खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2020, Khadya Suraksha Yojana List 2020, खादय सुरक्षा योजना लिस्ट, खादय सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2019, राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची 2019, खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड लिस्ट, खाद्य सुरक्षा योजना सूची, खाद्य सुरक्षा योजना सूची 2019, Khadya Surksha yojana 2019, khadya suraksha list 2019, rajasthan khadya suraksha list, khadya suraksha yojana rajasthan, Rajasthan Ration Card List, NFSA suchi, NFSA list, rajasthan nfsa list 2019, khadya suraksha yojana beneficiary list 2019, nfsa beneficiary list, beneficiary suchi 2019
क्या हैं लेख में
राशन कार्ड योजना लिस्ट
खाद्य सुरक्षा लिस्ट: खाद्य सुरक्षा योजना में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो गरीब परिवार से है।
जिनकी सालाना वार्षिक आय कम होती है। ऐसे परिवारों को सरकार 2 रूपये किलो गेहॅू उपलब्ध करवाती है। आप भी खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा सकते हो बस आपको इनके नियम और शर्तो को फोलो करना होगा। खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए आपको खाद्य सुरक्षा का फार्म डाउनलोड करना होगा उस फार्म को भरकर आपको खाद्य सुरक्षा ऑफिस या सम्बन्धित ऑफिस में जमा करवाना होगा उसके बाद आपका सर्वे किया जायेगा आपके घर पर या आपके मोहल्ले में या गांव में आकर आपके आस-पास के लोगों से पूछ कर एक छोटा सा सर्वे किया जायेगा।
उसके बाद अगर आप पात्र हो तो आपको खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जोड़ दिया जायेगा।
पालनहार योजना लाभार्थी सूची – Palanhar Yojana List
राशन खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जुड़वाये
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने नजदीक ई-मित्र पर जाना होगा।
वो आपको एक फार्म देगा उसे भरकर अपने वार्ड पार्षद या अपने ग्राम सरपंच से मोहर लगवाकर उसे वापस आपको ई-मित्र पर ही जमा करवाना होगा। आप फार्म को ई-मित्र या ऑफिस कहीं पर भी जमा करवा सकते हो। पहले ऑफिस में होता था लेकिन अब ई-मित्र पर कर दिया है। आप अपने हिसाब से देख लेना। फार्म जमा करवाने के बाद 20-25 दिनों में आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में जोड़ दिया जायेगा और फिर उसके बाद आपको गेहॅू यानि राशन मिलने लग जायेगा।
चलिए अब जान लेते है कि खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट कैसे देखें।
Khadya Suraksha Yojana List
खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेगें।
जिसमें आप खुद का नाम, अपने आस-पास के क्षेत्र के लोगों का नाम, कौन-कौन राशन ले रहा है कितना राशन ले रहा है सबकुछ आप इस एक ही तरीके से देख पाओगें। खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने खाद्य सुरक्षा की साइट ओपन हो जायेगी।
अब आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देगें।
- Approved NFSA Beneficiaries Information
- Pending/Rejected NFSA Beneficiaries
Khadya Suraksha Yojana List
अगर आपको खुद के और अपने मिलने वालों की खाद्य सुरक्षा योजना की सूची देखनी हैं तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। दूसरे वाले ऑप्शन में जिन लोगों का अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नाम रिजेक्ट हो गया हैं या अभी तक पास नहीं हुआ हैं उसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी। खाद्य सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी पाने के लिए पहले वाले ऑप्शन पर टिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विन्डो खुल जायेगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची
क्लिक करने के बाद आपसे कुछ ऑप्शन पूछे जायेगें।
Khadya Surksha Yoajana
पहले वाले आप्शन में स्वीकृत एनएफएसए लाभार्थियों की जानकारी में आप अपने क्षेत्र या अपने गांव पंचायत/वार्ड जो भी राशन डीलर की दुकान उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो। एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करें। इस ऑप्शन में आप अपने क्षेत्र में या अपने गांव/वार्ड में चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी लोगों को राशन मिलता है
यानि जितने भी लोग है जो खाद्य सुरक्षा के अन्दर आते है उन सभी का रिकॉर्ड चैक कर सकते हो।
खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की सूची देखने के लिए एनएफएसए के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी। जैसा कि हमनें नीचे बताया हुआ है।
- इसमें आपसे आपका जिला पूछा जायेगा की आप राजस्थान के कौनसे जिले से हो।
- उसके बाद आपको अपना क्षेत्र यानि शहरी व ग्रामीण जो भी वो चुनना है।
- उसके बाद नगर निकाय, पंचायत समिति लेनी है।
हम आपको उदाहरण के लिए अलवर जिले का शहरी क्षेत्र की सूची दिखाकर बता रहे है।
सबसे पहले जिला सलेक्ट करों, उसके बाद शहरी पर क्लिक करों, उसके नगर निकाय में आपको अपना शहर चुनना है। हम अलवर सलेक्ट कर लेते है उदाहरण के लिए और अब लास्ट में खोजे पर क्लिक करें।


