इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan – Indira Gandhi Shahari Nrega Job Card Yojana – Shahari Nrega Job Card Majduri List – शहरी मनरेगा जॉब कार्ड का आवेदन कैसे, IRGY Job Card, IRGY जॉब कार्ड सूची, IRGY Urban Job Card Yojana

प्यारे दोस्तों आप सभी के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि राजस्थान सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक खास योजना की शुरूआत की हैं जिसका नाम हैं इंदिरा गॉंधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indra Gandhi Shahri Rojgar Gaurantee Yojana) इस योजना के तहत आपको काम दिया जायेगा। आपको पता होगा कि अब से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मनरेगा जॉब कार्ड योजना चल रही हैं जिसके तहत गॉंवों में रहने वाले गरीब परिवार के लोग और बेरोजगार लोग योजना में हिस्सा लेकर काम करते हैं।

लेकिन यह योजना यानि मनरेगा जॉब कार्ड योजना (Mgnrega Job Card Yojana) केवल ग्रामीण क्षेत्रों में चलती आ रही हैं थी इससे पहले शहरी क्षेत्रों में इस योजना को लागू नहीं किया गया था लेकिन अब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में भी मनरेगा जॉब कार्ड जैसी योजना को चलाया जा रहा हैं।

तो चलिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Table of Contents

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan

कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था के साथ ही आम लोगों को अपने घर का खर्च चलाने में परेशानी आ रही हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तो रोजी-रोटी के संकट से निकालने के लिए सरकार ने मनरेगा जॉब कार्ड योजना जिसका पूरा नाम महात्मा गॉंधी नरेगा योजना (Nrega Job Card Yojana) चलाई हुई हैं लेकिन यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही थी।

लेकिन अब राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के परिवारों के लिए भी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, असहाय एवं बेरोजगार परिवार से हैं तो उनकों मदद करने के लिए सरकार ने मनरेगा जॉब कार्ड योजना की तरह ही शहर में भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indra Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana) लागू कर दी हैं। इस योजना से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को भी गारंटी के साथ रोजगार दिया जायेगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan

इस योजना से पहले आपको मनरेगा जॉब कार्ड योजना यानि महात्मा गॉंधी नरेगा योजना के बारे में भी बता देते हैं तब आपको सही तरह समझ आयेगा।

Free Smartphone Yojana : अब सरकार दे रही है राजस्थान के लोगो को फ्री में स्मार्ट फोन,लिस्ट में अपना नाम देखें
पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें 2022 Rajasthan
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज व लाभ
Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti – ई धरती गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान

मनरेगा जॉब कार्ड योजना क्या हैं?

दोस्तों मनरेगा जॉब कार्ड योजना (Nrega Job Card Yojana) में गांवों में रहने वाले गरीब परिवार और बेरोजगार लोगों को काम दिया जाता हैं। इस योजना में आपको सबसे पहले जॉब कार्ड बनवाना होता हैं उसके बाद आपको एक साल में 100 दिनों के लिए काम दिया जाता हैं जिसमें आपको लगभग 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भी दी जाती हैं। नरेगा जॉब कार्ड परिवार में लगभग 5 सदस्यों तक बन सकता हैं इससे ज्यादा यानि अगर परिवार में 6 या 7 लोग हैं तो भी आप केवल पांच लोगों तक ही इस कार्ड को बनवा सकते हों।

सबसे बड़ी बात इस योजना में काम करने के लिए किसी भी प्रकार की पढ़ाई की जरूरत नहीं होती हैं आप चाहे पढ़े लिखे हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तो चलिए अब बात कर लेते हैं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में।

योजना के बारे में

योजना का नामइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान (ndra Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana)
योजना की शुरूआत कब हुई9 सितम्बर 2022
किसने शुरू कीमाननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
लाभार्थीशहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग
उद्देश्यगरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार और बेरोजगार लोग
लाभएक साल में 100 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना
कितने रूपये मिलेगेंलगभग 259 से 333 रूपये न्यूनतम मजदूरी मिल सकती हैं
ऑफिशियल साइटirgyurban.rajasthan.gov.in

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की पात्रता

जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार द्वारा जो भी योजना आमजन के लिए शुरू की जाती हैं उसमें सरकार द्वारा कुछ ना कुछ पात्रता व शर्ते रखी जाती हैं ताकि सही व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके तो ऐसे में इस स्कीम में भी सरकार द्वारा पात्रता रखी गई हैं जो कि आपको पूरा करना होगा।

  • राजस्थान राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए।
  • इस स्कीम के तहत साल में केवल 100 दिनों का ही रोजगार दिया जायेगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना हेतु दस्तावेज

प्यारे दोस्तों वैसे तो आपको इस योजना में हिस्सा लेने के लिए केवल एक ही दस्तावेज की जरूरत होती हैं यानि आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि जन आधार कार्ड में आपकी और आपके पूरे परिवार की जानकारी होती हैं। फिर भी हम आपको बता देते हैं कि आपको कौन-कौनसे दस्तावेज की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • ई मेल आईडी
  • बैंक खाता पासबुक

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में होने वाले कामों की सूची

दोस्तों इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान (Indra Gandhi Urban Rojar Gaurantee Yojana Rajasthan) में आपको बहुत से काम दिये जायेगें जैसे नरेगा जॉब कार्ड में आपको बढढे खुदवाने के काम दिये जाते हैं तो इसमें कुछ मिलते जुलते और कुछ हटके काम दिये जायेगें। जिसकी सूची हमने नीचे बताई हुई हैं।

