जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें Jan Aadhr Card Gramin List 2020, Rajasthan Jan Aadhar Card Gramin List Kaise Dekhe
Jan Aadhar Card 2020
जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें: राजस्थान सरकार ने जन आधार कार्ड की ग्रामीण लिस्ट जारी कर दी है और हमारे राजस्स्थान जितनी भी सरकारी योजनाऐं उन सभी योजनाओं में अभी तक तो भामाशाह कार्ड काम में आता था। लेकिन अब सरकार ने नया कार्ड जारी कर दिया यानि जन आधार कार्ड। अब आप राजस्थान में जितनी भी योजनाओं का लाभ लेना चाहोगें सभी योजनाओं में आपको जन आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ेगी। तो हम आपको अब जन आधार कार्ड की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इस लिस्ट में आप अपना नाम व अपने रिश्तेदारों का नाम आसानी से देख पाओगें। यह लिस्ट आप जिलेवार और ग्रामीणवार में देख पाओगें। तो चलिए अब जान लेते है कि राजस्थान जन आधार कार्ड की ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
सूची 2020 जन आधार कार्ड योजना
इस सूची को आप अपने मोबाइल से भी आसानी से देख पाओगें। जन आधार कार्ड की ग्रामीण सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप जन सूचना पोर्टल की साइट पर आ जाओगें। अब आपके बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें जैसा कि हमने नीचे फोटो में बताया हुआ हैं।
- आपको यहां पर पांच ऑप्शन दिखाई देगें।
- सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा।
- उकसे बाद आपको नीचे बतायेनुसार ग्रामीण वाले ऑप्शन पर टिक करना हैं।
- अब आपको नीचे अपनी पंचायत समिति सलेक्ट करनी होगी।
- फिर ग्राम पंचायत में आपको अपनी ग्राम पंचायत चुननी हैं।
- सबसे लॉस्ट में आपको खोजें पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत के सभी सभी गांवों के नाम आ जायेगें।
- इसमें आपको जितने भी लाथार्थी है उन सभी की संख्या भी दिखाई देगी।
- सूची में नाम देखने के लिए आपको सबसे लॉस्ट वाले ऑप्शन यानि अधिक जानकारी पर क्लिक करना हैं।



ग्रामीण लिस्ट जन आधार कार्ड 2020
अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में जितने भी गांव है और आपने जो भी गांव चुना है उसमें जितने भी लाभार्थी हैं उन सभी का नाम, पिता का नाम आ जायेगा। साथ ही में आपको यहां पर पूरा पता भी लिखा हुआ दिखाई देगा।



इस प्रकार आप राजस्थान जन आधार कार्ड की ग्रामीण सूची में अपना नाम और अपने रिश्तेदारों का नाम और मिलने वालों का नाम आसानी से देख पाओगें।
- पीएम किसान सब्सिडी होगी दुगुनी
- जन आधार कार्ड शहरी लिस्ट कैसे देखें
- बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये
- राजस्थान राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020 जिलेवार गावं व शहरी राशन कार्ड सूची
Chonhan noki
Dhani.kakku