गाय भैंस का बीमा कैसे करवाये – Pashudhan Bheema Yojana का लाभ कैसे ले

Pashudhan Bima Yojana, गाय भैंस का बीमा कैसे करवाये, पशुधन बीमा योजना का लाभ कैसे ले, दुधारू पशुओं के लिए सरकारी योजना, गाय भैंस योजना, जानवरों के लिए योजना, फ्री पशु योजना

दोस्तों आज के समय में भारत देश के लोग नये-नये तरीकों से काम करके पैसा करे हैं। आज का युग एकदम आधुनिक युग बन चुका हैं, लोगों के पास एक जगह बैठने का समय भी नहीं होता और मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में सब एकदम खो गये हैं। शहरी लोगों के पास काम धन्धों की कमी नहीं हैं ऐसे में हमारे बेचारे गांव के लोग जो आज भी अपने घर का गुजारा खेती करके और पशुओं को पालकर उनका दूध बेचकर चला रहे हैं। ऐसे में ये लोग इस नये जमाने के साथ चलने की कोशिश भी करते हैं लेकिन इस दौड़ में वो पीछे रह जाते हैं।

Pashudhan Bima Yojana

जो किसान खेती करके फसल उगाते हैं और अपने घर का खर्चा चलाते हैं। ऐसे में कई बार किसानों की फसल भी खराब हो जाती हैं, ज्यादा बारिश आ जाती हैं या फिर बारिश आती ही नहीं हैं, इससे कई बार सूखा पड़ जाता हैं। जमीनों में पानी है नहीं और पानी अगर किसी से मोल का भी ले तो वो बहुत ज्यादा महंगा पड़ता हैं लेकिन चलो फिर भी किसान कोशिश करके फसल उगाता हैं। ऐसे में कई बार कोई प्राकृतिक आपदा से भी फसल को नुकसान हो जाता हैं, इसलिए सरकार ने खेती करने वाले किसानों के फसल बीमा योजना लेकर आई जिससे किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर टेंशन फ्री हो जाता हैं।

लेकिन खेती के साथ-साथ किसान भाई पशुपालन भी करते हैं। ऐसे में किसान गाय, भैंस या फिर बकरी पालकर उनका दूध बेचकर भी अपने घर का खर्चा चलाता हैं और अपने बच्चों का पालन-पोषण करता हैं। लेकिन कई बार पशुओं को कोई बीमारी हो जाती है, या फिर कई बार पशु खाे जाते हैं तो ऐसे में भारी नुकसान हो जाता हैं क्योंकि आजकल एक दुधारू भैंस भी एक लाख रूपये से कम की नहीं आती हैं। तो सरकार ने ऐसे में पशुओं के लिए भी योजना लेकर आयी हैं जिससे आप अपने पशुओं का भी बीमा करवाकर टेंशन फ्री हो सकते हों। तो चलिए जानते हैं पूरी बात।

पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) क्या हैं?

पशुपालन करने वाले लोगों के लिए केन्द्र सरकार ने पशुओं के लिए 50 प्रतिशत तक बीमा प्रदान करने की योजना चलाई हुई हैं। इस योजना में आप देश पशु/संकर दुधारू पशुओं का बीमा करवा सकते हों, पशुओं का बीमा बाजार मूल्य पर होता हैं। किसान भाई लगभग अपने दो पशुओं का बीमा एक साथ करवा सकता हैं और इस बीमा की अवधि लगभग 3 साल तक होती हैं। तो चलिए अब यह जानते हैं कि पशुओं का बीमा कैसे करवाया जाता हैं।

गाय भैंस का बीमा कैसे करवाये - Pashudhan Bheema Yojana का लाभ कैसे ले
गाय भैंसों के लिए सरकारी योजना

गाय भैंस का बीमा कैसे करवायें

प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी अपने पशु जैसे गाय और भैंस का बीमा (Pashudhan Bima Yojana) करवाना चाहते हैं तो हमने नीचे सरल तरीके से समझाया हैं बस आपको निर्देशों को फोलो करना हैं।

  • पशुओं का बीमा करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पशुओं के अस्पताल में जाना होगा।
  • अस्पताल में जाने के बाद उनसे बीमा करने के लिए बोलना होगा या फिर कोई पर्ची कटवानी होगी जो अस्पताल की व्यवस्था हो।
  • उसके बाद पशुओं के डॉक्टर या फिर बीमा करने वाला एजेंट आपके घर आयेगा और पशुओं की स्वास्थ्य की जांच करेगा।
  • अगर पशु स्वस्थ होगें तो वो एक पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी कर देगा।
  • जांच पूरी होने पर आपके पशुओं के कान में एक पीला रंग का टैग भी लगा देगा।
  • इस पीले रंग के टैग लगाने से यह भी पता चल जाता हैं कि इस पशु का बीमा हो चुका हैं।
  • अब आपकी और आपके पशु की एक साथ फोटो भी खींची जायेगी।
  • बस फिर क्या बीमा पॉलिसी हो जाती हैं।

ध्यान देने वाली बातें (Pashudhan Bima Yojana)

प्यारे किसान भाइयों आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता हैं।

  • अगर आपका पशु खो जाता हैं तो आपको बीमा कंपनी को जानकारी देनी होगी।
  • या फिर आपके पशु का टैग कान में हट जाता हैं या फिर टैग गिर जाता हैं तो आपको इसकी भी जानकारी देनी होगी।
  • टैग खोने पर आपके पशुओं का दोबारा से नया टैग लगाया जायेगा।
  • आपको पशुओं का बीमा करवाने के कुछ प्रीमियम राशि भी जमा करवानी होगी।
  • यह प्रीमियम राशि प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।
  • कुछ राज्यों में तो केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस राशि का भुगतान करती हैं।
  • अगर आपका पशु खाे जाता हैं या फिर पशु की मृत्यु हो जाती हैं तो आपको सरकार लगभग 50 प्रतिशत तक राशि भी दे सकती हैं।
  • राशि आपको बाजार मूल्य के हिसाब से ही दी जायेगी।

तो इस प्रकार आप पशुधन बीमा योजना का लाभ ले सकते हों, ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी पशुओं के विभाग में ही सम्पर्क करना होगा या फिर अधिकारिक साइट पर जाना होगा।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *