कालिया योजना लिस्ट उड़ीसा – Kalia Yojana Beneficiary List, Kalia Scheme, सभी किसानों को मिलेगें 10000 रूपये, लाभार्थी सूची
कालिया योजना – Kalia Scheme
आजकल किसानों को लेकर सरकार कोई ना कोई योजना लेकर आ रही हैं। अब चाहे वो केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी किसानों को खुश करने में लगी हैं। ऐसे में ही अब ओड़िशा सरकार किसानों के लिए एक नई योजना लेकर आई हैं जिसका नाम कालिया योजना (Kalia Yojana)। कालिया योजना के तहत किसानों को प्रति परिवार 10,000 रूपये दिये जाते हैं जिसमें लघु एवं सीमान्त किसानों को शामिल किया गया हैं।
कालिया योजना का उदघाटन 21 दिसंबर 2019 को किया गया जो कि ओड़िशा के मुख्यमंत्री श्री मान नवीन पटनायक द्वारा किया गया। कालिया योजना के तहत किसानों को 5 प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते हैं जैसे खेती के लिए सहायता, वित्तीय सहायता, जीवन बीमा, ब्याज मुक्त फसल ऋण और आजीविका के लिए सहायता। सरकार ने कालिया योजना के तहत कुल 10,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं।
- राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट – Rajasthan Sarkari Yojana List
- विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश – Viklang Pension Beneficiary list
Kalia Scheme Beneficiary List – कालिया योजना लाभार्थी सूची
सरकार कालिया योजना के तहत किसानों को प्रति परिवार 10,000 रूपये देती हैं।
यह पैसा DBT के माध्यम से दिया जायेगा यानि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा
जैसा पीएम किसान योजना में दिया जाता है ठीक उसी तरह इस योजना का भी रूपया किसानों को दिया जा रहा हैं। कालिया योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको Kalia Website पर जाना होगा साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप कालिया की साइट पर आ जाओगे। अब आपको यहां कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। सबसे उपर आपको अपनी भाषा Language चेन्ज करने का ऑप्शन मिल जायेगा। आप यहां से उड़ीया Odia और English भाषा सलेक्ट कर सकते हों। उसके बाद नीचे की तरफ आपको Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना हैं।

Name Wise Kalia List
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें। इसमें आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना हैं।
उसके बाद तहसील का चयन करना है फिर अपनी ग्राम पंचायत लेनी है और लॉस्ट में View पर क्लिक करना हैं। हम आपको उदाहरण के लिए कटक जिले पर क्लिक करके बता रहे हैं। अब आपके सामने नीचे की तरफ कुछ ओर ऑप्शन आयेगें। जिसमें आपको Gram Panchayat, Download (Small and Marginal Farmer), Download(Landless agricultural labourers) आयेगें। आप अपने हिसाब से क्लिक करें।



PDF File पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपसे कैप्चा कोड़ मांगा जायेगा।
जो कि आपको Right side में ही दिख जायेगा। कैप्चा कोड़ डालकर Submit पर क्लिक करें।



बस फाइनली आपके सामने कालिया योजना की लाभार्थी सूची आ जायेगी। इसमें आपको Kalia ID, Village Name, Beneficiary Name, Father/husband Name and Gender सबकुछ लिखा हुआ दिखाई देगा। बस आपको अपना नाम इस सूची में ढूढ़ना है।
- PM Kisan Breaking News
- Online Application From – Ek Parivar Ek Nokri Yojana
- Mgnrega Job Card List 2019-20 – All State Job Card List
- सभी किसानों को मिलेगें 31000 रूपये – अगर आप किसान हो तो जरूर देखें
किसानों को मिलेगें 1.60 लाख रूपये – अगर आप किसान है तो जरूर देखें
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Toll Free Number
Kalia Yojana Official Website Click Here
Like!! Thank you for publishing this awesome article.