नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश – Mgnrega Job Card List Madhya Pradesh (MP)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश – Mgnrega Job Card List Madhya Pradesh (MP) – एपपी मनरेगा योजना जॉब कार्ड की सूची कैसे देखें – मनरेगा पेमेन्‍ट लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश – Narega Job Card Yojana – Nrega Yojana MP, Mgnrega Job Card List MP

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश: दोस्‍तों जैसा कि आपको पता हैं देश में एक बहुत ही जबरदस्‍त योजना चल रही हैं, जिसका नाम नरेगा योजना हैं। प्‍यारे दोस्‍तों इस स्‍कीम का पूरा महात्‍मा गॉंधी ग्रामीण मनरेगा योजना (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) हैं। यह योजना देश के सभी राज्‍यों में लागू हैं। इस स्‍कीम के तहत आपको एक कार्ड बनवाना होता हैं जिसका नाम जॉब कार्ड होता हैं। जॉब कार्ड बनवाने के बाद आप नरेगा के काम करने के लिए जा सकते हों। दरअसल सरकार ने इस योजना को बेरोजगजार लोगों के लिए चलाया हुआ हैं जिसमें कोई भी आदमी या औरत काम करने जा सकता हैं।

इस योजना को स्‍पेशल ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चलाया गया हैं, शहरी क्षेत्र में इस स्‍कीम को अभी तक लागू नहीं किया गया हैं। इस योजना के तहत सरकार आपको 100 दिनों तक रोजगार/काम देती हैं जो कि एक साल के हिसाब से तय किया गया जाता हैं। इस योजना के तहत सरकार आपको 190 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देती हैं। यह कार्ड में आप अपने परिवार के लगभग 5 सदस्‍यों तक का नाम डलवा सकते हों। इससे ज्‍यादा इसमें नाम नहीं डाले जा सकते हैं। अब मान लो परिवार के सभी सदस्‍य यानि पांचों व्‍यक्ति काम करने जा रहे हैं तो सभी को लगभग 190 रूपये प्रतिदिन के हिसाब मजदूरी/दिहाडी मिलती हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश - Mgnrega Job Card List Madhya Pradesh (MP)
Mgnrega Job Card List Mp

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश/Mgnrega Job Card List MP

दोस्‍तों आपको मनरेगा योजना के तहत काम मिल रहा हैं या फिर नहीं मिल रहा हैं इसका पता आप घर बैठे लगा सकते हों। दरअसल इसके लिए आपको जॉब कार्ड सूची देखनी होगी। जॉब कार्ड की लिस्‍ट आप अपने मोबाइल फोन से या फिर कम्‍प्‍यूटर से भी देख सकते हों यह बिल्‍कुल आसान हैं, बस आप जैसे-जैसे हम आपको बता रहे हैं वैसे-वैसे स्‍टेप को फोलो करते जाओं। इस योजना के तहत आप अपनी ही नहीं अपने मिलने वालों की जॉब कार्ड सूची आसानी से देख सकते हों।

MP Job Card List District Wise

AGAR-MALWA
आगर मालवा
KHARGONE
खरगोन
ALIRAJPUR
अलीराजपुर
MANDLA
मंडला
ANUPPUR 
अनूपपुर
MANDSAUR
मंदसौर
ASHOK NAGAR 
अशोक नगर
MORENA
मौरेना
BALAGHAT 
बालाघाट
NARSINGHPUR
नरसिंहपुर
BARWANI 
बरवानी
NEEMUCH
नीमच
BETUL 
बैतूल
PANNA
पन्ना
BHIND 
भिंड
RAISEN
रायसेन
BHOPAL 
भोपाल
RAJGARH
राजगढ़
BURHANPUR
बुरहानपुर
RATLAM
रतलाम
CHHATARPUR
छतरपुर
REWA रीवा
CHHINDWARA
छिंदवाड़ा
SAGAR
सागर
DAMOH
दमोह
SATNA
सतना
DATIA
दतिया
SEHORE
सीहोर
DEWAS
देवास
SEONI
सिवनी
DHAR
धार
SHAHDOL
शहडोल
DINDORI
डिंडौरी
SHAJAPUR
शाजापुर
GUNA
गुना
SHEOPUR
श्योपुर
GWALIOR
ग्वालियर
SHIVPURI
शिवपुरी
HARDA
हारडा
SIDHI
सीधी
HOSHANGABAD
होशंगाबाद
SINGRAULI
सिंगरौली
INDORE
इन्दौर
TIKAMGARH
टीकमगढ़
JABALPUR
जबलपुर
UJJAIN
उज्जैन
JHABUA
झाबुआ
UMARIA
उमरिया
KATNI
कटनी
VIDHISHA
विदिशा
KHANDWA
खांडवा

स्‍टेप 1 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश की रिपोर्ट कैसे देखें

मध्‍य प्रदेश मनरेगा योजना जॉब कार्ड की लिस्‍ट (Mgnrega Job Card List MP) में नाम देखने के लिए आपको कुछ स्‍टेप फोलों करने होगें।

  • सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने मध्‍य प्रदेश मनरेगा की ऑफिशियल साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको सबसे पहले वर्ष सलेक्‍ट करना हैं जिस भी वर्ष की आप सूची देखना चाहते हों।
  • उसके बाद आपको अपना जिला लेना हैं जिस भी जिले से आप बिलोन्‍ग करते हों।
  • अब आपको अपना ब्‍लाॅक (तहसील/पंचायत समिति) सलेक्‍ट करना हैं।
  • उसके बाद नीचे वाले कॉलम में आपको अपनी पंचायत सलेक्‍ट करनी हैं।
  • लॉस्‍ट में आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश की रिपोर्ट कैसे देखें
Mgnrega Job Card List MP

