no bhi try kar rahe hein lekin koi nahi sun raha he
सर जी oct2019से पीयमकिसान मे रजिस्ट्रेशन हुआ है अब तक किसी काभेरिफिकेशन नही हुआ है । सैकड़ों किसानों ने केसीसी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है लेकिन अभी एकजुट कौड़ी नही मिला है गांव भिंगारी तहसील भाटपाररानी देवरिया उ प्
Sir Hume to yak bhi kist bhi nahi mili
सर जिला स्तर /राज्य स्तर पर अनुमोदन के लिए रोक करके रखे हुए ,
लगभग 6 माह से उसका क्या होगा ?