किसानों को मिलेगें 1.60 लाख रूपये, अगर आप किसान है तो जरूर देखें, PM Kisan Breaking News, Kisan News

क्या हैं लेख में
किसानों को मिली बड़ी राहत
किसानों को मिलेगें 1.60 लाख रूपये: भारत देश एक कृषि प्रधान देश हैं।
जैसा कि आपको पता है कि बगैर कृषि के हम लोग जिंदा नहीं रह सकते। कृषि होगी तभी अन्न व अन्य खादय सामग्री उत्पन्न होगी इसलिए सरकार आये दिन किसानों को लेकर सरकारी योजनाऐं लाती रहती हैं। दरअसल सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करना चाहती है ताकि किसान और ज्यादा खेती/कृषि करें। जब तक किसान लोग मेहनत करेगें तभी तक देश चलता रहेगा। अभी देश में लॉकडाउन लगा हुआ हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने गरीब लोग जो अपने काम-धन्धों पर नहीं जा पा रहे हैं उनके भी एक योजना चलाई चलाई हैं जिसका प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हैं। इस योजना के तहत जिन महिलाओं ने पीएम जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया हुआ हैं उन्हें तीन महिने तक 500 रूपये दिये जा रहे हैं।
इसके साथ ही लगभग 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत भी तीन महिने तक फ्री गैस सिलेण्डर दिये जा रहे हैं। तो इस प्रकार सरकार देश के लोगों की मदद कर रही हैं। ऐसे में ही तीन बड़ी अपडेट अलग और हैं।
हाल ही में सरकार ने किसानों को लेकर 3 बड़ी योजना चलाई हैं।
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी
- जिसमें पहली योजना में किसानों को 1.60 लाख रूपये तक का लोन/कर्ज मिलेगा।
- दूसरी बड़ी योजना किसानों को अब व्हाटसअप (Whats-up) के जरिए घर बैठे कर्षि सम्बन्धित जानकारीयां दी जायेगी।
- तीसरी बड़ी अपडेट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर। अब एक-एक करके जान लेते है सभी योजनाओं के बारे में जान लेते है कृप्या हमारे द्वारा नीचे बताये गये निर्देशों को को फोलो करें।
किसानों को मिलेगें 1.60 लाख रूपये (KCC)
देश के किसानों को अब खेती किसानी के लिए सरकार लोन देने जा रही है (Because) क्योंकि किसान अपनी फसल को उगाने के लिए साहूकारों से छोटा-मोटा कर्ज लेता है ताकि वो खेती कर सके। सरकार द्वारा किसानों को पूरे 1.60 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा।
इस रूपये से किसान अपनी खेती और ज्यादा कर सकेगें और यह लोन बिना गारंटी के दिया जायेगा।
लोन देने का उद्देश्य
सरकार द्वारा किसानों को लोन देने के मैन उद्देश्य है किसान भाई अपनी खेती-फसल उगाने के लिए खाद्य, बीज और फसल में पानी देने के लिए साहूकारों से कर्ज लेता है और साहूकार किसानों को ज्यादा ब्याज पर कर्ज देते है जो कि किसानों को मजबूरी में लेना होता हैं। किसानों को कुछ ना कुछ ग्रिवी रखना होता है तब जाकर साहूकार-सेठ कर्ज/लोन देते हैं। इसलिए सरकार अब बिना गारंटी किसानों को 1.60 लाख रूपये तक लोन देगी जिससे किसानों को खेती करने में कोई दिक्कत ना रहे।
- यह लोन केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनने किसान (KCC) क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है।
- अगर आप इस लोन का समय पर भुगतान करते हो तो आपकी लिमिट बढ़ा दी जायेगी और 3 लाख रूपये तक केवल 4 फीसदी ब्याज की दर पर कर्ज/लोन मिल सकेगा।
- क्रेडिट कार्ड नहीं बने हुये वो बैंको में आवेदन करे बैंक आपको 15 दिन में केसीसी जारी कर देगी।
- केसीसी (KCC) पर बैंको के सभी प्रोसेसिंग चार्ज भी खत्म कर दिए गये हैं।
- जो किसान पशुपालन/मछलीपालन करता हैं उसे भी क्रेडिट कार्ड KCC के जरिए अब 2 लाख रूपये तक लोन/कर्ज दिया जायेगा।
- सरकार किसनों की आय 2022 तक दुगुनी करनी चाहती है इसलिए सरकार किसानों को साहूकारों के चक्कर में डालना नहीं चाहती।
KCC केसीसी कैसे बनवायें
केसीसी बनाने के आपके गांवों में बैंकों द्वारा कैंम्प लगाये जाने की सम्भावना हैं।
आप बैंको के जरिए भी आप केसीसी बनवा सकते हो। कैम्पों में किसानों को लगाने होगें यह दस्तावेज
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण पत्र
- जमीन का रिकॉर्ड (खसरा/खतौनी)
- पासपोर्ट साइज फोटो
जरूरी सूचना
खेती के किसान लोन लेता है तो ब्याज की दर वैसे तो 9 फीसदी रहती है
लेकिन इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिड़ी भी मिलेगी अर्थात आपको यह लोन/कर्ज 7 फीसदी पड़ेगा। अगर आप समय पर लोन का पैसा चुका देते हो तो आपको सरकार द्वारा 3 फीसदी तक की और छूट मिल जायेगी यानि यह लोन आपको 4 फीसदी तक पड़ेगा। इसलिए अगर आपका केसीसी नहीं बना हुआ है तो आप तुरन्त केसीसी (Kisan Credit Card KCC) बनवाये और बैंक द्वारा 3 लाख रूपये तक फायदा पायें।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- किसान कर्ज माफी लिस्ट 2019