स्‍टेप 2 – Mgnrega Job Card List MP में अपना नाम कैसे देखें

पहले स्‍टेप में आप Proceed बटन पर क्लिक करते हों उसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड सूची आ जायेगी। यहां आपको तीन तरह के ऑप्‍शन दिखाई देगें। जिसमें सबसे पहले आपको क्रम संख्‍या दूसरे वाले कॉलम में आपको आपके क्षेत्र या गांव में रहने वाले सभी लोगों के जॉब कार्ड नम्‍बर और लॉस्‍ट में सभी लोगों के नाम दिखाई देगें। आपको इस सूची में अपना नाम देखना हैं और नाम के जो जॉब कार्ड नम्‍बर दिख रहे हैं इस पर क्लिक कर दे। अब आपके सामने जॉब कार्ड सम्‍बन्धित सभी जानकारियां आ जायेगी।

मध्‍य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें

स्‍टेप 3 – Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (JOB CARD)

प्‍यारे दोस्‍तों पिछले वाले स्‍टेप में हमने आपको जॉब कार्ड की सूची बताई और अब यह आपका पूरा जॉब कार्ड जिसमें आपको अपने परिवार के सदस्‍यों सहित आपकी सभी जानकारियां मिल जायेगी। जैसे:-

  • Job Card No. – यह आपका जॉब कार्ड का नम्‍बर हैं।
  • Name of Head of Household – परिवार के मुखिया का नाम जिसके नाम से जॉब कार्ड बना हैं।
  • Name of Father/Husband – मुखिया के पिता का नाम या फिर पति का नाम।
  • Category – आपकी जाति
  • Date of Registration – जॉब कार्ड बनवाने की तारीख।
  • Address – पता
  • Villages – गाँव का नाम
  • Panchayat – पंचायत का नाम
  • Block – तहसील का नाम
  • District – जिले का नाम
  • Whether BPL Family – अगर आप बीपीएल परिवार से हो Yes आयेगा नहीं तो No आयेगा।
  • Epic No. – एपिक नम्‍बर
  • Family Photo – परिवार की फोटो
  • Name of Applicant – परिवार के सभी सदस्‍यों का नाम।
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (JOB CARD)

अब दोस्‍तों आपको जॉब कार्ड (Nrega Job Card) के नीचे कुछ टेबल सी और दिखाई देगी। तो चलिए अब इन टेबलों के बारे में भी जान लेते हैं।

Table No. 1 – मनरेगा में काम करने का समय

(Requested Period of Employment) इस टेबल में आपको आपके काम करने का समय यानि अवधि मिलेगी, जिसमें

  • S. No. – यह क्रम संख्‍या हैं
  • Demand ID – डिमाण्‍ड आईडी
  • Name of Applicant – परिवार में जो भी नरेगा में काम करने जाता हैं उनका नाम।
  • Month & Date from which Employment Requested – महिना और तारीख यानि जिस दिन आपको काम पर बुलाया गया हैं।
  • No. of Days – कितने दिनों के लिए काम पर बुलाया हैं।
मनरेगा में काम करने का समय

Table No. 2 – अवधि और काम जिस पर रोजगार आपको पेश किया गया हैं

(Period and Work on which Employment Offered) इस वाली टेबल में आपको वो जानकारी मिलेगी जिस पर आपको रोजगार यानि आपके लिए काम करने के लिए ऑफर दिया गया हैं। जिसमें

  • S. No. – क्रम संख्‍या
  • Demand ID – डिमाण्‍ड आईडी
  • Name of Applicant – मनरेगा में काम करने वाले व्‍यक्तियों के नाम।
  • Month & Date from which Employment Requested – जिस महिने और तारीख से आपको काम करने के लिए अनुरोध किया गया हैं।
  • No. Days – कितने दिनों के लिए अनुरोध किया गया हैं।
  • Work Name – काम करने की जगह जहां आपको बुलाया गया हैं।
mp narega job card list

Table No. 3 – यह आपके काम करने की पूरी जानकारी हैं

(Period and Work on which Employment Gives) इस वाली टेबल में आपको आपके काम करने की जानकारी मिलेगी। जिसमें

  • S. No. – क्रम संख्‍या
  • Name of Applicant – परिवार वो सदस्‍य जो काम करने गये थे।
  • Month & Date from which No. of Days Employment Requested – महिना और तारीख जिस दिन आप काम करने गये थे।
  • No. of Days – कितने दिनों के लिए काम करने गये थे।
  • Work Name – जिस जगह आप काम करने गये थे।
  • MSR No.
  • Total Amount of Work Done – जितने दिन आपने काम किया था उसका पैसा।
  • Payment Due – अगर आपका कोई पैसा/रूपया बकाया होगा तो यहां आपको दिख जायेगा।
nrega list mp

तो प्‍यारे दोस्‍तों इस तरह आप (Mgnrega Job Card List MP) मध्‍य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड की लिस्‍ट/सूची में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों। ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको मध्‍य प्रदेश मनरेगा योजना जॉब कार्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

Nrega Job Card Yojana MP Official Site – https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश
MP Free Laptop Yojana: शिवराज मामा दे रहे हैं 25000 रूपये सीधे खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए
Gaon ki Beti Yojana Online Registration – गॉंव की बेटी योजना में बेटियों को मिल रहे हैं 5000 रूपये
मध्य प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश
कन्‍या विवाह योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *