Ayushman Bharat Yojana List – आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना लिस्ट राजस्थान, Rajasthan List Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Yojana List में जिसका नाम है उन सभी को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फ्री ईलाज के लिए पैसे दिये जायेगें। अगर आपका नाम भी है आयुष्मान भारत योजना के लिस्ट में तो आपको फ्री ईलाज दिया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना 5 लाख रूपये तक फ्री ईलाज दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। जो की पूरे भारत में गरीब लोगों के मुफत ईलाज के लिए चलाई गई योजना है। भारत देश में बहुत से गरीब लोग है जो अपना ईलाज रूपयों के अभाव में नहीं करा पाते, इसलिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाई है, जिससे भारत देश के प्रत्येक गरीब परिवार को इस योजना का फायदा मिल सके।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान लिस्ट
Ayushman Bharat Yojana List
राजस्थान के अन्दर पहले भामाशाह योजना के तहत फ्री ईलाज मिलता था। जिसका पूरा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना था। इस योजना में लगभग एक करोड गरीब परिवार शामिल थे, जिन्हे सरकार मान्यता प्राप्त अस्पलात में उनका 30 हजार से 3 लाख तक का ईलाज फ्री किया जाता था। लेकिन राजस्थान के अन्दर सरकार बदलने के कारण अब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदल कर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना रख दिया है। आयुष्मान भारत योजना से राजस्थान में अब लगभग 1 करोड 10 लाख गरीब परिवारों को मुफत ईलाज का लाभ मिलेगा।
आयुष्मान भारत योजना राजस्थान लाभार्थी सूची (Ayushman Bharat Yojana Rural Beneficiary List)
राजस्थान आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूची में हम आपको शहरी और ग्रामीण दोनों लिस्ट बतायेगें। आयुष्मान भारत योजना राजस्थान की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके समाने आयुष्मान भारत योजना राजस्थान की साइट खुल जायेगी।
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको जिला, नगर पालिका, पता (शहरी,ग्रामीण-Urban,Rural)। अभी हम आपको ग्रामीण सूची के बारे में बता रहे है। अब आपको अपना जिला चुनना है, उसके बाद आप शहरी क्षेत्र से और ग्रामीण क्षेत्र से हो जो भी हो उसे सलेक्ट करना है। उसके बाद पंचायत समिति और फिर ग्राम पंचायत चुनना है, और लास्ट में खोजें पर क्लिक करना है। हम आपको उदाहरण के लिए अलवर ग्रामीण के अन्दर राजगढ तहसील की सूची बता रहे है। अब आपके सामने आपकी तहसील, पंचायत और गांव का नाम दिखाई देगा और आपके गांव में कुल कितने लोग लाभार्थी है वो भी दिखाई देगा उसके लास्ट में अपने गांव के सामने अधिक जानकारी पर क्लिक करना है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी सूची


आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना
अब आपके सामने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना की ग्रामीण सूची खुल जायेगी। जिसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, लाभार्थी का पूरा पता, कितने रूपये का लाभ मिला और लाभार्थी के लेन-देन की तारीख। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना की ग्रामीण सूची में अगर आपका नाम है तो आपको भी फ्री ईलाज दिया जायेगा या फिर अगर आपको लाभ मिल चुका है तो आप आगे भी इस योजना का लाभ उठा पाओगें। योजना से सम्बन्धित अगर आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेन्ट भी कर सकते हो।
नोट:- अपनी निजि जानकारी जैसे आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर या अकाउन्ट नम्बर इन्हें कमेन्ट में शेयर ना करें आपकी निजि जानकारी का कोई भी व्यक्ति दुरूपयोग कर सकता है।
लाभार्थी टोल फ्री नम्बर – 14555/1800-111-565
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची
आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल साइट – https://pmjay.gov.in/
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान की सूची में नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें – http://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/bhamashah-swasthya-bima-beneficiaries-information/
Thanks again for the blog.Really looking forward to read more. Awesome.
como ganhar na lotofacil, acertar na lotofacil, ganhar na lotofacil, como ganhar na lotofacil de verdade, como ganhar na lotofacil sempre, como ganhar na lotofacil 2020, como ganhar na lotofacil 100 garantido, dicas lotofacil, como acertar na lotofacil, dicas para ganhar na lotofacil
Mayaram
kya ayusman bharat yojna main accident bima bhi cover kiya jata hai