प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश – PM Awas Yojana MP List – आवास योजना सूची – Awas Yojana List Kaise Dekhe

क्या हैं लेख में
Awas Yojana MP
PM Awas Yojana MP List: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और असहाय लोगों के लिए चलाई गई योजना है। जिन लोगाें के पास अपना खुद का घर नहीं है या फिर जो लोग कच्चे मकान, झुग्गी झोपड़ियों में रहते है सरकार ने खास उन्हीं लोगों के लिए पीएम आवास योजना चलाई है ताकि सभी लोगों को अपना खुद का मकान मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना दो तरह से चलाई गई है। पहला प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, दूसरा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना। शहरी और ग्रामीण आवास योजना दोनों अलग-अलग योजनाऐं है और आवास योजना का लाभ भी अलग-अलग मिलता है। पीएम आवास योजना प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग चलाई गई है लेकिन लाभ एक जैसा मिलता है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
आवास योजना से होने वाला लाभ
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थियों को 2.67 लाख रूपये सब्सिड़ी के रूप में दिये जाते है और हम बात करें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थियों को 1.20 लाख रूपये दिये जाते है यह भी सब्सिड़ी के रूप में दिये जाते है। आवास योजना के तहत जो भी रूपया या सब्सिड़ी दी जाती है वो सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में डाला जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का एक ही उददेश्य है जो लोग कच्चे मकान, झुग्गी झोपड़ियों में रहते है या फिर जिन लोगों के पास मकान ही नहीं है उन सभी लोगों को 2022 तक अपना खुद का मकान आंवटन करवाया जाये। पीएम आवास योजना का फार्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी भर सकते हो।
फार्म भरने के बाद सरकार के अधिकारी आपका निरक्षण या सर्वे करते है अगर आप पात्र पायें जाते हो तो आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में डाल दिया जाता है और आपको ग्रामीण-शहरी योजना के तहत सब्सिड़ी के रूपये दे दिये जाते है। अब हम आपको पीएम आवास योजना मध्यप्रदेश की ग्रामीण सूची बता देते है।
Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana Form Download PDF
आधार कार्ड में एड्रेस बदलना हुआ आसान । अब आसानी से खुलेगा बैंक खाता
PM Awas Yojana MP List
प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश की ग्रामीण सूची देखने के सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने मध्यप्रदेश ग्रामीण आवास योजना की साइट ओपन हो जायेगी। अब आपको हमारे बताये अनुसार सभी स्टेपस को फोलो करना है।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको सबसे नीचे H.Social Audit Reports के ऑप्शन के नीचे 1. Beneficiary Details for Verification का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एमपी आवास योजना की सूची वाली साइट खुल जायेगी।

अब आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। आपको सबसे पहले अपना राज्य यानि मध्यप्रदेश सलेक्ट करना है, उसके बाद अपना जिला, फिर आपको तहसील या पंचायत समिति चुननी है। उसके बाद आपको अपना ग्राम/गाॅव चुनना है और उसके बाद आपको अपना वर्ष यानि आपने कौन वर्ष में अपना फार्म भरा था जो भी वो सलेक्ट करना है। हम आपको केवल उदाहरण के लिए अपनी तरफ से सभी आप्शन भरकर बता रहे है।
अब नीचे वाले ऑप्शन में आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सलेक्ट करना है। अब आपसे कुछ गणित के नम्बर पूछेगा इसमें आपसे कुछ प्लस या माइनस करवाया जायेगा आपको जो भी उत्तर आये वो नीचे वाले खाली कॉलम में भरना है। इसे हम कैप्चा कोड़ भी कह सकते है। अब सबसे लॉस्ट में आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Suchi MP
अब आपको नीचे दो ऑप्शन ओर दिखाई देगें। Download Excel, Download PDF. आपको जिस भी फारमेट में अपनी आवास योजना की ग्रामीण सूची चाहिए उसे सलेक्ट करना है वैसे आपको सीधे हाथ की तरफ भी सूची/लिस्ट दिखाई देगी आप चाहे तो इसमें भी अपना नाम देख सकते हो। लेकिन हम आपको Download PDF फाइल पर क्लिक करने के की सलाह देगें। आपको पीडीएफ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल जायेगी। आपके मोबाइल में या कम्प्यूटर में Adobe Reader Software होना चाहिए अगर नहीं है तो आपको पीडीएफ साफटवेयर डाउनलोड करना होगा। अब आपके सामने मध्यप्रदेश ग्रामीण आवास योजना की नई वाली सूची खुल जायेगी।
इस सूची में आपको लाभार्थी का नाम यानि आपका नाम, योजना का नाम, कैटेगरी, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, House Status, Senction Number और Senction Date दिखाई देगी, उसके बाद Senction Amount यानि कुल कितना रूपया सरकार द्वारा दिया जायेगा, Senction Details यानि आपको सरकार कितने किश्तो में रूपया देगी, Amount Released यानि आपको कितना रूपया दे दिया गया है, उसके बाद कौनसी तारीख को दिया है और लॉस्ट में अधिकारी ने किस तरीके से आपको सब्सिड़ी का रूपया दिया है।
इस तरीके से आप प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश की ग्रामीण सूची में अपना नाम और अपने मिलने वालों का नाम देख सकते हो।
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | प्रधानमंत्री शौचालय योजना
- Farmer Portal State Wise List Krishi Anudan Scheme
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिलने के 6 कारण
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसका लाभ कैसे ले, Apply Online
मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल साइट
KACHHIGEETA@gmail.com.shahpur bad no.1gnesh mills hula sagar tahseel sagar near Paloma shahpur
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
Very informative article post.Thanks Again.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil