किसानों के लिए 3 बड़ी योजनायें – अगर आप किसान है तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News, Kisan Update, Kisan News, kisan update, kisan yojana, pm kisan today news, kisan yojana today news, kisan scheme 2020, PM kisan Yojana, Pm kisan scheme 2020
किसानों के लिए 3 बड़ी योजनायें: जैसा कि आपको पता है कि किसानों को लेकर सरकार आये दिन कोई ना कोई योजना लेकर आती रहती हैं। हमारा भारत देश एक कृर्षि प्रधान देश हैं। यहां पर लोग ज्यादातर खेती करके अपना गुजारा चलाता हैं। कोई किसान खुद की जमीन पर खेती करता है तो किसी किसान के पास अपना खुद का खेती जमीन नहीं है तो वो आधे बांटे में लेकर यानि दूसरे की जमीन पर खुद की खेती करता हैं। इस प्रकार भारत देश में ज्यादातर लोग कृर्षि पर निर्भर हैं। ऐसे में ही हम आपके लिए सरकार की तीन बड़ी योजनाओं की अपडेट लेकर आये हैं। इन योजनाओं में कुछ राज्य योजना हैं तो कुछ केन्द्र की योजनाऐं हैं।
- बिजली बिल जुर्माना माफी योजना
- कृषक उपहार योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
तो चलिए तीनों योजनाओं की जो भी अपडेट है वो जल्दी से जान लेते हैं।
मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना के लाभ
बिजली बिल जुर्माना माफी योजना
हरियाणा राज्य की मनोहर सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया हैं। किसानों के हित के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं। किसानाें के लिए यह योजना टयूबवैलों के लिए शुरू की गई हैं जिसमें किसानों का जो भी बिजली का बिल आया था उसकी तारीख बढ़ा दी हैं। बिजली बिल जुर्माना माफी योजना के तहत सरकार ने किसानों के लिए बिजली माफी के तहत जो भी बिजली का बिल आया था उसका वो नहीं चुकाया इसकी ऐवज में जो भी जुर्माना लगाया गया था उसकी अन्तिम तारीख पहले 31 दिसंबर 2019 थी।
- उसे अब बढ़ा कर 15 फरवरी 2020 कर दिया गया हैं।
- किसान किसी कारणवश अपना टयूबवैलों के बिजली बिल जमा नहीं करवा पाएं,
- वे अब इस योजना में शामिल होकर बिना जुर्माने के सिर्फ मूल बिल राशि जमा करवाकर बकायेदारों की सूची से निकल सकते हैं।
- 31 मार्च 2019 तक के बकायेदार किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 2020
कृषक उपहार योजना
दूसरी बड़ी खबर हरियाणा से है जिसका नाम कृषक उपहार योजना। इस योजना के अर्न्तगत हरियाणा के प्रत्येक जिले में 4 ट्रैक्टर इनाम के रूप में दिए जायेगें। जिसमें कुल
- 88 ट्रैक्टर
- 150 हैप्पी सीडर
- 94 रोटावेटर
- 30 मोटरसाइकिल
- 1422 साइकिलें
किसानों को ड्रा के माध्यम से ईनाम के रूप में दी जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए मार्केट कमेटी के अर्न्तगत आने वाले गांवों के किसान कृषक उपहार योजना के इनामी कूपन निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। जिन किसानों ने 31 जुलाई से 31 दिसंबर 2019 तक फसलों के जे फार्म ले रखे हैं, वे किसान मार्केट कमेटी से कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
तीसरी बड़ी खबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तरफ से हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान योजना का लाभ अब तक देश के लगभग 8.12 करोड़ किसानों को मिल चुका हैं। PM Kisan Yojana को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। जिसके तहत किसानों को 6000 रूपये सालाना दिये जाते हैं जिसमें 2000-2000 रूपये तीन बराबर किस्ते हर चार महिने में किसानों के बैंक खाते में डाली जाती हैं जिसमें कोई बिचौलिया नहीं होता हैं।
पहले इस योजना में 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों किसानों को शामिल किया गया था लेकिन बाद में सभी किसान यानि चाहे कितनी भी जमीन हो सभी को योजना के अर्न्तगत शमिल कर लिया गया। इस योजना के पहले चरण की तीन किस्ते यानि पहली, दूसरी और तीसरी किस्तों का वितरण कर दिया गया हैं। अब जनवरी 2020 में पीएम किसान योजना के दूसरे चरण की पहली किस्त यानि चौथी किस्ते किसानों को ट्रांसफर कर दी गई हैं। 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 6 करोड़ किसानों एक क्लिक में एक साथ योजना की चौथी किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया हैं। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana की चौथी किस्त का लाभ सिर्फ उन किसानों को दिया गया जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक था।
PM-KISAN Yojana – https://pmkisan.gov.in/
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Vinod tractor
Tractor