पर्यावरण संरक्षण कार्य

  • सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य
  • उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य
  • फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का काय्र
  • नगरीये निकायों, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी में पौधे तैयार करने का कार्य
  • श्मशान घाट व कब्रिस्तान में सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य
  • उद्यानिकी से सम्बन्धी कार्य
  • Forestry से सम्बनधी कार्य

जन संरक्षण सम्बन्धी कार्य

  • तालाब, बावडी, जोहड़, टांके आदि की मिटटी निकालने, सफाई व सुधार सम्बन्धी कार्य
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य
  • जन स्त्रोतों के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्य

स्वच्छता एवं सेनेटेशन सम्बन्धी कार्य

  • ठोस कचना प्रबंधन सम्बन्धी कार्य
  • नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण एवं पृथक्करण हेतु श्रमिक कार्य
  • ड़म्पिंग साईट/एम आर एफ सेन्टर पर कचरे का पृथक्करण कार्य
  • सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव
  • नाला/नालियों की सफाई का कार्य
  • सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ियों व घास की सफाई कार्य
  • निर्माण व विध्वंस कार्यों से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य

सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य

  • अतिक्रमण व अवैध बोर्ड/होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य
  • सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार/सार्वजनिक दृष्य स्थल, च्रइसपबसल आदि की पुताई/पेंटिंग का काम

कन्वर्जेस कार्य

  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य
  • केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य में कन्वर्जेस
  • नगरीय निकास के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य में श्रम हेतु कन्वर्जेस

सेवा सम्बन्धी कार्य

  • कायन हाउस/गौशाला में श्रमिक का काम
  • नगरीय निकाय कार्यालायों में मल्टी टॉस्क सर्विस में कार्य, रिकॉर्ड कीपिंग कार्य

हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य

  • हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित काम

अन्य कार्य

  • नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा/चारदीवारी/गार्ड इत्यादि से सम्बन्धित कार्य
  • नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्किंग विकास व पार्किंक स्थल प्रबंधन कार्य
  • बेसहारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी काम
  • राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर मॉडल भवन निर्माण
  • राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य काम

योजना की खास बातें

  • देश में सबसे बड़ी शहरी रोजगार गारंटी योजना हैं।
  • शहरों के जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देना।
  • योजना के लिए सलाना 800 करोड़ का प्रावधान।
  • आवेदन करने के लिए जन आधार नम्बर या जन आधार पंजीयन रसीद का होना जरूरी हैं।
  • जन आधार कार्ड नहीं होने पर सर्वप्रथम आपको जन आधार कार्ड बनवाना होगा।
  • योजना में लाभार्थी खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं या फिर अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकता हैं।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आपको मनरेगा के अनुरूप श्रमिकों के बैंक खाते में 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जायेगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कितनी मजदूरी मिलेगी

इस योजना को शहरी क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए शुरू की हैं। इस स्कीम के तहत आपको 259 रूपये से 333 रूपये न्यूनतम मजदूरी दी जायेगी। इसमें अकुशल श्रमिक को 271 रूपये, कुशल को 283 रूपये और उच्च कुशल श्रमिक को 333 रूपये की न्यूनतम मजदूरी दी जा सकती हैं।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ कैसे मिलेगा

प्यारे दोस्तों इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको मनरेगा योजना की तरह ही अपना जॉब कार्ड बनवाना होगा। जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा उसके बाद जब भी आप काम के लिए अप्लाई करोगें तो आपको 15 दिनों के अन्दर काम दे दिया जायेगा और यह काम आपको साल में केवल 100 दिनों के लिए ही दिया जायेगा।

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Apply Online

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन करने के लिए दो ऑप्शन या तो आप स्वयं से ही आवेदन करें या फिर आप अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जायें। अगर आप खुद से ही आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

  • साइट पर जाने के बाद आपके सामने स्वायत्त शासन विभाग की साइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार में कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको अपने जन आधार कार्ड का नम्बर या नामांकन आईडी डालनी हैं।
  • नम्बर डालने के बाद आपकाे लॉग इन करें पर क्लिक करना हैं।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्ड कैसे बनायें

  • अब आपके मोबाइल फोन नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा जो जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हैं।
  • आपको ओटीपी भरना हैं और ओटीपी सत्यापित करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको जॉबकार्ड के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे इमेज में भी बताया हुआ हैं।

शहरी नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनायें (IRGY Urban Job Card)

  • जॉबकार्ड के लिए आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद अब आपके जन आधार कार्ड की सभी जानकारियां आपके सामने आ जायेगी।
  • अब आपको जोन सलेक्ट करना हैं। (जिस जगह काम करना हैं।)
  • जोन सलेक्ट करने के बाद अब आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम आपको दिखाई देगा।
  • आपको जिस भी व्यक्ति का जॉब कार्ड बनाना हैं उन सभी मैम्बर की फोटो के बगल में टिक का ऑप्शन आयेगा तो आपको एक-एक करके टिक करना हैं। (यहां 18 साल से बड़े व्यक्तियों का ही नाम सलेक्ट करें)
  • अब घोषणा वाले काॅलम में भी टिक करके लॉस्ट में आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अगर सभी जानकारियां सही भरी हुई हैं तो हा, यह आवेदन जमा करें पर क्लिक करें।
  • लॉस्ट में जॉब कार्ड डाउनलोड़ करें पर क्लिक करें।
Shahari Nrega Job Card

अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड डाउनलोड़ हो जायेगा और उसकी पीडीएफ फाईल आपको मिल जायेगा।

राज किसान पोर्टल पर मिलेगे ये सभी लाभ
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें
ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान
मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *