घर घर रोजगार योजना – Ghar Ghar Rojgar Yojana Online Form

घर घर रोजगार योजना – Punjab Ghar Ghar Rojgar Yojana Online Formपंजाब रोजगार मेला

Ghar Ghar Rojgar Yojana Punjab: दोस्‍तों जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार आम लोगों के लिए बहुत सी योजनाऐं चलाती आ रही हैं और आगे भी चलाती रहेगी। अलग-अलग राज्‍यों की सरकारे अपने हिसाब से अपने राज्‍य में योजनाऐं चलाती हैं। ऐसे में अब पंजाब राज्‍य की सरकार श्रीमान मुख्‍यमंत्री अमरिन्‍दर सिंह जी ने भी ऐसी ही एक योजना चलाई हैं जिसका नाम हैं घर-घर रोगजार योजना। जी हां दोस्‍तों इस योजना के तहत राज्‍य के बेरोजगार युवाओं को अब नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। अगर आपको भी नौकरी चाहिए तो लास्‍ट तक पढ़ते रहिए।

तो चलिए सबसे पहले तो जान लेते हैं पूरी योजना क्‍या हैं।

घर घर रोजगार योजना पंजाब

पंजाब राज्‍य सरकार ने राज्‍य के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं। जैसा कि आपको पता हैं कि देश में जनसंख्‍या की ग्रोथ तेजी से हो रही हैं। बढ़ती जनसंख्‍या से बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही हैं और देश के पढ़े लिखें लोगों को रोजगार के लिए दर-दर की ठौकरे खानी पड रही हैं। ऐसे में देश में पंजाब के मुख्‍यमंत्री जी ने राज्‍य के बेरोजगार लोगों के लिए घर-घर रोजगार नाम की एक योजना चलाई हैं। इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जायेगी। इस योजना में सरकारी नौकरी व प्राईवेट नौकरी रोजगार के रूप में प्रदान की जा सकती हैं।

जैसा कि दोस्‍तों आपने सुना होगा कि हम लोग आंठवी या दसवीं पास करने के बाद रोजगार कार्यालय में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाते हैं ताकि अगर कभी कोई नौकरी की जगह निकले तो हमें तुरन्‍त नौकरी मिल जायें और दोस्‍तों मिलती भी हैं। लेकिन अब बढ़ती बेरोजगारों की संख्‍या की वजह से हमें यह पता नहीं लग पाता हैं। तो बस यही हैं तरीका रोजगार मेले में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर।

घर घर रोजगार योजना - Ghar Ghar Rojgar Yojana Online Form

लेकिन सरकार ने हमेशा के लिए कुछ पात्रता भी रखी हैं जिसे आपको पूरा करना होता हैं।

रोजगार पाने के लिए पात्रता

घर-घर रोजगार योजना में हिस्‍सा लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं का भी पालन करना होगा।

  • आप पंजाब राज्‍य के निवासी होने चाहिए।
  • आप कम से कम 10 वीं तो पास होने ही चाहिए।
  • हालांकि इसमें पांचवी पास वाले और अनपढ़ भी आवेदन कर सकता हैं।
  • अगर आपके पास एक दो साल का Experience तो आपको कुछ फायदा भी हो सकता हैं।
  • आपको रोजगार पाने के लिए रजिस्‍ट्रेशन करना जरूरी हैं।

ये सभी पात्रताओं के अलावा अब बात कर लेते हैं इसमें दस्‍तावेज कौनसे लगेगें।

घर-घर नौकरी योजना में लगने वाले दस्‍तावेज

इस योजना का हिस्‍सा बनने के लिए या फिर नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्‍यूमेन्‍ट भी होने चाहिए।

  • पंजाब राज्‍य का स्‍थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके शैक्षणिक सम्‍बन्धित दस्‍तावेज जैसे आंठवी, दसवीं, बारहवीं व ग्रेजुएट की अंकतालिका। जो भी हो।

महत्‍वपूर्ण बातें

दोस्‍तों हम आपको कुछ महत्‍वपूर्ण बातें भी बता देते जो कि आपके कुछ काम भी आ सकती हैं।

  • आप चाहे कितने भी पढ़े लिखे हो या नहीं हो आप इस रोजगार मेले में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हों।
  • आप पंजाब राज्‍य के स्‍थाई निवासी होने चाहिए।
  • अगर आपके पास कोई अलग से योग्‍यता जैसे कोई डिप्‍लोमा, इंजीनियरिंग या आई टी आई या और भी कोई डिग्री हैं। तो आपको इसमें अलग से लाभ मिल सकता हैं।
  • अगर आप किसी प्राईवेट या लिमिटेड कम्‍पनी में काम करते हो तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हों।
  • आपके पास दो चार साल का अनुभव है काम करने का तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है।
  • इस स्‍कीम में लगभग 90,000 वैकेन्‍सी निकाली गई हैं।

तो चलिए प्‍यारे मित्रों अब जान लेते हैं कि इसमें आवेदन कैसे करना हैं।

How to Apply Online Ghar Ghar Rojgar Scheme Punjab

अगर आप इस स्‍कीम का लाभ लेना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन आवेदन करन होगा। आप किसी भी सायबर कैफे या जन सेवा केन्‍द्रों पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हों। वैसे आप स्‍वयं भी इसका आवेदन अप्‍लाई कर सकते हों। स्‍वयं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां देखें। साइट पर जाने के बाद आपके सामने तीन ऑप्‍शन आयेगें। जिसमें आपको बीच वाले ऑप्‍शन यानि Click to Register पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपके सामने एक नई विन्‍डो ओपन होगी।

घर घर रोजगार योजना
  • अब आपको दो और ऑप्‍शन मिलेगें Job Seeker and Indian Employer
  • आप अगर फ्रैशर हो तो पहले वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना हैं और अगर किसी कम्‍पनी में काम करते हों तो दूसरे वाले पर।
  • Job Seeker पर क्लिक करने के बाद आपको जानकारी जैसे नाम पिता का नाम, मोबाइल नम्‍बर, ईमेल आईडी आदि।
  • ये सभी जानकारियां भरने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आयेगा उसे डाल दे।
  • अब आपको मोबाइल नम्‍बर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करना हैं पासवर्ड आपके मोबाइल पर ही आ जायेगा।

उसके बाद लॉगिन करके बाकी की जानकारियां आपको सावधानी पूर्वक भरनी होगी। इस प्रकार आप भी ऑनलाइन आवेदन करके रोजगार मेले में नौकरी यानि रोजगार का अवसर ले सकत हों।

ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर ही जाना होगा। इस स्‍कीम का अन्तिम फैसला भी सम्‍बन्धित विभाग का ही होगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट पंजाब
जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – (JSY)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *