किसान सम्मान निधि योजना – आवेदन में हुई गलती को सही कर पाए सालाना 6000 रूपए, डॉक्यूमेंट की वजह से रूका हैं आवेदन, ऑनलाइन आवेदन कर पाए 6 हजार रूपए
PM kisan Samman Nidhi Yojana
किसान सम्मान निधि योजना: किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई हैं।
सरकार द्वारा किसानो के लिए अनेक योजनाए चलाई जा रही हैं, जिनका ऑनलाइन आवेदन कर किसान उनका लाभ उठा रहें हैं। ऐसी ही एक योजना किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए जिसमें अनेक किसानो ने आवेदन किए थे। इनमें से कुछ किसानो के आवेदन करते समय दस्तावेंजो में कमी रह गई जिसके कारण उनका रजिस्ट्रेंशन नही हो पाया। सरकार ने ऐसे किसानो को एक और मौका देकर गलती को ऑनलाइन सुधारने का मौका दिया हैं।कुछ किसानो ने आवेदन के समय डॉक्यूमेंट में गलती कर दी थी
वो अपने आवेदन को अपडेट कर सकते हैं। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बताएगे।
किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं
यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई गई हैं।
तो चलिए अब जान लेते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं।
- इस योजना के तहत किसानो को 6000 रूपए प्रदान किए जाते हैं।
- ये छ: हजार रूपए 2000 रूपए प्रति किस्त के हिसाब से दिये जाते हैं।
- देंश के 14 करोड किसानो को इस योजना से जोडने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है।
- अब तक इस योजना का लाभ 8 करोड लोग उठा रहे हैं।
- इस योजना के लिए किसानो को आवेदन करना होता हैं।
- आवेदन के बाद जो किसान इस योजना के लिए पात्रता की सभी शर्तो को पूरा करते हैं।
- उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस प्रकार यह योजना किसानो को लाभ प्रदान करेगी।
डॉक्यूमेंन्ट में हुई गलती को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे
इस योजना के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
किसानो ने ऑनलाइन आवेदन किए परन्तु कुछ किसानो ने आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट में कमी कर दी थी। जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर आदि की जानकारी नही भरी जिससे उनका आवेदन पूरा नही हुआ वो किसान अब अपने आवेदन को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं जिसके बारे में हम नीचे बताएगे।
ऐसी स्थिति में किसान घर बैंठे अपने आवेदन को अपडेट कर सकते हैं।
ऐसे करे आनलाईन अपडेट
अगर आपने पीएम किसान योजना का आवेदन किया हैं।
किसी कारणवश आपके आवेदन में कोई गलती हो गई हैं। जैसे आपका आधार कार्ड में कोई गलती या फिर आपके नाम में पिता के नाम कोई गलती हो गयी हो तो आप खुद भी ऑनलाइन या फिर किसी भी सीएससी सेन्टर पर आवेदन में सुधार कर सकते हों।
तो चलिए अब जान लेते है कि सुधार कैसे करें।
- जिस प्रकार हम आवेदन करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की Official Site पर गए थे।
- ठीक उसी तरह हमें इसकी Official site पर जाना हैं।
- यहा क्लिक कर आप Official site पर पहुंच जाएगें।
- इसके बाद Farmers Corner पर जाकर जिस डॉक्यूमेंट में गलती हुई हैं उसे अपलोड कर सकते हैं।
- जैसे कि मान लो आपने आधार कार्ड नंबर में गलती की या आप ने भरे ही नही तो आप ”Edit Aadhaar Details”पर जाकर सही जानकारी भरे।
- इस किसान योजना में आधार की जानकारी उपलब्ध करवाना जरूरी हैं अन्यथा आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
- यदि आप ने बैंक खाता संबंधी या कोई अन्य जानकारी भरने में गलती की हैं तो आप उसे भी इसी प्रक्रिया द्वारा सही कर सकते हैं।
- इसके बाद सर्च (Search) बटन पर क्लिक कर आगे पूछी गई प्रक्रिया को पूरा करेगें।
तो इस प्रकार आप pm kisan yojana का लाभ ले सकते हों।
यह भी पढ़े
इस योजना में दी जाने वाली धनराशि सीधें लाभार्थी के बैंक खाते में आती हैं।
पीएम किसान योजना का सही तरह लाभ लेने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक भी करवाना होगा। हांलाकि अभी चार राज्य मेघालय, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और असम हैं जिनमें आधार कार्ड लिंकिग की तारीख को अगले एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया हैं। बाकि के राज्यों में आधार कम्पलसरी हैं। यदि लाभ लेने वाले किसान के परिवार में कोई सदस्य टैंक्स भरता हैं तो उसे इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा।
आप इसकी अधिक जानकरी के लिए संबंधित विभाग की अधिकारिक साइट पर जाकर ले जिसका लिंक उपर दिया गया हैं।
- Pension Yojana Beneficiary List Rural – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची
- PM किसान सम्मान निधि योजना की नई लिस्ट जारी PM Kisan Yojana List
- पालनहार योजना राजस्थान
- गरीबो को मिलेगें 4500 रूपये – PM Modi Latest Yojana
किसानों को मिलेगा 15000 रूपये | Click |
PM मुद्रा योजना | Click |
PM Kisan New List | Click |
PM Jan Dhan Yojana 500 Rs | Click |
I am farmer
10.10.2019 में रजिस्ट्रेशन किया था अभी भी पेंडिंग by dist/स्टेट लेबेल पर बताता है,अब क्या करना होगा
श्रीमान जी मेरे भाई मेवा लाल पाल का आधार नंबर गलत फीड हो गया है
जिसको आप द्वारा जो निर्देश है इंट्री करने पर नहीं खुल रहा है और जब तक गलत आधार नंबर जो कि गलती से फीड हो गया है नहीं मिल जाता तब तक संभव नहीं हो पर रहा है कृपया मार्ग दर्सन करें
मेरा नाम दुर्गा प्रसाद मैंने अपना फार्म सेल्फ डिफेंस फार्मा से भरा था 3 महीने हो चुके हैं अब वही स्टेटस दिखा रहा है कि रिजेक्ट फॉर्म स्टेट लेवल ऐसे कैसे हो सकता है क्या कारण हो सकता है जो कल दिखा रहा है कृपया इसका संजय करें
Koi pesa nahi milega
Hi sir Mara mobile no Galt ho gya ha
bank account number kaise badlen. adhar name hi sahi hota hai.baki khuchh nahi.hsme ifc cod or account number badalna hsi
महोदय मेरा नाम अमर चन्द्र है मेरे फार्म भरें हुए 6 माह से जयादा हो चुका है सारी जानकारी सही दी गई है फिर भी मुझे इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है महोदय जी आप से निवेदन है कि इस मुश्किल घडी मैं मेरी कीजिए धन्यवाद
Sir g mera inactive aa raha hai meri 4th kist Aa huki hai par 5th kist nhi Aa rhi hai
मेरे खाते में केवल FTO जनरेटर पेंडिंग कंफर्मेशन लिखा आ रहा है
साहब मेरा बैंक खाता जो लिंक था बो खाता बैंक ने बंद करबा दिया अब मै दूसरा खाता लिंक करना चाहता हू कैसे करू
Village jamkandar post Rajbandh block-shikari para dist-dumka state-jharkhand pin code no 816118