वार्ड पार्षद क्या हैं, पार्षद किसे कहते हैं, पार्षद का मतलब, पार्षद कैसे बने, वार्ड पार्षद कैसे बने, पार्षद चुनाव के नियम, वार्ड पार्षद सैलेरी, पार्षद का चुनाव लड़ने के नियम, पार्षद के कार्य, parshad kaise bane, parshad banne ki yogyata, ward member, chunav ke liye kya karna hota hain, parshad kaise bana jaata hain
दोस्तों आज हम बात करेंगे पार्षद कैसे बने। (How To Become A Ward Parshad) दोस्तों वार्ड पार्षद बनने के लिए सबसे जरूरी होता हैं आपकी जानकारी कितनी हैं आपके मोहल्ले, वार्ड में। यानि आपकी छवि क्या हैं। आपको पूरे वार्डवासी जैसे आदमी, औरत, बच्चे, बूढ़े सभी आपको जानने चाहिए। सभी वार्डवासियों को आपके ऊपर विश्वाश भी होना चाहिए क्यों की वार्ड पार्षद ही मोहल्ले वालो का छोटा मोटा काम करता हैं। सभी सरकारी योजनाओ की भी जानकारी होनी चाहिए और उसका व्यवहार भी वार्ड के प्रति अच्छा होना चाहिए।
अगर आपने किसी राजनैतिक पार्टी से संबंद हैं मतलब आप किसी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्त्ता, प्रतिनिधि हैं तो आपको बहुत ज्यादा मदद मिल सकती हैं वार्ड पार्षद बनने के लिए। वार्ड के लोग आपके ऊपर विश्वाश करके आपको पार्षद बनाते हैं तो आपको उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा और वार्ड या मोहल्ले के सभी कार्य जैसे पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सड़क निर्माण की समस्या आदि का निवारण भी करना होगा।
Latest Update
प्यारे दोस्तों अब आने वाले चुनावों में यानि 2023 के वार्ड पार्षद के चुनावों में भी लगभग सेम प्रक्रिया ही रहेगी और अगर कोई भी नियम बदलते हैं तो हम आपको सूचित कर देगें।
वार्ड पार्षद कैसे बने
भारत के 74 वें सविधान के अंतर्गत स्थानीय शासन का प्रावधान किया गया हैं। इसके अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की व्यवस्था की गयी हैं। इसका निर्धारण जनसँख्या के आधार पर होता हैं की किस जिले में कितनी जनसँख्या हैं। ज्यादा जनसँख्या हैं तो नगर निगम और कम हैं तो नगर पालिका बनाई जाती हैं। स्थानीय शासन के अंतर्गत पार्षद का पद आया हैं, जिसे उस स्थान/इलाके की जनता प्रत्यक्ष मतदान के द्वारा चुनती हैं। आपको एक पार्षद के रूप में अपने स्थान/इलाके के लोगो को अच्छी नागरिक सेवा प्रदान करना होगा हैं और पार्षद बनने के बाद आपको अपने वार्डवासियो की सभी समस्या जो भी नगर परिषद् के अंतर्गत आती हैं उनका समाधान करना होगा।
पार्षद क्या हैं
प्रत्येक शहर को छोटे-छोटे नगर अथवा मोहल्लो में विभाजित। इसके बाद नगर/मोहल्लो को वार्ड में विभाजित किया जाता हैं। प्रत्येक वार्ड के प्रतिनिधि को पार्षद कहा जाता हैं। पार्षद को सीधे उस वार्ड की जनता द्वारा चुना जाता हैं। पार्षद को उस वार्ड से सम्बधित सभी समस्याओ को नगर पालिका या नगर परिषद् में पेश करता हैं।
जिसके उपरांत परिषद् द्वारा बजट पास करके उस समस्या का समाधान किया जाता हैं।
पार्षद कैसे बने [How to Become A Ward Parshad]
राज्य सरकार की सहायता से निर्वाचन आयोग हर 5 साल में के अन्दर नगर निकाय/नगर परिषद् चुनाव का आयोजन करती हैं। इस चुनाव में जनता अपने हिसाब यानि जनता प्रत्यक्ष मतदान करके पार्षद चुनती हैं। अगर आपको लगे की आपकी छवि आपके मोहल्ले में या आपके वार्ड में बहुत अच्छी हैं तो आप पार्षद का चुनाव लड़ सकते हो और भारी वोटो से जीत सकते हो। आप सोच समज कर ही पार्षद बनने के लिए आवेदन करे ऐसा नहीं की आपको किसी दोस्त ने या फिर आपके रिश्तेदार ने जबरदस्ती पार्षद का फॉर्म भरवा दे और आप बाद में हार जाओ।
Important Notice
नीचे कुछ महत्पूर्ण बाते हैं।
- पार्षद बनने के लिए आपकी अपने मोहल्ले में या वार्ड में अच्छी छवि का होना जरूरी हैं।
- पार्षद बनने के लिए आपको पहले से ही समाज/मोहल्ले के प्रति कार्य करना चाहिए।
- आपको पार्षद बनने की तैयारी एक से दो साल पहले ही करनी चाहिए।
- पार्षद बनने के लिए आप अपने वार्डवासियों के प्रति विनर्म रहे सभी से प्रेम से रहे और मीठा बोले।
- पार्षद चुनाव लड़ने से पहले ही आप अपने मोहल्ले के छोटे-मोटे काम जैसे मंदिरों में भंडारे में सहयोग करना, वार्ड के अन्दर अगर कोई आवारा पशु मर जाता हैं तो उसकी रिपोर्ट नगर परिषद् में करना, बिजली की समस्या की शिकायत करना और ध्यान रहे ये सभी कार्य जनता को दिखाकर करना हैं जिससे जनता को पता रहे की आप कार्य कर रहे हो।
- गरीब लोगो की मदद करना जैसे उनको सरकारी योजनाओ के बारे में बताना उनको स्थानीय पार्षद के द्वारा सरकारी काम करवाना जो भी परिषद् के अंतर्गत आता हैं।
- अगर आप किसी राजनैतिक पार्टी के सदस्यों हैं तो बहुत अच्छा होगा और नहीं हैं कोई संगठन ज्वाइन कर ले। जिससे आपको किसी पार्टी की टिकट मिलने में आसानी हो सके।
- ये सभी एक आम इंसान होकर भी कर सकते हो और फिर जनता में आपके प्रति विश्वाश बढता जाता हैं और फिर आप पार्षद का चुनाव लड़ सकते हो।
पार्षद बनने के लिए योग्यता
पार्षद बनने के लिए अगल-अलग राज्यों में अलग नियम भी हो सकते हैं। आपके राज्य के अनुसार नियम होते हैं।
- आपकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ऊपर चाहे कितनी भी हो
- 10 वीं पास होना चाहिए फ़िलहाल सरकार ने कोई भी ऐसी योग्यता नहीं निर्धारित की हैं बस आप पढे-लिखे होने चाहिए ताकि आपको सभी तरह की जानकारी हो
- वर्ष 1995 के बाद दो या दो से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए (केवल शादीशुदा लोगो के लिए)
- आप किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होने चाहिए
- पागल या दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए
- भारत के किसी भी मतदाता सूचि में आपका नाम होना चाहिए
- जब आप निर्वाचन आयोग में पार्षद के लिए अपील करते हो तो आपको अपनी सभी सम्पति का भी ब्यौरा देना होगा
- गंभीर अपराधो में सजा युक्त या कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए
पार्षद की सैलेरी
दोस्तों पार्षद के लिए सैलरी भी अलग-अलग होती हैं। सामान्यतौर पर पार्षद की सैलरी 2800 रूपये प्रति महीने होती हैं और एक हजार रूपये प्रति बैठक भत्ता भी प्रधान किया जाता हैं और ये सब आपके राज्य के अनुसार होती हैं। नगर निगम के पार्षद की सैलरी अलग होती हैं और नगर परिषद् के पार्षद की सैलरी अलग होती हैं।
नगर निगम में जनसँख्या ज्यादा होती तो वहां पर पार्षद की सैलेरी भी ज्यादा होती हैं।
पार्षद के कार्य
दोस्तों पार्षद के बहुत से कार्य होते हैं-
- सभी पार्षद को अपने-अपने वार्ड में 5-5 लाख रूपये (ये अनुमानित राशी हैं) विकास कार्य कराने का अधिकार प्रधान किया जाता हैं।
- पार्षद को अपने वार्ड में रोड लाइट लगवानी होती हैं
- सड़क निर्माण कार्य
- पानी की समस्या पार्षद के अंतर्गत नहीं आती जब पार्षद को ये कार्य करना होता हैं।
- पेंशन के फॉर्म पर मुहर लगाना
- जाति प्रमाण-पत्र और मूल निवास प्रमाण-पत्र पर मुहर लगाना
- सरकारी योजनाओ में बहुत से ऐसे फॉर्म होते हैं जिन्हें पार्षद को अपने हस्ताक्षर करके मुहर लगनी होती हैं।
- अपने वार्ड में राजनैतिक कार्य भी करने होते हैं।
- वार्ड के अन्दर रोड़ लाइटे लगवाना।
पार्षद बनने के लिए दस्तावेज
- विवाह पंजीयन/मैरिज सर्टिफिकेट (शादीशुदा होने पर)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (डिजिटल होना चाहिए पुराना वाला नहीं चलेगा)
- जाति प्रमाण पत्र (डिजिटल होना चाहिए पुराना वाला नहीं चलेगा)
- वोटर आई डी
- चार पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पार्षद का Resume
- स्वघोषणा प्रमाण पत्र
वार्ड पार्षद का आवेदन कैसे करें
दोस्तों पार्षद बनने के लिए आपको आवेदन या फॉर्म निर्वाचन आयोग में करना होता हैं। अलग-अलग राज्यों में नियम अलग हो सकते हैं। वैसे चुनाव आयोग के पास अधिकार होता हैं की आवेदन निर्वाचन अधिकारी के पास देना हैं SDM के पास।
FAQ’s वार्ड पार्षद से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q 1- वार्ड पार्षद बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
वार्ड का पार्षद बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए अधिक चाहे कितनी भी हो।
Q 2- पार्षद बनने के लिए पढाई कितनी होनी चाहिए?
वैसे तो पार्षद बनने के लिए सरकार ने किसी भी प्रकार की पढ़ाई लागू नहीं की हैं आप चाहे पढ़े हो या ना हो आप पार्षद के लिए आवेदन कर सकते हों।
Sar mera jati prman patr nahi hai or ban bhi nahi sakta hai to solution kya hai sar bina prman patr ke chunav lad sakte hai
Bilkul nahi
Sir ji mai 5th pass hu rajistration kar sakta hu
जिला झांसी तहसील टहरौली ग्राम सिलोरी रिंकू चौधरी
मे विक्लाँग हूँ 05 बचे है क्या मे वार्ड पार्षद का ईलेक्शन नही लर सकते
Nahi
आपके लिए अलग से लड़ना बहुत अच्छी बात है और मैं नगर निगम चुनाव आयोग से निवेदन करता हूं की विकलांग लोको जल्दी पार्षद के टिकट दें उनके अंदर काम करने की मेहनत जुनून जज्बा अलग ही होता है
Mera Aadhar card & complete documents me adress bikaner district ka ha me Jaipur me prasad ka elections lade sakta hu kya
Please tell me
Main person ka ticket Lena chahte Hain kya main le sakte hain main Priti Devi
मेरा मतदाता सूची मे नाम नागदा जक्शनं जिला उज्जैन कि न. पा.के वार्ड 9 में है मे वर्ष 2003 से इंदौर रह रहा हूँ मेरा आधार कार्ड इंदौर मे मेरे निजी आवास के पते का है क्या मै इंदौर न. निगम का पार्षद चुनाव लड़ने सकता हु या नहीं
ME MOHAMMED RAFEEQ S/O NUAR MOAHMMED MANE WARD PARSAD CHUNAV LADNE KE LIY FOORM AWEDAN KIYA THA 14 JAN 2021 KO MERA FOORM CANCEL KARDIYA GAYA WARD NO/11 SE 27NOV1995 SE PAHLE MARE 02 SANTAN THE AUR 28NOV1995 KE BAD 01 SANTAN THE IS LIYA MERA FOORM CANCEL KAR DIYA GAYA YEH SAHI HAI YA GALT HAI
मैं उत्तर प्रदेश से सरकार से निवेदन करता हूं
मैं अफसर अली सन ऑफ जुल्फिकार अली निवासी जोगी नवादा पुराना शहर बरेली पार्षद पद के टिकट उसी व्यक्ति को दिए जाएं जिसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा होगा जिसका कोई लड़ाई झगड़ा ना हो जिसकी चौकी थानों में नाम ना हो मोहल्ले में बहुत अच्छा होगा गरीबों को समझता हूं उत्तर प्रदेश सरकार इसकी जानकारी ले वार्ड में जाकर के एक व्यक्ति आपके मोहल्ले से सभासद का टिकट मांग रहा है के वह कैसा व्यक्ति है मैं यह चाहता हूं हर एक सभासद पढ़ा लिखा हो अच्छा हो गरीबों को समझता हो छोटी मोटी लड़ाई झगड़े मोहल्ले के वह अपने घर पर सुलझा लें वह सभासद होता है
Shivnagar purani
Sir ji mere personal loan pending chal rahe h kya m or maine ek loan sattlement karana hain .. kya m fir bhi apply kar sakta hoon .parshad ke chunav ke liye.
Sir ji me pritee devi me Apne jese har ak mahila ke liye ye parsad cunav larna chati hu me lar Sakti hi
क्या पार्ट टाइम कांटेक्ट टीचर दिल्ली में एमसीडी का चुनाव लड़ सकता है यदि हां तो क्या उसे नौकरी से इस्तीफा देना होता है या केवल विभाग को सूचना दी जाती है