PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़, Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2020 Chhattisgarh, आवास योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास योजना लिस्ट, pm awas yojana, pm awas yojana list 2020-21, pm awas yojana chattisgarh list
PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब लोगों के लिए चलाई गई योजना है जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं होता या फिर जो लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते है। पीएम आवास योजना का एक ही उददेश्य है सन 2022 तक सभी लोगों तक पक्के मकान पहुचाना। सभी के पास खुद का पक्का मकान हो और लोग कच्चे घरों में ना रहे।
क्या हैं लेख में
Pradhan Mantri Awas Yojana
PM आवास योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई गई योजना है। जिसका एक ही उददेश्य है लोगों तक घर पहुचाना। पीएम आवास योजना दो तरह की होती है। दोनों आवास योजना का लाभ भी अलग-अलग मिलता है।
- शहरी आवास योजना
- ग्रामीण आवास योजना
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना शहरी क्षेत्र रहने वाले लोगाें के लिए चलाई गई है और ग्रामीण योजना गांवों में पंचायतों रहने वाले लोगों के लिए चलाई है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थी को 2.67 लाख रूपये और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये मिलते है जो कि सब्सिड़ी के रूप में आपके खाते में डाले जाते है।
आवास योजना का लाभ कैसे ले
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवास योजना का फार्म भरना होता है जो कि आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन कैसे भी भर सकते हो। PM आवास योजना का फार्म भरने के बाद सरकार सूची जारी करती है। आवास योजना की सूची/लिस्ट हर साल अलग-अलग जारी की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम आवास योजना की सूची/लिस्ट में होना जरूरी है। आवास योजना सूची/लिस्ट प्रत्येक राज्य के हिसाब से निकाली जाती है। अब हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य की आवास योजना की ग्रामीण सूची दिखाकर बता रहे है। आपको नीचे दिये निर्देशों को फोलो करना है।
PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री आवास योजना की छत्तीसगढ़ की ग्रामीण सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने छत्तीसगढ़ आवास योजना की साइट खुल जायेगी। अब आपके सामने Report का ऑप्शन आयेगा। जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन में बताया हुआ है। आपको इस पर क्लिक करना है।


Report पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेजा ओपन हो जायेगा। अब आपको नये पेज पर सबसे नीचे की तरफ 1. Beneficiary Details for Verification पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुल जायेगा।


जिलेवार सूची
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपसे आपका राज्य, जिला, तहसील, पंचायत, ग्राम पूछेगा। सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ सलेक्ट करना है उसके बाद आपका जिला जो भी हो, फिर आपको तहसील/पंचायत समिति लेनी है। उसके बाद गांव/ग्राम लेना है फिर नीचे वर्ष पूछा जायेगा आपने जिस वर्ष में फार्म भरा था वो लेना है हम 2020-21 की सूची देख रहे है तो 2020-21 ले रहे है।
- 10,000 रूपये ऐसे मिलेगें जन धन खाताधारकों को
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसका लाभ कैसे ले, Apply Online
अब उसके नीचे आपको एक ओर ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद मेनू बार की तरह खुलेगा आपको इसमें सबसे उपर वाला ऑप्शन Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin सलेक्ट करना है, अब उसके नीचे आपसे कुछ गणित के अंक पूछे जायेगें जिसमें आपसे कुछ प्लस माइनस करवाया जायेगा आपका जो भी Answer आये उसे उसके नीचे वाले कॉलम में डाल देना है। इसे आप कैप्चा कोड़ भी बोल सकते हो। हम आपको जो भी ऑप्शन सलेक्ट करके बता रहे है वो सब केवल उदाहरण के लिए है आप अपने हिसाब से ले लेना। अब सबसे नीचे Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।


पीएम आवास सूची छत्तीसगढ़
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद अब नीचे की तरफ दो ऑप्शन आयेगें। Download Excel, Download PDF आप जो चाहे उस पर क्लिक कर सकते हो अपनी सुविधा के अनुसार। हम आपको पीडीएफ फाइल पर डाउनलोड करके बता रहे है केवल उदाहरण के लिए।


फाइल डाउनलोड होने के बाद आपके सामने पीएम आवास योजना छत्तीसगढ़ की ग्रामीण सूची 2019-2020 नई वाली ओपन हो जायेगी। आपको इसमें अपना रिकॉर्ड चैक करना है। आपको इसमें सबकुछ दिख जायेगा कि जैसे आपका नाम, आपके पिता/पति का नाम, आपको 1.20 लाख रूपये अलोट हुये है या नहीं, 1.20 लाख रूपये की कितनी किस्त आपके पास आ चुकी है। सबकुछ आपको यहां पर शो हो जायेगा।
शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | प्रधानमंत्री शौचालय योजना
छत्तीसगढ़ आवास सूची
अगर आपका नाम छत्तीसगढ़ आवास योजना की सूची में है तो आपको सब्सिड़ी का लाभ मिल जायेगा। यह फार्म अप्रूव होने के बाद ही सूची जारी की जाती है। अन्तिम फैसला सम्बन्धित विभाग का ही होगा। हम आपको केवल सूची में नाम कैसे देखा जाता है वो बता रहे है। अगर आपको कुछ समझ नहीं आये तो आप हमें कमेन्ट भी कर सकते हो।
ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची
Gramin Awas Yojana Official Site
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.
Wonderful work! This is the type of info that should be shared around the internet. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my website . Thanks =)
Pm awas yojna CG list
Domadih(b) post kedar
Awaas yojna
cg awsh y
Awasyojna list from chattisghar raipur
I don’t know the method of looking name in the new list of framing away Tina. Please give detail.