प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – ऑनलाइन आवेदन – 2020, Pradhanmantri kaushal vikas yojana 2020, PM kaushal vikas Scheme

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Pradhanmantri kaushal vikas yojana का शुभारम्भ 2015 से किया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित हैं। इसका शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2015 में किया गया। इस योजना के तहत देंश में लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अलग – अलग पाठयक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।इसका लाभ देंश के ऐसे युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने 10 वीं या 12 वीं कक्षा ड्रोपआउट कर दी।
प्रशिक्षण का निरीक्षण संबंधित राज्य सरकार या कौशल परिषदो ,द्वारा किया जाएगा।
कौशल विकास योजना क्या हैं
यह केन्द्र सरकार द्वारा युवाओ के लिए चलाई गई एक योजना हैं जिसके तहत युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- देंश के युवाओ चाहे वो किसी भी राज्य से संबंधित हो वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार खोल सकते हैं।
- उन्हें अपनी इच्छानुसार पाठ्यक्रम चुनने की अनुमति प्रदान की गई हैं।
- देंश के प्रत्येक राज्य में इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने के केन्द्र खोले गए हैं।
- जिससे इच्छुक युवा अपने – अपने राज्य में इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को पांच वर्ष के लिए प्रशिक्षण व उद्मिता शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती हैं।
निम्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
इसके तहत लगभग 40 तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिनमें से मुख्य तकनीकी क्षेंत्र निम्न हैं:-
- इलेक्ट्रोनिक्स एवं हार्डवेयर
- कंस्ट्रक्शन
- फूड प्रोसेसिग
- फर्नीचर व फिटिग
- हैडीक्राॅफ्ट
- जेम्स व ज्वैलरी
- लेदर टेक्नोलोजी
- टेक्सटाल कोर्स
- हॉसपिटलिटी तथा टयूरिज्म कोर्स
- टेलीकोम कार्स
- सिक्योरिटी कोर्स
- रबर कोर्स
- रिटेल कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- प्लंबिग कोर्स
- माइनिग कोर्स
- एन्टरटेंनमेंन्ट व मीडिया कोर्स
- लोजिस्टिक कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- आईटी कोर्स
- परिधान कोर्स
- कृषि कोर्स
- बीमा व फांइनेंस कोर्स
- बैंकिग
- मोटर वाहन कोर्स
- स्वास्थ्य देंखभाल कोर्स
- आयरन तथा स्टील कोर्स
- लीठेर कोर्स
इस प्रकार के अनेक कोर्स इसमें शामिल किए गए हैं।
कौशल विकास योजना के उद्देश्य
इस योजना का मख्य उद्देश्य युवा बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करना हैं। इसके और भी अनेक उद्देश्य हैं जिनके बारे में हम नीचे देखेगे:-
- देंश में ऐसे बहुत से युवा हैं जो 10 वीं या 12वीं कक्षा में पढाई छोड देते हैं।
- ऐसे युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार मुहैया कराना हैं।
- युवा अनेक कारणो जैसे आर्थिक स्थिति या और कारण जिसके चलते पढाई छोड देते हैं।
- ऐसे युवाओ में उनके कौशल को बाहर निकालने के लिए इस प्रकार की योजना चलाई गई हैं।
- इसके तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकेगे।
- इससे देंश में बेरोजगारी कम हाेगी।
इस प्रकार इस योजना के अनेक उद्देश्य हैं।
प्रशिक्षण के लिए युवाओ को किस प्रकार जोडा जाता हैं
इसमें जोडने के लिए सरकार ने देंश की कई टेलीकोम कंपनियो को इस योजना में शामिल कर रखा हैं जो युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करती हैं।
- इस योजना से जोडने के लिए ये कंपनिया मैसेज के माध्यम से इस योजना की जानकारी सभी लोगो तक पहुचाने का कार्य करती हैं।
- कंपनी इस योजना से जुडे युवाओ को मैसेज के माध्यम से टोल फ्री नंबर देती हैं।
- जिस पर बेरोजगार युवाओ को मिस कॉल करनी होती हैं।
- इसके बाद युवा बेरोगजगार के पास फोन आयेगा इसके बाद आप आवीआर सुविधा से जुड जाएगे।
- लाभार्थी को निर्देशानुसार अपनी सारी जानकारी देनी होगी।
- आप के द्वारा दी गई जानकारी कौशन विकास योजना सिस्टम में सुरक्षित रखी जाती हैं।
- इसके बाद आवेदनकर्ता को उसके आसपस के क्षेंत्र में स्थित ट्रेंनिग सेंन्टर से जोडा जाता हैं।
इस प्रकार आप इस योजना से जुड जाएगे।
दस्तावेंज व पात्रता
इसके लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए:-
- पहचान पत्र
- वोटर आइडी कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
वह युवा जो 10 वीं या 12वीं कक्षा में बीच में ही पढाई छोड दी हो। कॉलेज स्कूल ड्रॉपआउट युवा जिसे हिन्दी व अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
पंजीकरण प्रक्रिया
यह योजना सम्पूर्ण देंश के युवा बेरोजगारो के लिए हैं अत: इसमें सभी बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
- पंजीकरण के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
- यहा क्लिक करके भी आप इसकी अधिकारिक साइट पर पहुच जाएगे।
- यहा आपको होमपेज पर Quick Link का Option दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको Skill India के Option पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद अगले पेज पर Register as a Candidate के Option पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके पास रजिस्ट्रेंशन फार्म खुल जाएगा।इसमें पूछी गई सभी जानकारिया आपको सही ढंग से भरनी है।
- ये सब भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन का Option आएगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
- इस प्रकार आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की साइट पर देंखे जिसका लिंक उपर दिया गया हैं।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana – PMMVY
- विवाह अनुदान योजना 2020 – UP Shadi Anudan Scheme Online Apply
- किसानो को मिलेगे 13500 रूपए – ऐसे करे आवेदन – कृषि इनपुट अनुदान योजना Kisan Yojana Bihar
- (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलेगी दुगुनी लिमिट PM Kisan Credit Card Scheme 2020
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | Click |
आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी | Click |
E Gram Swaraj Portal | Click |
PM kisan Samman Nidhi Yojana | Click |
इसमे आईटीआई भी शामिल है क्या है क्या ये योजना का प्रमाण पत्र आईटीआई से बड़ा है या छोटा ये भी जानकारी देवे
Pradhan mantri gramin yojana ke bare mein jankari de
Village-khisora, block-Nawagrh, district-Janjgir Champa
At+ po- Nagdaha ps- malahi Areraj
East Champaran Bihar
Uday Singh distil Anup pur m p
I want to do Retail course
Mahendra Singh chuohannpur wa.se.hu.mujhe.n.to.awas.mila.hea.n.to.suochayl.mila.hea
Dgdf