एक परिवार एक नौकरी योजना 2020 – Online Application From – Ek Parivar Ek Nokri Yojana, एक परिवार एक नौकरी योजना किस राज्य में है – नौकरी योजना का लाभ कैसे ले – सिक्किम सरकार की नौकरी योजना
One Family One Jobs Scheme 2020
Ek Parivar Ek Nokri Yojana: दोस्तो सरकार आये दिन कोई ना कोई धमाकेदार सरकारी योजना लाती रहती हैं। ऐसे में ही अब सबसे बड़ी योजनाओं में से एक ऐसी योजना है जिससे परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी। जीं हां दोस्तो सरकार ने एक परिवार एक नौकरी योजना चलाई है।
इस इस योजना से आम आदमी को अब तक का सबसे बड़ा फायदा मिलने वाला हैं। हम पहली क्लास से ग्रेजुएट तक पढ़ाई करते हैं और अच्छे से पास भी होते हैं और पढ़ाई पूरी होने के बाद हम नौकरी का सपना देखने लगते हैं। ऐसे में कुछ लोग तो कम्पटीशिन फाइट करके नौकरी लग जाते है या फिर प्राइवेट सैक्टर में चले जाते हैं और कुछ लोग रह जाते हैं। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं सरकार ने प्रत्येक परिवार के लिए नौकरी योजना चलाई हैं।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – हर महिने मिलेगें 5000 रूपये PMVVY
Important Update – उद्देश्य
One Family One Jobs Scheme का उद्देश्य है कि अब कोई बेरोजगार ना रहे। आज के समय में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी की। सरकार की इस योजना से बेरोजगारी से भी छुटकारा मिल जायेगा। इस स्कीम के तहत आपके परिवार में जो पात्र व्यक्ति है उसे नौकरी दी जायेगी। लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ शर्ते भी बनाई है।
योजना क्या है-
सरकार की योजनाओं में से अब तक की सबसे बड़ी योजना है एक परिवार एक नौकरी योजना। इस योजना के द्वारा सरकार एक परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देती हैं। इस स्कीम के तहत परिवार में जो भी योग्यता रखता हैं उसे नौकरी दी जायेगी चाहे वो महिला हो या पुरूष। इसके लिए परिवार में आपस में ही यह तय किया जाना चाहिए कि नौकरी कौनसे व्यक्ति को दी जायें।
शासन की तरफ से निर्देश भी जारी कर दिये है कि इस योजना का लाभ केवल उसी फैमिली को दिया जायेगा जिसके परिवार में पहले से कोई भी सरकारी नौकरी पर नौकरी नहीं करता हों।
स्कीम की पात्रता
One Family One Jobs Scheme का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता और शर्ते भी रखी हैं जो आपको पूरा करना आवश्यक हैं।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इस स्कीम का लाभ गरीब परिवार के युवाओं को मिलेगा।
- आपके परिवार में पहले से कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी पद पर नौकरी नहीं करना चाहिए।
- आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- महिलाओं को सबसे पहले प्राथमिकता दी जायेगी।
- आवेदक की आयु 18-55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल EWS और LIG श्रेणी के परिवार वालों को दिया जायेगा।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana 2022
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022 – e-Shram Card Download Kaise Kare
- Vidhwa Pension Yojana List UP 2022 – विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 – Mgnrega Job Card List 2022 – All State Job Card List
- Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
दस्तावेज
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होती हैं।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड।
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक दस्तावेज (जैसे दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट)
एक परिवार एक नौकरी योजना के लाभ
स्कीम के तहत बेरोजगार और मजबूर परिवार के लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला हैं।
- बेरोजगारी खत्म हो जायेगी।
- आप अपने हिसाब से जगह का चयन कर सकते हों।
- सलेक्शन होने के बाद सरकारी नौकरी की तरह ही सैलेरी मिलेगी।
- सरकारी नौकरी की तरह ही भत्ते और वेतन दिये जायेगें।
- 2 साल तक प्रोबेशन पीरियड मेंं रखा जायेगा अगर अच्छा व्यवहार होता है तो परमानेन्ट कर दिया जायेगा।
एक परिवार एक नौकरी योजना अप्लाई फार्म
आपको सबसे पहले रोजगार पोर्टल पर या रोजगार ऑफिस (Employment Office) में जाना होगा और वहां अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रोजगार ऑफिस से भी आपकी जानकारी लेकर आपको नौकरी दी जा सकती हैं। वैसे अभी सरकार ने इसके लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है। देश के एक ही राज्य में यह योजना शुरू की गई है। बाकी के राज्यों में भी यह स्कीम शुरू हो सकती हैं लेकिन अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं हैं।
Gas Cylinder Subsidy Latest News in Hindi
किसानों को मिलेगें 15 लाख रूपये
यह योजना केवल सिक्किम राज्य में ही शुरू की गई हैं। बाकी के राज्यो में भी यह योजना शुरू हो सकती हैं।
Sikkim State Website – https://www.sikkim.gov.in/
वार्षिक आय 3 रुपए की शर्त है जिसके अन्तर्गत देश का कोई भी नागरिक नहीं आएगा मतलब साफ है कि यह एक शिगूफे से अधिक कुछ नहीं।
यदि किसी व्यक्ति को नौकरी देने ही नहीं है तो फिर परेशान ही क्यों कर रहे।ऎसा कोई व्यक्ति नहीं होगा
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
3 रुपया आय कम होनी चाहिए
Hello Sir,
Not a single member of my family have any govt.service. I want to apply for the same, pl.help me in this regard.
Thanks,
SWAPNADIP Banerjee
3 rs kam honi chahiye kya matlab
Krish phasal yojana ka list chahiye
sir kya ap mere blog ka link is post me add kar doge please