Kisan Yojna किसानों को मिलेगा 3 बड़ी योजनाओं का लाभ – अगर आप किसान है तो जरूर देखें PM Kisan Latest News, किसानों को मिल रहे हैं 2000 हजार रूपये, Kisan Scheme

क्या हैं लेख में
किसानों को मिली बड़ी राहत – Kisan Yojna Today News
Kisan Yojna: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश हैं।
इसलिए सरकार किसानों के लिए योजनाऐं लाती रहती हैं। जैसा कि आपको पता है कि अभी पूरी दुनिया एक माहमारी की चपेट में आई हुई हैं इसलिए सरकार ने किसानों के लिए 3 बड़ी घोषणायें तीन बड़ी योजनायें लाई हैं। अभी हाल ही में किसानों की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरूआत की। इसमें चार किस्तें मिल चुकी हैं। लेकिन इस घटना को देखते हुये सरकार ने इमरजेंसी में 2000 रू की पांचवी किस्त जारी करने की घोषणा की हैं और खाते में भेजना भी शुरू कर दिया हैं।
तो ऐसे में ही सरकार ने किसानों के लिए तीन बड़ी योजना निकाली हैं। जो कि हमने नीचे बताई हुई हैं।
- सभी किसानों का बनेगा यूनिक पहचान पत्र
- PM किसान सम्मान निधि योजना भेजे 2000 रूपये
- बिजली भुगतान की तारीख बढ़ाई
तो चलिए अब हम आपको तीनों बड़ी घोषणा तीनों बड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।
- SSO ID Kaise Banaye – मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना – PM Rojgar Yojana apply Online
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 – Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2020-21 Apply Online
किसान यूनिक पहचान पत्र Kisan Yojna
देश की सरकार अब किसानों के लिए एक कार्ड बनाने जा रही हैं
जिसका नाम है किसान यूनिक पहचान पत्र (Unique Farmer ID) इस कार्ड के बनने से किसानों को बहुत सी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा। जब किसान यूनिक कार्ड बनवा लेगा तो इससे तमाम योजनायें जोड़ दी जायेगी जिससे किसानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
कैसे बनेगा यूनिक कार्ड
- पीएम किसान योजना के सभी किसानों का डाटा अपने आप ले लिया जायेगा।
- इसके साथ बाकी की योजनाओं का डाटा भी इसी प्रकार लिया जायेगा।
- इन योजनाओं में आपका रिकॉर्ड लेकर आपका यूनिक कार्ड बनाने की सम्भावना हैं।
- यह कार्ड पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड लगभग 10 करोड़ किसानों को इसमें कवर किया जा सकता हैं।
यूनिक किसान कार्ड बनने के बाद सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं उन सभी लाभ आसानी से किसानों तक पहुंच जायेगा।
यह कार्ड अनुमान लगाया जा रहा है जो छोटे किसान होते है यानि लघु व सीमान्त किसानों होते हैं उन सभी का यूनिक पहचान कार्ड बनवाना हैं।
- PM किसान सम्मान निधि योजना की नई लिस्ट जारी
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सरकार ने जारी किया राहत पैकेज
PM किसान सम्मान निधि योजना भेजे 2000 रूपये Kisan Yojna
पीएम किसान योजना के तहत किसानों का सालाना 6000 हजार रूपये दिये जाते हैं।
जिसमें अभी तक 2-2 हजार रूपये चार किस्ते वितरण कर दी गई हैं। पीएम किसान योजना के तहत 2000 रूपये की पांचवी किस्त और 2020 की दूसरी किस्त अप्रैल में दी जानी हैं। यह किस्त अप्रैल माह के पहले सप्ताह में दी जायेगी। 2 हजार रूपये की पांचवी किस्त करोड़ो किसानों के खाते में डाली जायेगी जिसमें लगभग 80 लाख किसानों के खाते में 2 हजार रूपये भेज भी दिये हैं।
बाकी के करोड़ो किसानों को भी इसी सप्ताह में यह किस्त उनके खाते में डाल दी जायेगी।
किस्त कैसे चैक करें
- किसान योजना की किस्त चैक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना हैं।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान पोर्टल ओपन हो जायेगा।
- अब आपको Farmer Corner के ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहां आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना हैं।
- स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आप आधार नम्बर, बैंक खाता नं और मोबाइल नम्बर से अपना स्टेटस देख सकते हों।
- इसके अलावा आप Beneficiary List में भी अपना नाम चैक कर सकते हों।
जिन किसानों के अभी तक दो हजार रू नहीं आये वो फिलहाल अभी इंतजार करें। इसी सप्ताह में यह डाली जा सकती हैं।
बिजली भुगतान की तारीख बढ़ाई – UP Kisan Yojna
देश में माहमारी के चलते किसानों का बिजली के भुगतान की तारीख बढ़ा दी गई हैं।
आप सभी को पता ही है अभी देश में लॉकडाउन चल रहा हैं।
इस लॉकडाउन के चलते जिन किसानों के बिजली बिल की तारीख 10-15 अप्रैल के बीच में हैं उन्हें अब बढ़ा दी गई हैं। यानि अब ऐसे किसानों की लगभग 30 अप्रैल तक तारीख बढ़ा दी गई हैं और जो भी पैलेन्टी लगेगी उसमें भी छूट दी जायेगी। वहीं लॉकडाउन के कारण आसान किस्त योजना को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया हैं।
इस प्रकार किसान भाई सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें और ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित साइट पर जायें।
- PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
- PM किसान के आवेदन में सुधार के लिए whatsapp नंबर शुरू
- किसान पेंशन योजना pension scheme 2020
- अब जरूर मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
- किसानों को मिलेगें 31000 रूपये
- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | क्लिक |
PM Kisan Rejected List | क्लिक |
Awas Yojana List 2020 | क्लिक |
PM उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें | Click |
500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे | Click |
Anil yadav Jaindamai Matsena FIROZABAD
RajkumarRajput
PM किसान के टोयल फी नम्वर पर सुधार नहीं डीटेल बता कर नम्वर
कट जाता और समस्या भी नहीं बता पाता कैसे होगा सुधार
At Rakuwa p o Suri p.s. gola dis ramgarh