Beneficiary List Kisan Yojana, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, किसान योजना, PM किसान योजना, किसान योजना लिस्ट, पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन, Beneficiary List, pm kisan yojana beneficiary list, pradhan mantri kisan yojana 2019, pradhan mantri kisan samman nidhi yojana, pm kisan samman yojna ka online farm kaise dalen, sabhi rajyo ki list kaise dekhe
Kisan Yojana List
Beneficiary List Kisan Yojana: दोस्तों आज हम बात करेंगे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की राज्यवार (State Wise) लिस्ट कैसे चैक करें।
प्रधानमंत्री किसान योजना की लिस्ट में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। यानि उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ सबसे ज्यादा मिला है। हम आपको सभी राज्यों के बारे में बतायेगें कि कौनसे राज्य को कितना लाभ मिल चुका है और कौनसे राज्य को अभी तक एक भी किस्त का लाभ नहीं मिला है।
तो हम आपको राज्यवार लिस्ट दिखायेगें उसके लिए आपको लॉस्ट तक पढ़ना हैं।
PM Kisan Yojana – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
यह योजना छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की है जिससे किसानों को कुछ छोटा मोटा फायदा हो सके। इसके द्वारा जो गरीब किसान होते जैसे आर्थिक रूप से पिछडे किसानों को सालाना 6 हजार रूपये दिये जाते। पीएम किसान योजना का ऐलान सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में किया था। इस योजना में 2000 हजार रूपये की तीन किस्तों के रूप में किसानों को दिये जाते है।
जो साल में तीन बार मिलते है। जिसमें लगभग 14 कराेड किसानों को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उददेश्य
देश के छोटे और सीमान्त किसानो को प्रतयशता आय संबंदी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ
एक सुव्यवस्थित कार्य कायम करने के लिए सरकार द्वारा केंद्र से शत प्रतिशत सहायता के साथ pm किसान नाम की एक योजना इसी वितीय वर्ष में आरम्भ करने का निर्णय किया गया हैं।
- फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ कैसे ले
- किसान न्याय योजना 5100 का ऐलान
- किसानों को मिलेगा 3 बड़ी योजनाओं का लाभ
- किसान योजना में हुये 5 बड़े बदलाव
- किसानों को मिलेगा 2 बड़ी योजनाओं का लाभ
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट असम 2021
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लागु होने की तिथिया
- यह योजना 01-12-2018 से लागु की जाएगी तथा पत्र किसान परिवारों को यह लाभ इसी तिथि के पश्चात् की अवधि का देय होगा
- पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ डेट 01-02-2019 निश्चित की गयी हैं।
- अर्थात इस तिथि पर स्थिथि भू अधिकारों को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता निश्चित की जाएगी।
- 01-02-2019 के पश्चात् किसी कष्टकर की मौत के उपरांत उनके वारिस भी योजना के लाभ पाने के लिए पात्र होंगे
- बस शर्त हैं की उनका परिवार लघु सीमान्त श्रेणी का हो।
- पात्र किसान परिवार की पहचान के लिए कट ऑफ डेट में कोई बदलाव केबिनेट के अनुमोदन से किया जायेगा।
किसान योजना को पहले लघु व सीमान्त किसानों के लिए चालू किया गया था। लेकिन बाद में इसमें सभी श्रेणी यानि किसान के पास कितनी भी जमीन हो वह लाभ लेने के लिए पात्र माना जायेगा।
इन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा
- किसी संवैधानिक पद पर मौजूद किसान, पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक, इनकम टैक्स देने वाला ।
- सरकारी कर्मचारी जिसको 10 हजार रूपये पेंशन मिलती हो, चाहे वो नौकरी कर रहा हो या रिटायर्ड हो।
- 1 फरवरी के बाद किसी जमीन का नया मालिक बना होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
छोटे व सीमांत किसान वो है जिनमें पति या पत्नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिग बच्चे हों और यह सभी सामूहिक रूप से 2 हैक्टर यानि 5 एकड तक की जमीन पर खेती करते हों। लेकिन दोस्तो अब सरकार ने भूमि/जमीन चाहे कितनी भी हैक्टर क्योंकि ना कितनी भी बीघा जमीन क्यों न हो सभी इस योजना का लाभ मिलेगा। पहले इसकी सीमा थी लेकिन अब यह सीमा हटा दी गई है।
प्रधानमंत्री किसान योजना हेतु दस्तावेज (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Documents)
- मुखिया का आधार कार्ड (जिसके नाम से फॉर्म भरा जा रहा हैं और सभी दस्तावेज में नाम एक जैसे होने चाहिए अलग अलग नहीं होने चाहिए)
- बैंक पासबुक
- खसरा खतोनी/जमाबंदी/नक़ल
प्रधानमंत्री किसान योजना राज्यवार लिस्ट/सूची (PM Kisan Yojana State Wise List)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राज्यवार लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना है।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की ऑफिशियल साइट पर आ जाओगें। अब आपको नीचे बताये गये स्टेपस को फोलो करना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की साइट पर जाने के बाद आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा। (Report) रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Beneficiary का ऑप्शन आयेगा उस पर आपको क्लिक करना है। अब आपके सामने नई विन्डाे ओपन हो जायेगी। इस लिस्ट में आपको अपना स्टेट का नाम दिखेगा, Total No. of Beneficiaries, 1st Installment, 2nd Installment, 3rd Installment, 4th Installment.

