16000 रूपये किसानों को मिलेगें – अगर आप किसान हो तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News, Kisan News, Kisan Update

क्या हैं लेख में
किसानों को मिली बड़ी राहत
16000 रूपये किसानों को मिलेगें: दोस्तों आप सभी पता ही है भारत एक कृर्षि प्रधान देश हैं और देश में ज्यादातर लोग कृर्षि करके ही अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। किसान भाई अगर अपनी भूमि पर खेती नहीं करेगें तो हमारा जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जायेगा। क्योंकि किसानों की वजह से ही हमारा लालन पालन होता है वो खेती करके अन्न पैदा करते है तभी हमारे घरों तक अन्न व और तरह की खाद्य सामग्री पहुंच पाती हैं। तो ऐसे में ही सरकार भी किसानों के लिए आये दिन कोई ना कोई कल्याणकारी योजनाऐं लाती रहती हैं।
सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करना चाहती हैं। इसलिए सरकार किसानों को लेकर सरकारी योजनायें निकालती रहती हैं। तो ऐसे में ही आज हम आपको दो एसी योजनाऐं बतायेगें कि जिससे किसानों को हजार दो हजार नहीं बल्कि पूरे 16000 रूपये का लाभ मिलेगा जो भी सीधे बैंक खाते में मिलेगा। जिसमें पहली बड़ी योजना है कालिया योजना और दूसरी बड़ी स्कीम किसानों की सबसे पसन्दीदा स्कीम है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। अब बात आती है कि 16000 रूपये कैसे मिलेगें। तो दोस्तों पूरी बात जानेगें कि यह लाभ कैसे मिलेगा क्या करना होगा।
किसानों को मिलेगी केसीसी लोन पर राहत
किसानों को मिलेगें 15 लाख रूपये
कालिया योजना (Kalia Scheme) किसानों को मिलेगें 16000 रूपये
कालिया योजना भी केवल किसानों के लिए चलाई गई योजना हैं। इस स्कीम के तहत किसानों को 10000 रूपये सालाना दिये जाते हैं। कालिया योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनाये हैं।
- यह स्कीम केवल उड़ीसा के किसानों के लिए हैं यानि ओडि़शा राज्य का ही निवासी होना चाहिए।
- इस स्कीम के तहत किसानों को प्रति परिवार 10000 रूपये दिये जाते हैं।
- कालिया योजना में लघु एवं सीमान्त किसानों को शामिल किया गया हैं।
- योजना की शुरूआत 21 दिसंबर 2019 को ओड़िशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा किया गया।
- स्कीम के तहत किसानों को 5 तरीके से लाभ दिया जाता हैं।
- खेती के लिए सहायता, वित्तीय सहायता, जीवन बीमा, ब्याज मुक्त फसल ऋण और आजीविका के लिए सहायता।
- Kalia Scheme के तहत सरकार लगभग कुल 10,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं।
- इस राशि को अगले तीन वर्षों तक दिया जायेगा।
- कालिया स्कीम के द्वारा राज्य के 30 लाख किसानों काे लाभ मिलेगा।
- 5000 रूपये खरीफ की फसल के लिए प्रति परिवार दिये जाते हैं।
- 5000 रूपये रबी सीजन की फसल के लिए प्रति परिवार के हिसाब से सहायता दी जाती हैं।
- पीएम किसान योजना की तरह ही इसमें भी DBT प्रणाली का प्रयोग किया गया है यानि सीधे खाते में ट्रांसफर।
- ओड़िशा कालिया योजना के तहत किसानों 2 लाख रूपये का जीवन बीमा और 2 लाख रूपये के अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी कवर दिया जाता हैं।
- उड़ीसा कालिया स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम नीचे दे देगें।
कालिया योजना के दस्तावेज
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आप ओड़िशा राज्य के निवासी होने चाहिए।
- मूल निवास
- पहचान प्रमाण पत्र
- कृषि भूमि के कागज
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
16000 रूपये कैसे मिलेगा
जैसा कि आपको पता है कि देश की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी द्वारा चलाई गई योजना हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं। इस स्कीम के तहत सरकार ने तीन किस्तों का प्रावधान किया हैं। जिसमें 2000-2000 रूपये हर चार महिने में किसानों के खाते में डाले जाते हैं।
- PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी सरकारी पद नौकरी नहीं करने चाहिए।
- इस स्कीम का लाभ रिटायर्ड कर्मचारी जिसे 10000 रूप्ये से ज्यादा पेंशन मिलती है उसे भी नहीं दिया जायेगा।
- जिन किसानों ने इनकम टैक्स भर दिया है उन्हें भी योजना से बाहर रखा गया हैं।
- इस योजना लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, खसरा खतौनी यानि जमाबन्दी और मोबाइल नम्बर होना चाहिए।
- सभी दस्तावेज लेकर आप पीएम किसान योजना का आवेदन खुद भी कर सकते हो और आप नजदीक CSC सेन्टर पर जाकर भी आवेदन अप्लाई कर सकते हों।
- हां योजना का लाभ लेने के लिए एक बात का ध्यान आपको रखना होगा आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।
16000 रूपये का लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम
16000 रूपये का लाभ लेने के लिए अगर आप ओड़िशा राज्य के निवासी हो तो आपको कालिया योजना का फार्म भरना होगा और साथ ही आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी फार्म अप्लाई करना होगा। अगर आप छोट किसान हो यानि आप लघु और सीमान्त किसान की श्रेणी में आते है तो आपको कालिया योजना के तहत सालाना 10000 रूपये का लाभ दिया जायेगा।
दूसरी ओर बात करे तो साथ ही आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का फार्म भी भरना होगा। अब अगर दोनों योजनाओं यानि कालिया योजना और पीएम किसान योजना को एक साथ फार्म भर देते है तो आपको पूरे 16000 रूपये का लाभ मिलेगा। यानि 10000+6000=16000 रूपये। तो इस तरीके से सरकार आपको दोनों योजनाओं के तहत पूरे 16 हजार रूपये का लाभ देगी।
जरूरी बात
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कालिया योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। साथ ही जो नाम आपके आधार कार्ड में डला हुआ है वो ही नाम आपके बैंक खाते में होना चाहिए। आपका नाम और पिता का नाम दोनों एक जैसा होना चाहिए। अब आधार कार्ड और बैंक वाला नाम ही आपको इन दोनों योजनाओं आवेदन करते वक्त डालना है। अगर नाम में या और कोई गलती होती है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा या फिर आपका फार्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.
Khlnwa ram
Shahar Humko Kisan Samman Nidhi Yojana ka Labh Nahin Mil Pa raha hai
Kisan samman yojna ki koi kist nahi milee sir ji
Sar main kisan hun yojana Bihar ke liye nahin hai kya Bihar mein bhi to kisan hai aur kisan kadi se gujara karte Hain humko bhi thoda dhyan Diya jaaye
Ham Bihar se hai Ham bhi kisan hai sar thoda ham log ko dhyan Diya jaaye
आप फार्म भरे पीएम किसान जरूर मिलेगा
Hmko kisan samman nidhi ka labh nhi mil pa raha. he
Bihar ke kissano ke liye kon sa scheme hai .kaise milega
Hamko2kistmilahaitisrakistkabmilega
Me Kisan hu madpadesh ka muje yojna ka lab Nahi milrahe
Really enjoyed this blog.Thanks Again. Fantastic.
Utterly indited articles, Really enjoyed studying.
This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Ham bihar se hai ham bhi kisan hai sir thoda ham log ko dhyan diya jaye
Kabtak oneline hoga