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार 2019
किसानों को ताेहफा घर बैठे मिलेगी फसल की जानकारी
दरअसल मौसम विभाग द्वारा अब देश के किसानों को मौसम सम्बन्धित जानकारी आपको व्हाटसअप के जरिए घर बैठे ही मिल जाया करेगी। आपको यह भी बताया जायेगा कि आपको कौनसी फसल में कितना पानी सिंचाई के लिए देना हैं। योजना का नाम है (ग्रामीण कृषि मौसम सेवा)
- किसानों के मोबाइल पर SMS के द्वारा आपको आपके क्षेत्र में आने वाले लगभग 3-5 दिनों तक हवा की गति, बारिश की मात्रा और ओलावृष्टि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकेगी।
- इस सेवा में देश के लाखों से किसानों को जोड़ा भी गया हैं।
- ब्लॉक और गॉव/ग्राम स्तर पर किसानों के व्हॉटसऐप ग्रुप बनाये जायेगें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PMKSY
PM किसान योजना को लेकर भी एक महत्वपूर्ण खबर निकल कर आयी हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त और बाकी की किस्त लगभग देश के आधे से ज्यादा किसानों तक पहुंचा दी गई हैं। योजना को एक साल पूरा हो चुका है और पीएम किसान योजना का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। दूसरे चरण में किसानों को चौथी, पांचवी और छठी किस्त का वितरण किया जायेगा और चौथी व पांचवी किस्त के 2000 रूपये किसानों को भेज दिये गये हैं। जैसे ही आपके पास किसान सम्मान योजना की बाकी की किस्त आयेगी उसका मैसज आपके मोबाइल पर आ जायेगा। आप पांचवी किस्त का PM-KISAN PORTAL पर भी अपना स्टेटस (Status) जान सकते हों।
किसान योजना का स्टेटस (Status) जानने के लिए तरीका वो ही है जो तीनों पहली, दूसरी और तीसरी, चौथी व किस्त का था।
- सबसे पहले आपको किसान पोर्टल पर जाना है जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- अब आपको Farmer Corner के ऑप्शन पर जाना है वहां आपको Beneficiary Status का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करें।
- अब आपसे आपका Aadhar Card, Bank Account, Mobile डालना है और Get Report पर क्लिक करना हैं।
- अगर आपको चौथी किस्त मिली है तो आपको स्टेटस में पता लग जायेगा।
जरूरी सूचना
पीएम किसान योजना की पांचवी व छठी किस्त लेने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है नहीं तो आपको PM Kisan Samman Yojana की आगे की किस्त भी नहीं मिलेगी। आपका नाम वो ही होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड, बैंक खाता और आवेदन करते समय डाला यानि सभी जगह एक जैसा नाम होना चाहिए स्पेलिंग की गढ़बड़ नहीं होनी चाहिए। सभी योजनाओं की ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक साइट पर जायें।
- SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना – PM Rojgar Yojana apply Online
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 – Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2020-21 Apply Online
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2021 – Gramin Kamgar Setu Yojana
- पन्नाधाय जीवन अमृत योजना – Pannadhay Jeevan Amrit Yojana
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.
Ye jankari to sirf padhne ke liye hai
Kcc ke liye bank ka chakar lagate lagate kissan thak chuke hai
Sab faltu bate hai.Pachas yojnao ke nam Gina ker popularity lene ki chal hai. Kahi koi sunta nahi. Chakkar kato jeb ka lagao tab shyayad kuchh mil jaye,vo bhi vyaz ke sath lotana hai.Sirf lachhe dar bate suno or potatoes kha ker so hai.
मेरी एक ही किस्त आयी है !
Meri third kist nahi aayi
Sirji Meri ek bhi just nhee aayi hai 6350532827
Parghanebalaji@gmail.com
Parghanebalaji@gmail.com 9881994380at.at.nevri post.talang tq.hadgaon.dist.nanded
SBI Bank me KCC acount me aaj bhi prosesingh charges liye ja rahen hain
Kay bhart m haryana rajy nahi Jo isme samil nahi kiya gya
haan ji hain aaj kar dunga ok sir
जो 1.60 लाख के किसान कर्ज के बारे में योजना आई है वो सही है करता
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Sahjad ansari ward 2 vill hulhulakhurd post mahdelya PS Nagar Untari Garhwa jharkhand