अब आपको सभी राज्य के बारे में पता लग गया होगा कि कौनसे राज्य में कितने लोगों को PM किसान योजना (PM KISAN YOJANA) रूपया पहुंच गया है।
कितने लोगों को पहली किस्त पहुंची है, कितने लोगों को द्वितीय किस्त पहुंची है, और कितने लोगों को तीसरी किस्त पहुंची है। तो दोस्तो हम भी यही दुआ करेगें की आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सभी किस्ते समय-समय पर मिलती रहे।
अगर PM किसान योजना से सम्बन्धिति कुछ पूछना हो तो आप कमेन्ट कर सकते हो।
यह भी पढ़े
तो इस प्रकार आप पीएम किसान योजना की राज्यवार लिस्ट देख सकते हों। ज्यादा जानकारी के सम्बन्धित विभाग में ही सम्पर्क करें या फिर सम्बन्धित विभाग की साइट यानि pm-kisan portal पर जायें।
- फ्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ कैसे ले
- PM किसान योजना FTO is Generated
- जनधन खाता योजना 500 रूपये आना शुरू
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखें
- सभी किसानों को मिलेगें 3 लाख रूपये
पीएम किसान Official Site | https://pmkisan.gov.in |
महिलाओं के खातों में आ गये 500 रूपये | Click |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 | Click |
PM Kisan New Rejected List | Click |
मेरे परिवार. में ृरजिि.न. MP 254746929 , MP 254971482 ःहै stetus भी activ ःहै benificiyal लिस्ट ँमें भी नाम ःहै पर खाते ँमे अभी तक पैसा नही आया क्यों ?
मेरा नाम csc resister दिखता है लेकिन 4 महीने हो गए हैं
और अभी तक जिले/राज्य अप्रूवल पर पेंडिग दिखता है
पटवारी के पास जाओ तो वो मना कर देते है कि हमें कुछ नहीं पता
और पीएम किसान हेल्प लाइन पर नंबर लगाते हैं तो लगता ही नहीं है
बताओ फिर रूपए कैसे आएंगे
Mon no.7047337828
मेरा नाम मनभरदेवी है,मेरा किसान सम्मान योजना का फार्म किसी कारण वस रिजेक्ट हो गया है, जिससे में इस योजना का लाभ नहीं उठा सकी,,और कोई भी मुझे सही जानकारी नहीं दे रहा, ई मित्र वाले भी मना कर रहे है,, प्लीज सर मुझे कोई समाधान बताओ,, मेरा मों.नं. 9694064257
मेरा नाम csc दिखता है लेकिन 2 महीने हो गए हैं
और अभी तक जिले/राज्य अप्रूवल पर पेंडिग दिखता है
पटवारी के पास जाओ तो वो मना कर देते है कि हमें कुछ नहीं पता
और पीएम किसान हेल्प लाइन पर नंबर लगाते हैं तो लगता ही नहीं है
बताओ फिर रूपए कैसे आएंगे
Thanks
Mene 2019 & 2020 dono year registration kiya but abhi tak
Kooch nahi mila
मेरी तो तीन किस्त आ गई है आधार नंबर गलत दर्ज की वजह से चौथी किस्त नहीं आई अब आधार नंबर भी सही करा दिया फिर भी न चौथी आई न पांचवीं आई टोल फ्री नंबर पर बात नहीं होती
मेरी तीन किस्त आ गई है परंतु आधार नंबर गलत होने की वजह से चौथी और पांचवी नहीं आई है अब तो आधार नंबर भी सही हो गया है और किसान सम्मान निधि योजना के बेनिफिशियरी स्टेटस में भी दिख रहा है
फिर भी कोई किस्त नहीं आई है
अब अप्रैल में प्रधानमंत्री किसान योजना की कोन सी किस्त दी जा रही है
जैसे गिनती में बताए 1 है या 2 है या 3,4,5 है
5
Sir, mera nameRajesh kumar. Sir meri 1 saal se koyi bhi kissat nahi meli mere sir ab me kaha ja hu
Sir mera farm reject ho gya thaa dobara kab bhara jayega
Mera tisra kist nahi aya hai
Mera name Ajay Kumar jaiswar h mera CSC me name dikhata lekin abhi ganw ki list me name Nahi dikhata h aur n hi paysa bhi Nahi aa Raha h Kuch upay batawo
Hamara tin kist aagaye lekin chothi kist nahi aayi
सर अभी तक कुछ मालूम नहीं हुआ
Hamara b kist ni aiya 2kist aiya bkhi ni aiye
Aabhe nahe
Meri 2000 ki muje bs ek hi installment mili hai wo bi jan. 2020 mein mgr jb maine status check kiya to wahan pr 1 installment dec. 2019 ki bi credit bta raha hai .mgr muje bs 1 hi mili hai
Mera 3rd kist nahi aya he please chek kr ke bata dijie
सर मेरी दो किसत आयी है बची तीन किसत एक साथ आयेंगी या 3,4,5 नं० से आयेगी
Santosh kumar Tiwari mera april ka kist nahi aaya hai
Mera registration hagaya lekin stat se stop kardia hai ham kaha jaye
Mera Nam Arjun sahani hai rasitration no 2211302771491dated12/12/2020regd dikhata hai lekin Aage kuchh Nahi dikha raha Hai 4mounth hone ja Raha hai kiya karen