जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Jan Aadhar Card Download App, how to download jan aadhar card, E-Jan Aadhar Card, जन आधार क्या हैं और कैसे निकाले
जन आधार कार्ड योजना
राजस्थान सरकार ने हाल ही में जन आधार कार्ड योजना को लागू किया है। पहले राजस्थान में भामाशाह कार्ड चलता था लेकिन अब भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड योजना आ गई है अब यह कार्ड ही भामाशाह कार्ड की जगह काम करेगा। अभी आपके भामाशाह कार्ड से फ्री ईलाज होता है, पेंशन योजना में भी काम आता है, छात्रवृत्ति योजना में भी भामाशाह ही काम आता अब ये सारे काम नये जन आधार कार्ड से होगें। अब बात आती है कि इसको डाउनलोड कैसे किया जायें। तो हम आपको पूरा तरीका बता रहे है। आप जन आधार कार्ड को खुद ही डाउनलोड कर सकते हों।
खुशखबरी! पीएम किसान सम्मान योजना के जारी हुये नये हेल्पलाइन नंबर
Download Jan Aadhar Card – जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
अगर आपका भामाशाह कार्ड पहले से ही बना हुआ है तो आप आसानी से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो। वैसे आप अपने नजदीक में किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर भी जाकर जन आधार कार्ड को बनवा सकते हो। लेकिन अगर आप खुद ही इस कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। जिसका नाम Jan-Aadhar
- जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर रजिस्टरर्ड होना जरूरी हैं।
- मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप SSO लॉगिन करके भी जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
Jan Aadhar Card की एप्लीकेशन आपको Play Store पर मिल जायेगी। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। अब आप एप्लीकेशन को ओपन करें। इसमें आपको चार ऑप्शन दिखाई देगें। Get Jan-Aadhar ID, Get DBT Details, Get Jan-Aadhar Status, Get E-Card और लॉस्ट में SSO Login अब आप इनमें से दो तरीको से इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हों। डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वाले ऑप्शन यानि Get Jan-Aadhar ID पर क्लिक करें। अब यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें।
- Jan-Aadhar Acknowledgment Id
- Aadhar ID
- Family Id
पहले वाले ऑप्शन में आप भामाशाह कार्ड वाले Acknowledgement आई डी डालकर भी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हों।
दूसरे वाले ऑप्शन में जो आधार कार्ड भामाशाह कार्ड में डाला था उसी को डालकर भी नया कार्ड डाउनलोड कर सकते हों।
तीसरे वाले ऑप्शन में आपसे Family ID पूछेगा इसमें जो आपके भामाशाह कार्ड में पंजीयन संख्या उसकाे डालकर भी आप नये कार्ड को डाउनलोड कर सकते हों।


डाउनलोड पीडीएफ जन आधार कार्ड
उपर आपको हमने तीन ऑप्शन बताये है जिसमें हम आपको आधार कार्ड नम्बर से डाउनलोड करके बता रहे हैं। सबसे पहले अपना या परिवार में जो भी मैम्बर है उनमें किसी का भी आधार कार्ड नम्बर डालो लेकिन उसका आधार कार्ड नम्बर भामाशाह कार्ड में होना चाहिए। अब नीचे की तरफ Get Family Member List पर क्लिक करों।
अब आपके परिवार के मुखिया का नाम और आधार कार्ड नम्बर आ जायेगा। अब इस आधार नम्बर पर क्लिक करों। क्लिक करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आयेगा। उस OTP यानि वन टाइम पासवर्ड को यहां Enter करें और Verify पर क्लिक करें। अब आपका ई-जन आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जायेगी।
दूसरा तरीका है SSO Id से आपको सबसे नीचे SSO Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इसमें लॉगिन होकर भी अपना नया Jan Aadhar Card Download कर सकते हों।
बस इसमें आपके भामाशाह कार्ड से एसएसओ आईडी रजिस्टर्ड होना जरूरी हैं। अगर आपने जिओ JIO Mobile लिया होगा तो आपको वो ही वाली SSO आईडी डालनी है। उस वक्त वो अपने आप ही रजिस्टर्ड हो गई थी। लॉगिन करने के बाद आपको चौथे नम्बर वाला Get E-Card पर क्लिक करना है। इस तरीके से भी आप New Jan Aadhar Card Download कर सकते हों।
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर या फिर अपने नजदीकी ई मित्र पर जाना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जायें या ई-मित्र पर सम्पर्क करें।
- [SSO ID] एसएसओ आईडी कैसे बनाएं – मोबाइल से SSO ID कैसे बनाये
- ई-मित्र कैसे खोले – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
- जमाबंदी/नक़ल ऑनलाइन कैसे निकाले घर बैठे – अपना खाता राजस्थान
FAQ’s जन आधार कार्ड योजना से जुड़े कुछ सवाल
Q-1 जन आधार कार्ड क्या काम आता हैं?
जन आधार कार्ड राजस्थान में रहने वाले सभी लोगों को बनाया जाता हैं और इस कार्ड के तहत सरकार सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देती हैं।
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Jan aadhar
We made Jan Aadhar card.but didn’t come so check how