प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से 2 लाख रूपये लाभ कैसे ले – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना, PM jeevan jyoti bima yojana, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना योजना क्या है, जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म, jeevan jyoti yojana, jeevan bima yojana, jeevan jyoti yojana, how to apply online jeevan jyoti bima yojana, PMJJBY

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

दोस्‍तो आज हम बात करेगें प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के बार में। दोस्‍तों जैसा क‍ि आपको पता जब से नरेन्‍द्र मोदी सरकार आई है तब से योजनाओं की बारिश होने लगी है। ऐसा नहीं है क‍ि पहले योजनायें नहीं थी। सरकार का मैन मकसद उददेश्‍य है क‍ि गरीब लोगों तक योजनाओं को आसानी से पहुचाना। प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से आपको अपनी लाइफ कवर म‍िल जाता है। मान लो क‍ि क‍िसी कारणवश आपकी मृत्‍यु हो जाती है तो हमारे परिवार पर समस्‍या का बोझ पड जाता है। ऐसे में अगर आप जीवन ज्‍योति बीमा योजना से जुडे हुऐ है तो आपके परिवार को सरकार 2 लाख रूपये तक राशि आपके परिवार को म‍िल जाती है, और दोस्‍तों इसमें आपको कुछ ज्‍यादा खर्चा भी नहीं करना।

एक आम आदमी भी प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से जुड सकता है।

योजना के बारे में

योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
किसके द्वारा चालू की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
कब शुरू की गईमई 2015
उद्देश्यसमाज के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के व‍िकास
ऑफिशियल साइटjansuraksha.gov.in
प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से 2 लाख रूपये लाभ कैसे ले - Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana)

पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक जीवन बीमा योजना है। इसका आरम्‍भ कोलकाता में मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा क‍िया गया था। भारत सरकार ने समाज के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के व‍िकास के ल‍िए नई योजना जीवन ज्‍योति बीमा योजना शुरू की। प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना एक नवीकरण अवधि अवधि की बीमा पॉलिसी है, जो क‍ि वार्षिक रूप से जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है। ज‍िस भी व्‍यक्ति ने प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना करवाया हुआ है उस व्‍यक्ति के मृत्‍यु के बाद उसके परिवार वालों को व्‍यक्ति ने परिवार के ज‍िस भी व्‍यक्ति को नॉमीनी क‍िया हुआ है,

उसको योजना के लाभ के रूप में 2 लाख रूपये तक की सहायता सरकार प्रदान करती है।

पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना का लाभ कैसे ले

(PMJJBY) पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना की प्रमुख बातें

जीवन ज्‍योति बीमा योजना से आम आदमी यानि गरीब आदमी के परिवार को, मजदूर वर्ग के परिवार को लाभ म‍िलता है। इसमें कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य भी है –

  • योजना की खासियत है क‍ि इसे 18 से 50 साल के बीच तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
  • इस पॉलिसी की परिपक्‍वता यानि मैच्‍योरिटी की उम्र 55 साल है।
  • स्‍कीम का लाभ उठाने के ल‍िए क‍िसी मेडिकल टेस्‍ट की जरूरत नहीं है।
  • इस योजना के तहत टर्म प्‍लान को हर साल र‍िन्‍यू कराना पडता है।
  • मात्र 330 रूपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख तक की सुरक्षा पाते हैं।
  • आपके बैंक से प्रीमियम की रकम काटे जाने के द‍िन से आपका इंश्‍योरेंस काम करता रहेगा।
  • सबसे खास बात क‍ि पॉलिसी भले ही आपके क‍िसी भी तारीख को खरीदी हो
  • लेकिन पहले साल के ल‍िए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से होने फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना से आपको कम लागत यानि कम प्रीमियम पर आपकी लाइफ स‍िक्‍योर हो जाती है और बुरे वक्‍त पर आपके परिवार को एक मदद/सहारा म‍िल जाता है। जीवन ज्‍योति बीमा योजना के तहत व्‍यक्ति की अगर मौत हो जाती है तो उसके परिवार को सरकार 2 लाख तक की धनराशि उपलब्‍ध कराती है। अगर आप योजना को लंबी अवधि तक चुनते है तो बैंक हर साल प्रीमियम की रकम को ऑटो डेबिट कर सकता है

यानि आपके बैंक खाते से अपने आप ही 330 रूपये सालाना कटते रहेगें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का क्‍लेम कैसे करें

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का क्‍लेम करना बहुत आसान है।

आपने परिवार के ज‍िस भी व्‍यक्ति को नॉमिनी बनाया हुआ है उसे क्‍लेम करना होता है और जहां यानि ज‍िस बैंक में आपका इंश्‍योरेंस था उस बैंक में मृत्‍यु प्रमाण पत्र जमा कराना होता है। ड‍िस्‍चार्ज रसीद के साथ ही दूसरे जरूरी डॉक्‍यूमेंन्‍टस भी देने होंगे।

पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना ऑनलाइन फार्म (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply Online)

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का फार्म ऑन लाइन करने के ल‍िए आपके पास एक बैक अकाउन्‍ट होना चाहिए और अकाउन्‍ट के साथ-साथ आपके पास नेटबैकिंग भी होना चाहिए। आपका खाता चा‍हे क‍िसी भी बैंक में क्‍यों‍ न हो आप घर बैठ अपने खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का फार्म ऑनलाइन भर सकते हो। प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का जो भी प्रीमियम है (330 रूपये सालाना) वो आपके खाते से अपने कट जायेगी।

वैसे आप बैंक जाकर भी प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का फार्म जमा करवा सकते हो।

जीवन ज्‍योति बीमा योजना ऑफलाइन फार्म (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana)

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का फार्म भरने के ल‍िए आपको यहां Click करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल ओपन हो जायेगी आप इसे डाउनलोड करके आवेदन फार्म भर सकते हों।

यहां से आपको एक फार्म म‍िलेगा उस फार्म को भरकर आपको सम्‍बन्धित व‍िभाग जैसे आपको अपनी बैंक शाखा में जमा कराना होगा। फार्म को सही तरीके से भरकर ही जमा करवायें। प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का फार्म सभी भाषाओं में पाने के ल‍िए यहां Click करें। यहां आपको सभी भाषाओं जैसे बंगला, अंग्रेजी, गुजराती, ह‍िन्‍दी, कन्‍नड, मराठी, उडीया, तमिल और तेलगू आदि सभी भाषाओं में फार्म म‍िल जायेगा आपको जो भी फार्म लेना हो ज‍िस भी भाषा में लेना हो आप ले सकते हो।

ज्‍यादा जानकारी के लिए सम्‍बन्धित विभाग में सम्‍पर्क करें या फिर विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *