मोदी सरकार की 2 बड़ी योजना – PM Modi Govt Latest Yojana – Sarkari Yojana, किसाान योजना, नई योजना

प्रधानमंत्री योजना
मोदी सरकार की 2 बड़ी योजना: दोस्ताें आज हम आपको मोदी सरकार द्वारा चलाई गई दो बड़ी योजनाओं के बारे में बतायेगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आये दिन कोई ना कोई सरकारी योजना लाती रहती हैं। चाहे वो किसानों को लेकर हो या महिलाओं को लेकर हो, चाहे बेरोजगार लोगों के लिए हो चाहे वृद्धजन लोगों के लिए हो। प्रधानमंत्री जी ने अभी तक बहुत सी योजनाओं को शुरू किया हैं। जैसे पेंशन योजना को लेकर, छात्रवृत्ति योजना को लेकर, लोन योजना को लेकर, किसानों को लेकर, स्वच्छ भारत को लेकर, डिजिटल भारत को लेकर, लड़कियों को लेकर ऐसी बहत सी योजनाऐं सरकार ने चलाई हैं। तो ऐसे में ही हम आपको आ 2 बड़ी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं सुकन्या योजना के बारे में।
सुकन्या समृद्धि योजना – SSY
सरकार ने बेटियों के लिए एक बहुत योजना शुरू की है जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना हैं। प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत 2015 में गई थी। जिसमें समय-समय पर बदलााव होते रहे हैं। यह योाजना खास तौर पर बेटियाें के लिए शुरू की गई हैं। दरअसल जब बेटियां पैदा होती है तो मां बाप के एक ही टेंशन हो जाती हैं उसकी पढाई काे लेकर उसकी शादी को लेकर। तो इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सरकार ने छोटी लड़कियों के लिए यह योजना चलाई।
अगर आपके भी 10 साल से छोटी लड़की है और आपकी भी इनकम कम है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हों।
- यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए शुरू की गई हैं।
- इस योजना में जुड़ने के लिए लड़की की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आप इस स्कीम का लाभ अपनी दो बेटियों तक ले सकते हो।
- अगर आपके पहली सन्तान लड़की है और दूसरे प्रसव के दौरान अबर जुड़वा लड़की होती है तो वो योजना में शामिल हो सकती हैं।
- सुकन्या योजना में आप 250 से भी खाता खुलवा सकते हों।
- रूपये आप नगद, कैश याा नेट बैंकिंग के द्वारा भी जमा करवा सकते हों।
- लड़की जब 21 साल की हो जायेगी तो खाता मैच्याोर हो जायेगा।
अब जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी जान लेते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY
सरकार ने गरीब लोगों के लिए टाइम-टाइम पर स्कीम लाती हैं। ऐसे में मोदी सरकार देश के लोगों के लिए प्रधामंत्री जीवन ज्याेति बीमा योजना लेकर आयी हैं। इस योजना की शुरूआत मई 2015 में कलकत्ता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी द्वारा की गई थी। दरअसल यह एक यह एक बीमा पॉलिसी की योजना हैं। इसमें आपको कुछ अंशदान देना होता हैं। जिसके बाद आपको लाइफ कवर प्रदान किया जाता हैं।
- इस योजना में जुड़ने के लिए आपकी आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
- योजना की मैच्योरिटी 55 वर्ष की आयु के बाद होती हैं।
- यह एक टर्म प्लान हैं जिसे हर साल रिन्यू करवाना होता हैं।
- आप इस स्कीम के तहत कम से कम 330 रूपये जमा करवाकर जुड सकते हों।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फार्म भरने के लिए और अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें।
- शिक्षा में हुए बडे बदलाव – नई शिक्षा नीति 2020
- इन लोगों के खातों में आये 2500 रूपये – ऐसे चैक करें लिस्ट में नाम
सुकन्या योजना | View here |
निराश्रित महिला पेंशन योजना | View here |
फार्म डाउनलोड | View here |
PM Govt All Yojana | View here |
- SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना – PM Rojgar Yojana apply Online
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 – Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2020-21 Apply Online
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2021 – Gramin Kamgar Setu Yojana
- पन्नाधाय जीवन अमृत योजना – Pannadhay Jeevan Amrit Yojana
Major thankies for the article post.Thanks Again. Want more.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Hamara paisa nahi Aaya kripya Hamara paisa bhej de