New List NFSA
अब आपके सामने आपके सभी वार्ड की सूची आ जायेगी और
आपके वार्ड में कितने लोग लाभार्थी है यानि कितने लोगों को राशन मिल रहा है यानि कौन-कौन व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना के अन्दर आते है। अब आपको अपने वार्ड के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है।


क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके वार्ड के सभी लोगों की जानकारी आ जायेगी। जिसमें आपका नाम, आपके राशन कार्ड का नम्बर दिखाई देगा। अब आप जिस भी व्यक्ति का रिकॉर्ड चैक करना चाहो कर सकते हो।
हम आपको उदाहरण के लिए किसी भी एक वार्ड का चैक करके बता रहे है और लास्ट में अधिक जानकारी पर क्लिक करना है।


NFSA List
अब आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जायेगी।
आपकी उचित मूल्य की जिससे आप राशन लेते हो, उसका नाम, मोबाइल नम्बर, राशन कार्ड धारक का नाम, आपके कार्ड में कुल कितने सदस्य है और आपको कितना राशन मिल रहा है। आपको राशन कितनी तारीख को मिला कौन राशन लेने गया किसने अंगुठा लगाया सबकुछ आपके सामने आ जायेगा।
हम आपको खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में जो जानकारी दिखा रहे उसे हम छिपा रहे है ताकि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।


इस तरीके से आप अपनी और अपने क्षेत्र के सभी लोगों की खादय सुरक्षा की सूची देख सकते हो। चाहे आप ग्राम पंचायत से हो चाहे आप शहरी क्षेत्र से हो आप कहीं की भी यानि की पूरे राजस्थान के किसी भी इलाके की लिस्ट और राशन कार्ड की जानकारी चैक कर सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।
- PM Kisan Nidhi Scheme 2 Big Update
- Kisan Yojana, जनधन योजना, एलपीजी का पैसा खाते में आया है या नहीं ऐसे पता करें
- पीएम किसान योजना का इसलिए नहीं मिला लाभ
Sir
My name prakash Devasi
Sir mene form bharvaya tha 3 month ho gya fheer bhi mera ration chalu nai hua aap Kya upay kus de sakte ho sir plzzzzzz my help
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
I am not sure where you are getting your information,
but great topic. I needs to spend some time
learning much more or understanding more. Thanks for great info I
was looking for this information for my mission.
Perfectly indited content, Really enjoyed looking at.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Sir form jama karaye 8 month hoo Gaye hai to bhi rachan chalu nahi hai. Village
Chokhan
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए जो हमला भारती हैं और हमारे को अपात्र कर दिया है पहले तो पात्र थे अपात्र हैं क्योंकि हम गरीब परिवार के सदस्य हैं नाम जुड़वाना चाहते हैं
Sir janch honi chahia
10000