किसानों के लिए तीन बड़ी योजना – अगर आप किसान है तो जरूर देखें – Kisan Breaking News, kisan update
क्या हैं लेख में
किसानों को मिली बड़ी राहत
किसानों के लिए तीन बड़ी योजना: सरकार ने किसानेां को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाऐं चलाई हुई हैं। जैसा कि आपको पता है कि अभी हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी योजनाऐं शुरू की थी जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रखा गया था। इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं। बाद में इस योजना में एक ओर योजना मर्ज कर दी गई जिसका नाम पीएम किसान केसीसी योजना रखा गया। ऐसे ही किसानों के लिए 3 बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही हैं।
- फसल बीमा योजना
- किसानों को मिलेगा दुर्घटना बीमा और सस्ता लोन
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
हम आपको एक-एक करके तीनों बड़ी अपडेट के बारे में बतायेगें और साथ में यह भी बतायेगें कि आपको इन योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा। इसके लिए लॉस्ट तक पढ़ते रहे।
सभी किसानों को मिलेगें 3 लाख रूपये
पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे देखें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – PM Fasal Bima Yojana
किसान अब खुद ही यह तय कर पायेगें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का हिस्सा बनना है कि नहीं।
अभी तक तो यह होता आ रहा है बीमा कम्पनियां अपने आप किसान के खाते से पैसा काट लेती थी। दरअसल जिन किसानों ने अपनी फसल पर लोन लिया हुआ है अथवा केसीसी पर लोन/कर्ज लिया हुआ है तो बीमा कम्पनियां खाते में अपनी किस्त का जो भी प्रीमियम बनता है उसे स्वयं काट लेती हैं। इससे किसान को खबर तक भी नहीं होती थी कि उसकी फसल का बीमा हो चुका है और पैसे कम्पनी तक पहुंच भी चुके हैं। लेकिन अब किसानों खुद ही यह तय करेगें कि बीमा कटवाना है या नहीं और फसल बीमा करवाना है या नहीं।
किसानों को मिलेगा दुर्घटना बीमा और सस्ता लोन
पीएम किसान योजना के लाभार्थी को अब दुर्घटना बीमा के साथ सस्ते ब्याज पर लोन भी मिलेगा। इसके लिए सभी जगह बैंकों में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है यानि 6 हजार रूपये मिल रहे है वो सभी किसानों को अब लोन भी दिया जायेगा। सरकार जो यह लोन देगी वो केसीसी पर देगी। अब हम आपको बता देते है कि आपको लोन लेने के लिए क्या करना होगा और आपको कितने रू का लोन मिलेगा।
- लोन लेने के लिए आपको KCC किसान क्रेडिट कार्ड बनावाना होगा।
- पीएम किसान योजना के सभी लाथार्थी को यह लोन दिया जायेगा।
- केसीसी के तहत आपको 3 लाख रूपये तक लोन दिया जायेगा।
- केसीसी बनवाने के लिए आपको किसान पोर्टल पर एक पन्ने का फार्म मिल जायेगा।
- इसे भरकर केसीसी बनवा लेना है और फिर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हों।
- केसीसी आपका 14 दिनों के भीतर ही बन जायेगा।
- KCC पर आपका 7 प्रतिशत का ब्याज लगेगा।
- अगर आप इसकी किश्ते समय पर जमा करवाते हो तो आपको 3 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
- यानि 4 प्रतिशत का ही ब्याज आपको देना होगा।
- इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जमानत की जरूरत नहीं होगी।
- इसके साथ ही आपका 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा किया जायेगा।
- दुर्घटना बीमा का जिम्मा नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन योजनाके तहत किया जायेगा।
तो इस तरीके PM Kisan Yojana के सभी लाभार्थियों को 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और केसीसी के तहत 3 लाख रूपये तक लोन दिया जायेगा।
KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना
सरकार किसानों को लेकर योजनाऐं चलाती जा रही हैं। ऐसे में ही सरकार ने अब केसीसी योजना को शुरू किया है हालांकि केसीसी स्कीम तो पहले से ही चल रही है लेकिन पहले केसीसी के तहत जो लोन दिया जाता था उसमें बहुत लफडे होते थे लेकिन अब जब आप KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के अप्लाई करोगें तो आपका केसीसी कार्ड तुरन्त यानि 14 दिनों के अन्दर ही बन जायेगा और इसके द्वारा आपको लोन भी आसानी से मिल जायेगा। अब हम आपको बता देते है कि केसीसी से आपको क्या लाभ मिलेगा।
- किसानों को सरकार की पशु पालन, मत्स्य पालन योजनाओं का सौ फीसदी लाभ मिलेगा।
- इससे आप बिना गांरन्टी के लोन ले सकते हों।
- पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी इसके लिए पात्र होगें।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमाबन्दी की नकल और फार्म बस इससे ही आपका केसीसी बन सकता हैं।
सरकार सभी किसानों पर जोर दे रही है कि सभी किसान केसीसी बनवाओं ताकि और भी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच सके। सरकार शिविरों के माध्यम से भी केसीसी कार्ड बनाने का प्रयास कर रही हैं।
- किसानों को मिलेगें स्मार्टफोन
- पीएम किसान योजना में हुये 5 बड़े बदलाव
- मत्स्य संपदा योजना क्या हैं व लाभ कैसे ले
पीएम किसान योजना किसानों को मिलेगा KCC योजना का लाभ
KCC किसान केसीसी योजना बड़ी खबर किसानों को दिया सरकार ने तोहफा
Mujhe loan Dene se Bank mein mana kar diya mera contact number number 9068767009
nice blog
Bank ne lone dene se mana kar dia
Bank ne kcc bnane se mana Ker dia kya iss kcc card ke liye koi Umar bi nidarit ki ghi h kya please reply me
Bakwaj hai
आप लोग योजनाए तों मस्त जारी करते हैं लेकिन ये बॅंकवाले किसान के साथ ढंग से बात तक नहीं करते हैं,लोन देना तो दूर की बात इसलिए कीसान बॅंक में जाने से डरते हैं! सरकार बॅंक वालों का ईलाज करें
जो आदमी बैंक वालों का पहचान का होता है या जो आदमी चम्मचा होता है उसे लोन मिल जाता है मैं दो साल से लोन लेने की कोशिश कर रहा हूं आम जनता तक ये फायदे नहीं पहुंच पाते
Purvanchal gramin Bank mein Mera khata hai fazilnagar Kushinagar abhi tak vahan per koi field officer nahin hai jiske vajah se mere pass nahin ho raha hai iske liye ham kya Karen Sarkar jimmedaar hai ki baki Jo bata raha hai
Purvanchal gramin Bank mein Mera khata hai fazilnagar Kushinagar abhi tak vahan per koi field officer nahin hai jiske vajah se mere pass nahin ho raha hai iske liye ham kya Karen Sarkar jimmedaar hai ki baki Jo bata raha hai loan pass nahin ho sakta
भाई जी नमस्कार 3 लाख के लिए जमीन कितनी होनी चाइये यह भी बता दो
भाई जी नमस्कार 3 लाख के लिए जमीन कितनी होनी चाइये यह भी बता दो
Abi tak pmjdy sey 10,000 ka over draft Nahi diya Jammu Kashmir bank ney ,to KCC kon degha,sab wakbaas hai.
Form phillup krke kha jma krna hai
kha form bharna hai bta to
Hum dono handicapped hai 100%
November